How to Make Money on Instagram (जानिए यह 7 इंस्टग्राम बिज़नेस आइडियाज के बारे में) Instagram se paisa kaise kamaye
दोस्तों आज के समय पर हर कोई ऑनलाइन से पैसा कमाना चाहते हैं और चाहे भी क्यों न जब इंटरनेट पर पैसा कमाने का इतने सारे जरिये उपलध हैं। अभी के समय पर ऑनलाइन पैसा कमाने का एक अच्छा ऑप्शन हैं 'इंस्टाग्राम' (Instagram)। इस प्लेटफार्म पर यूट्यूब जैसे डायरेक्ट पैसा न बनने के बावजूद भी आप इसमें लगातार काम करके लाखो में पैसा कमा सकते हैं। तो आईये जानते हैं कुछ Instagram Business Ideas के बारे में जो आपके लिए काफी फायदे मंद हो सकता हैं।
![7 Instagram Business Ideas | Make money on Instagram [2022] 7 Instagram Business Ideas | Make money on Instagram [2022]](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_cLigCHLAtDUmAVcKDbHAnyPBFeswNXXffzIxSDqXmt_MSc5y2pLWh0CEp5v1U4Uz3iSmAgdjXUzFOE5FPf3D7ftOO-b0nengbDY9PO2IfE_-aG1c3TX_RkuVKjsV9AM8SSn1gx8MwYn4bgF8uRq9E4nBiyQRiLunrU2ydhVKIroBZusl5qFgMf4URg/s16000/20220608_121947_11zon.jpg)
{tocify} $title={Table of Contents}
7 इंस्टग्राम बिज़नेस आइडियाज (7 Instagram Business Ideas in Hindi)
भारत में लगभग हर स्मार्टफोन यूजर इंस्टाग्राम को तो यूज करते ही होंगे, लेकिन क्या आपको पता हैं की आपके डेली इस्तेमाल करने वाला यह एप्प आप के लिए एक नए बिज़नेस का मौक़ा हो सकता हैं। निचे इस इंस्टग्राम बिज़नेस आइडियाज के बारे में डिटेल्स से बताये गए हैं -
1. पुनर्विक्रय व्यवसाय (Reselling Business)
आपको शायद पता नहीं होगा की भारत में ऐसे कही सारे रेसलर्स हैं जो इंस्टाग्राम के जरिए 'रेसेल्लिंग बिज़नेस' करके 40 से 50 हज़ार रूपए आसानी से कमा रहे हैं, आप भी कमा सकते हैं बस आपको नियमित काम करना होगा।
पुनर्विक्रय व्यवसाय क्या है (what is Reselling Business?)
रेसेल्लिंग बिज़नेस को आप छोटे स्तर का एक ईकॉमर्स बिज़नेस बोल सकते हो, अब ईकॉमर्स में जैसे ऑनलाइन में ही पैसा लेकर स्टोर से प्रोडक्ट सेल् किया जाता हैं। लेकिन रेसेल्लिंग में प्रोडक्ट आपके पास नहीं रहता हैं, आपको प्रोडक्ट किसी होल सेलर से लेना परता हैं।
फिर इसे इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म के जरिये प्रमोट किया जाता हैं और सेल् आने पर ही आप आर्डर होल सेलर को दे देते हो और ऐसे बिना इन्वेस्टमेंट किये काफी अच्छा पैसा आप कमा सकते हो।
उदाहरण : शुरुआत में आप मीशो, अमेज़न सेलर, ग्लोवरॉयड एप्प, शोप्101 जैसे साइट्स पर काम कर सकते हैं, लेकिन डायरेक्ट होल सेलर के साथ जुड़के काम करना आपके लिए काफी फायदेमंद होगा।
इंस्टाग्राम पुनर्विक्रय व्यवसाय के कुछ टिप्स :
- आप सिर्फ एक ही प्रोडक्ट को चुने और उस प्रोडक्ट पर ही काम करे।
- एक इंस्टग्राम बिज़नेस पेज बनाइये और अपना एक ब्रांड बिल्ड करे।
- अगर आप ऑनलाइन ऍप्लिकेशन्स के जरिये प्रोडक्ट नहीं बेचना चाहते हैं तो एक अच्छा होल सेलर ढूंढिये।
- फिर प्रोडक्ट के फोटो, वीडियो को इंस्टाग्राम के जरिए प्रमोट करिये जिससे आपके पेज जल्दी ग्रो करे और आपके पास जल्दी सेल् आये।
2. इन्फ्लुएंसर (Personal Branding/ Influencer)
इंस्टाग्राम पर कही सारे 'इन्फ्लुएंसर' हैं जिसमे आप भी कही इन्फ्लुएंसर को फॉलो भी करते होंगे। जो लोग खुदकी reels बनाते हैं, खुदकी कंटेंट बनाते हैं यह लोग ही इंस्टाग्राम पर लगभग सबसे ज्यादा पैसा कमाते हैं।
जो इन्फ्लुएंसर के 1 लाख से भी ज्यादा फोल्लोवेर्स हैं, वह एक ब्रांड प्रमोशन के लगभग 10 हज़ार से भी ज्यादा पैसा चार्ज करते हैं। जो लोग मज़ेदार वीडियो बनाते हैं या फिर कुछ सस्पेंस create करके reels बनाते हैं उसके ग्रो होने के चांस ज्यादा रहते हैं।
जब आपका अच्छा फोल्ल्वर्स बनना शुरू हो जाता हैं तब कही ब्रांड प्रमोशन आपके पास आना शुरू हो जाता हैं, रेसेल्लिंग वाले या बड़े ब्रांड ज्यादा तर इन्फ्लुएंसर के माध्यम से प्रमोट करना ज्यादा पसंद करते हैं।
3. प्रिंटिंग बिज़नेस (Printing Business)
आज के समय पर इंस्टाग्राम पर 'प्रिंटिंग बिज़नेस' काफी पॉपुलर हो चूका हैं, इंस्टाग्राम पर कही सारे पेज हैं जो तरह तरह के प्रिंटिंग सर्विसेज प्रोवाइड करते हैं।
प्रिंटिंग बिज़नेस क्या है (what is Printing Business?)
प्रिंटिंग बिज़नेस में कही सारे अलग अलग प्रोडक्ट के ऊपर ग्राहक के हिसाब से प्रिंट किया जाता हैं, जैसे फोटो प्रिंटिंग, कपड़े प्रिंटिंग, मोबाइल कवर प्रिंटिंग, टी-शर्ट्स, मग आदि और प्रिंट के बाद उस ग्राहक तक प्रोडक्ट को भेज दिया जाता हैं।
इसमें फोटो फ्रेम प्रिंट करवाने का बिज़नेस काफी अच्छा हैं, और इसमें प्रॉफिट भी ज्यादा हैं। आपको इंस्ट्राग्राम पर एक बिज़नेस पेज बनाकर पोस्ट करना होता हैं यह सारे प्रिंटिंग प्रोडक्ट का और जब आपके पास सेल् आयेगा तो आप उसे प्रिंट करके डिलीवर कर देंगे।
इंस्टाग्राम प्रिंटिंग बिज़नेस के कुछ टिप्स :
- पहले आपको सिर्फ एक ही प्रोडक्ट पर काम करना हैं जैसे सिर्फ फोटो प्रिंटिंग का पेज या सिर्फ एक मोबाइल कवर प्रिंटिंग का पेज।
- प्रोडक्ट तय करने के बाद इंस्टाग्राम पर एक बिज़नेस अकाउंट बनाना हैं और प्रतिदिन पोस्ट करते जाना हैं।
- इसके साथ साथ आपको मार्केटिंग भी करना होगा, आप विज्ञापन भी चला सकते हैं, या फिर दूसरे तरीके से पेज ग्रो कर सकते हैं।
- आपके मार्केटिंग के ऊपर निर्भर करता हैं की आपको सेल् कितने समय बाद आयेगा।
4. MEME पेज (Instagram MEME Page)
एक प्रॉफिटेबल इंस्टाग्राम बिज़नेस के लिस्ट में सबसे पहले नाम आते हैं MEME पेज का, एक प्रॉपर 'MEME पेज' बनाने में काफी ज्यादा समय लगता हैं लेकिन इसमें प्रॉफिट भी काफी अच्छे होते हैं।
एक अच्छे फोल्लोवेर्स वाले MEME पेज का मालिक लगभग हर दिन का 5 हज़ार रूपए से ज्यादा पैसा कमाते हैं। एक सफल MEME पेज बनाने में काफी एफर्ट लगते हैं और फिर डेली अलग अलग समय पर नए नए MEME बनाकर पोस्ट करना पढता हैं।
उदाहरण : खुदकी एक MEME पेज बनाने के लिए आप कुछ MEME पेज को देखकर एक आईडिया ले सकते हो जैसे - The Engineer Bro, Ghanta, Bewakoof आदि। इसमें से कुछ पेज तो खुद्की बढ़ी स्टार्टअप भी बना दिए हैं।
5. उपहार का व्यापार (Gift Hamper Business)
इंस्टाग्राम पर करने के लिए काफी पॉपुलर एक बिज़नेस आइडियाज हैं उपहार का व्यापार। घर के महिला के लिए यह बिज़नेस ज्यादा अच्छे होते हैं। और कुछ गिफ्ट हैंपर सेल् करने पर तो 2 हज़ार से भी ज्यादा का प्रॉफिट होता हैं।
असल मे गिफ्ट हैंपर बिज़नेस में बहुत सारे चॉकलेट, खाने के चीज़े या मिठाई का कलेक्शन होता हैं जिसको काफी अच्छे से सजाया जाता हैं।
इस गिफ्ट हैंपर का कॉस्ट ज्यादा होते हैं, फिर भी लोग इसे खरीदते हैं क्यूंकि यह देखने में काफी सुन्दर होता हैं।और आपको इस बिज़नेस में प्रॉफिट भी काफी अच्छी मिलेगी।
6. सोशल मीडिया प्रबंधन (Social Media Management)
आज के समय पर इंस्टाग्राम पर कही सारे इन्फ्लुएंसर बन चुके हैं, और यह सब इन्फ्लुएंसर और कुछ ब्रांड, कंपनी हैं जिनको लोग चाहिए होते हैं जो उनके 'सोशल मीडिया मैनेज' कर पाए।
पहले तो आपको किसी इन्फ्लुएंसर को कन्वेन्स करना पड़ेगा उसके सोशल मीडिया मैनेज करने के लिए। शुरुआत में आपको शायद बढे इन्फ्लुएंसर या ब्रांड नहीं मिलें आप छोटे क्रिएटर से ही शुरू करे, बाद में जब आपका इसमें विशेषज्ञता हो जाये तो आप एक ही साथ कही सारे इन्फ्लुएंसर के सोशल मीडिया मैनेज को भी मैनेज कर सकते हो।
7. इंस्टाग्राम मार्केटिंग (Instagram Marketing)
अब हमारे जो बिज़नेस आईडिया हैं जो काफी तेजी से ग्रो हो रहा हैं वो हैं - 'इंस्टाग्राम मार्केटिंग' यानि की इंस्टाग्राम पे विज्ञापन चलना और यह आईडिया सोशल मीडिया मैनेजमेंट से काफी जुड़े हुए हैं।
मूल रूप से आपको इस बिज़नेस में आपके ग्राहक को विज्ञापन सर्विस प्रोवाइड करना होता हैं। आप इस बिज़नेस को सोशल मीडिया मैनेजमेंट के साथ साथ कर सकते हो आपके उस इन्फ्लुएंसर ग्राहक की पोस्ट की मार्केटिंग करने के लिए।
इसके अलाबा जो लोग इंस्टाग्राम पर रेसेल्लिंग कर रहे हैं, ऑनलाइन सेल् कर रहे हैं उनको भी अपने विज्ञापन चलना होता हैं आप उनको भी कन्वेन्स कर सकते हो जिससे आपकी प्रॉफिट और भी बढ़ जायेगा।
Bonus Instagram Business Ideas
आपके लिए और भी कुछ बोनस इंस्टाग्राम बिज़नेस आइडियाज, जिसे भी आप शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं -
नम्बर | इंस्टग्राम बिज़नेस आइडियाज |
---|---|
01. | फोटोग्राफी (Photography) |
02. | पालतू (Pet) जैसे - डॉग पेज |
03. | फूड ब्लॉगर (Food Blogger) |
04. | मेकअप कलाकार (Makeup Artist) |
05. | ट्रैवल ब्लॉगर (Travel Blogger) |
06. | एडिटिंग का पेज (Editing Page) |
07. | फिटनेस कोच (Fitness Coach) |
08. | मोटिवेशन का पेज (Motivation Page) |
09. | लाइफस्टाइल ब्लॉगर (Lifestyle Blogger) |
10. | रियल एस्टेट (Real Estate) |
11. | ग्राफिक डिजाइनर (Graphic Designer) |
12. | शेयर बाजार से संबंधित पेज (Share Market) |
13. | बिजनेस के संबंधित पेज (Business Page) |
14. | क्रिकेट पेज (Cricket Page) |
15. | स्मार्टफोन रिव्यु (Smartphone Review) |
16. | गाने का पेज (Music) |
17. | सौंदर्य/फैशन (Beauty/Fashion) |
18. | स्वास्थ्य (Health Page) |
19. | वीडियो एडिटिंग (Video Editing/Colour Grading) |
20. | वित्त रिलेटेड पेज (Finance) |
और भी कुछ बिज़नेस आइडियाज
- ऑनलाइन बिज़नस क्या हैं? इसके सारे जानकारी
- टॉप 15 ऑनलाइन बिजनेस आइडिया
- टिफ़िन सर्विस बिज़नेस कैसे शुरू करे
- दुनिया के सबसे बड़े 10 ब्रांड
निष्कर्ष
तो दोस्तों यह थे हमारे 7 instagram business ideas जिसे आप शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं, इसमें पहले दिन से आपको सेल्, ब्रांड नहीं आइएगा आपको प्रतिदिन नियमित काम करते जाना हैं, और कुछ समय बाद आपको रिजल्ट जरूर दिखेगा। आप बताये गए बोनस आइडियाज में से आपके इंटरेस्ट के हिसाब से पेज बना सकते हैं, जो आपके लिए काफी फायदे मंद होगा।
आशा करता हु की यह लिख इंस्टग्राम बिज़नेस आइडियाज या Instagram se paisa kaise kamaye आपको पसंद आया होगा, पड़ने के लिए धन्यवाद।