अमेज़न इजी स्टोर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले | Amazon Easy Store Franchise in Hindi

Business Thought in Hindi
0

अमेज़न इजी स्टोर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले (How to get amazon easy store franchise in india) अमेज़न इजी स्टोर फ्रैंचाइज़ी की cost, apply Process, Profit, benefits और भी बहुत कुछ जानकारी


दोस्तों यदि आप ऐसे एक स्टोर Open करना चाहते हैं जिसमे खुदके Product के बिना दूसरे के प्रोडक्ट Sell करके अच्छा पैसा कमाया जाता हैं तो इसमें Amazon Easy Store Franchise आपके लिए एक अच्छा Option हो सकता हैं। इस स्टोर का प्रोसेस बहुत ही आसान हैं, इसमें आपके स्टोर पर जो Customer आएंगे उसको आप एक डेमो प्रोडक्ट दिखाएंगे और कस्टमर को Product पसंद आये तो वह आपके माध्यम से Order करेंगे, जिसका आपको एक अच्छा कमीशन मिलेगा। इसमें न हैं आपको प्रोडक्ट मैनेज करने का झमेला और न हैं मेंटेनेंस का Cost । अभी के समय पर खुदकी एक अमेज़न इजी स्टोर फ्रैंचाइज़ी Open करना काफी आसान हैं लेकिन इसमें कुछ क्राइटेरिया भी मौजूद हैं। 

Amazon easy store franchise in hindi

{tocify} $title={Table of Contents}

अमेज़न इजी स्टोर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले (Amazon easy store franchise in Hindi)

खुदकी एक अमेज़न इजी स्टोर फ्रैंचाइज़ी लेने का सारे जानकारी निचे डिटेल्स में दिया गया हैं -

अमेज़न इजी स्टोर फ्रैंचाइज़ी क्या हैं? (What is Amazon easy store franchise)

दोस्तों अमेज़न इजी स्टोर साधारण इलेक्ट्रिक का स्टोर जैसे Mobile का स्टोर, Tv का स्टोर या फिर किराने का स्टोर की तरह ही होता हैं। लेकिन यह सारे स्टोर के साथ अमेज़न इजी स्टोर का फरक यह हैं की इसमें आपको वह सारे तरह के प्रोडक्ट मिलेगा जो जो प्रोडक्ट amazon पर मिलता हैं। 

लोग आज भी ऑनलाइन में ज्यादा पैसे का सामान खरीदने से डरते हैं इसीलिए amazon easy store के concept को अमेज़न के तरफ से बनाए गया था। जिससे लोग ऑनलाइन पर खरीदने वाला अमेज़न का सामान ऑफलाइन पर भी खरीद सके। ताकि कस्टमर का trust बिल्ड हो सके अमेज़न पर और साथ में अमेज़न का sell और भी ज्यादा बढ़ सके।

Amazon Easy store franchise Details          

कंपनी का नामअमेज़न
फ्रैंचाइज़ी का कॉस्ट3 लाख रूपए
उच्चतम कमीशन12 %
जगह 200 वर्ग फुट
शैक्षिक योग्यता न्यूनतम 12 पास       
ऑनलाइन अप्लाई लिंकClick here


अमेज़न इजी स्टोर में क्या क्या बेच सकते हैं?

अमेज़न इजी स्टोर एक छोटा स्टोर की तरह तो होता हैं, लेकिन आप इसमें वह सारे product बेच पाएंगे जो जो प्रोडक्ट amazon पर मिलता हैं। स्टोर Open करने पर जो प्रोडक्ट आपके location में ज्यादा चलते हैं उसी हिसाब से आपको कुछ डेमो प्रोडक्ट भी दिया जाता हैं amazon की तरफ से।

अब आपके स्टोर के माध्यम से ग्राहक जो चीज खरीदना चाहेंगे उसे आप आर्डर कर देंगे।

अमेज़न इजी स्टोर फ्रैंचाइज़ी के कुछ फायदे (Amazon easy store franchise benefits)

खुदकी एक अमेज़न इजी स्टोर फ्रैंचाइज़ी लेने का कुछ फायदे भी हैं, जैसे -

अमेज़न के इजी स्टोर पर आप जो भी सामान बेचेंगे वह सामान के पीछे आपका कोई खर्चा नहीं होगा। आप जो प्रोडक्ट बेचेंगे वह amazon का होगा आपको अलग से कोई stock रखने की जरुरत नहीं हैं।

अमेज़न पर जो भी प्रोडक्ट मिलता हैं वह सारे प्रोडक्ट सेल करने पर, हर प्रोडक्ट पे आपको 12% तक का कमिशन मिलेगा।

इसके साथ जो Customer आपके माध्यम से कोई भी प्रोडक्ट खरीदे हैं, वह प्रोडक्ट को अगर आप कस्टमर तक deliver कर देते हैं तो उसका भी पैसा आपको मिलेगा।

दूसरे बिज़नस की तरह आपको इसमें कोई सरदर्द लेने का जरुरत नहीं पड़ेगा। हां ज्यादा कस्टमर आपके store पर लाने और उन्हें प्रोडक्ट sell करने के लिए मार्केटिंग पर थोड़ा ध्यान दे हो सकता हैं।

अमेज़न इजी स्टोर फ्रैंचाइज़ी का लागत कितना है (amazon easy store franchise cost)

एक अमेज़न इजी स्टोर Open करने ने के लिए आपको 3 लाख रूपए इन्वेस्ट करना होगा होगा, जो आपके amazon easy store franchise fee होगा। इस स्टोर को सजाने के लिए कुछ डेमो प्रोडक्ट और भी अन्य सामग्री भी इस लागत में ही हो जाता हैं।

लेकिन यह लागत आपको एक ही बार देना पड़ेगा, बाद में आपको सिर्फ स्टोर की Maintenance का खर्चा उठाना पड़ेगा।

किस राज्य में Amazon Easy Store फ्रेंचाइजी मिलेगी?

बर्तमान समय पर भारत के सिर्फ नौ राज्य में ही अमेज़न इजी स्टोर का फ्रैंचाइज़ी मिलता हैं। वह नौ राज्य हैं - 

  1. आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh)
  2. कर्नाटक (Karnataka)
  3. तेलंगाना (Telangana)
  4. तमिलनाडु (Tamil Nadu)
  5. महाराष्ट्र: (Maharashtra)
  6. पश्चिम बंगाल (West Bengal)
  7. पंजाब (Punjab)
  8. उतार प्रदेश (Uttar Pradesh)
  9. गुजरात (Gujarat)

यदि आप इस नौ राज्य में से किसी एक राज्य में भी रहते हैं, तो आपके लिए अमेज़न का इजी स्टोर लेना काफी आसान होगा, और आने वाले कुछ सालों में भारत के बाकि राज्य में भी amazon Easy Store मिल जायेगा।

यह पढ़े : MBA Chai Wala की फ्रेंचाइजी कैसे ले

अमेज़न इजी स्टोर फ्रैंचाइज़ी कौन ले सकता हैं? (Who Can Take Amazon Easy Store Franchise)

अमेज़न इजी स्टोर फ्रैंचाइज़ी का बिज़नेस शुरू करने के लिए amazon की तरफ से कुछ शर्तें यानि eligibility क्राइटेरिया रखा गया हैं, जिसे पूरा करने के बाद ही आपको अमेज़न का easy store मिलता हैं। वो शर्तें हैं-

Age : आपका आयु 20 से 45 के अंदर होना चाहिए, इससे कम या ज्यादा होगा तो आप यह स्टोर नहीं open कर सकते हैं।

Educational Qualification : इसके साथ आपके शैक्षिक योग्यता न्यूनतम 12 पास (Higher secondary) होना चाहिए।

Marketing : आपको थोड़ा बहुत मार्केटिंग करना आना चाहिए, जिससे आप मार्केटिंग गतिविधियों पर ध्यान दे सके।

Online Order & Purchased : आपको ऑनलाइन से प्रोडक्ट आर्डर करना और खरीदना भी आना चाहिए।

Computer Operate : इसके साथ आपको कंप्यूटर को अच्छे से चलाना आना चाहिए।

Store location : आपके पास न्यूनतम 200 वर्ग फुट का एक स्टोर होना चाहिए। और साथ में यह स्टोर ground floor के बिल्कुल मध्य में स्थित होना चाहिए।

यह छठा शर्तें पुरे करने के बाद ही आपको एक अमेज़न इजी स्टोर फ्रैंचाइज़ी मिल सकता हैं। अगर आपके पास कोई store नहीं हैं, तो आपको बताये गए शर्तें के हिसाब से उसी तरह के जगह पर एक स्टोर किराया (Rent) पर ले सकते हैं।

अमेज़न इजी स्टोर फ्रैंचाइज़ी के लिए अप्लाई कैसे करे (Amazon easy store franchise apply)

अमेज़न इजी स्टोर फ्रैंचाइज़ी के लिए apply करना बहुत ही आसान हैं, तो आइए इसके बारे में details में step by step जानते हैं -

  • पहले आपको ऊपर के बॉक्स में दिए गए link पर click करना हैं, जो आपको Amazon easy store registration वाले पेज पर ले जायेगा।
  • आपको पहले ही एक रजिस्ट्रेशन का Option दिखाई देगा उस पर click करेंगे।
  • अब आपके सामने एक नया पेज open होगा यहा पर आपके नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आयु, शैक्षणिक योग्यता यह सारे details को fill up करना होगा।
  • अब आपके work experience पूछा जायेगा उसे लिख देंगे।
  • फिर आपको अमेज़न इजी स्टोर के बारे में कहा से पता चला इसे पुछा जायेगा।
  • इस इजी स्टोर को खोलने के बाद कौन चलाएगा उसे select करेंगे।
  • इसके बाद आप कितने बार ऑनलाइन shopping करते हैं इसे पुछेगा।
  • अब आपका स्टोर जहाँ पर होगा उसके location बताना होगा।
  • फिर आपके कम्युनिकेशन address लिखना होगा।
  • इसके बाद आप कोई और business करते हैं कि नहीं इसे पुछा जायेगा इसे select करने के बाद आप submit वाले option पर click कर देंगे।

अब 2 से 3 दिन बाद अमेज़न की तरफ से आपको ईमेल और फ़ोन के जरिये contact किया जायेगा। अगर सारे चीज़ सही रहता हैं तो आपको amazon easy store franchise मिल जायेगा।

अमेज़न इजी स्टोर फ्रैंचाइज़ी में प्रॉफिट कितना है (Amazon easy store franchise profit)

अपके इजी स्टोर पर जितनी जल्दी कस्टमर ला पाएंगे और उसे प्रोडक्ट sell कर पाएंगे आपको उतना ही जल्दी ज्यादा प्रॉफिट मिलने का chance हैं।

Amazon easy store से कोई व्यक्ति 50 से 60 हज़ार रूपए महीना भी कमा सकते हैं और कोई सिर्फ 1 हज़ार रूपए महीना भी कमा सकते हैं, यह पूरी तरह से franchise के owner पर डिपेंड करता हैं।

थोड़ा मेहनत करके अच्छे से मार्केटिंग करने पर आपको अच्छा प्रॉफिट मिल सकता हैं। amazon का कहना हैं कि इजी स्टोर से त्योहारो के समय (जैसे - दिवाली) पर लाखों में sell के कमीशन मिलता हैं।

आप जितना भी Profit कमायेंगे उसमे से इलेक्ट्रिसिटी, अगर rent लिए हैं तो रेंट का खर्चा, staff हैं तो उसका खर्चा और भी कुछ अन्य खर्चे को घटा कर इजी स्टोर से आपके कुल लाभ निकल सकते हैं।

अमेज़न इजी स्टोर फ्रैंचाइज़ी का मार्केटिंग (Amazon easy store franchise marketing)

खुदके एक अमेज़न इजी स्टोर फ्रैंचाइज़ी लेने के बाद उसमे ज्यादा से ज्यादा Customer और Profit लाने के लिए आपको मार्केटिंग पर अच्छे से ध्यान देना पड़ेगा। क्यूंकि शुरुआत में आपके स्टोर पर sell लेन में आपको 1 से 2 महीने का समय लग जायेगा।

आपके अमेज़न इजी स्टोर पर जो भी Customer आएगा उसको पहले प्रोडक्ट खरीदने पर अपने तरफ से कुछ Discount दे। जिससे उस कस्टमर आपके permanent कस्टमर हो जायें और जब भी उसे प्रोडक्ट आर्डर करना हैं तो वह आपके store पर ही आये।

इसके अलावा आप हर Product के साथ अपने तरफ से कुछ गिफ्ट भी दे सकते हैं कस्टमर को। या फिर अपना Card भी बना सकते हैं और आपके store पर आने वाले कस्टमर को दे सकते हैं। जिससे आप एक कस्टमर की माध्यम से और भी कही सारे Customer बना पाएंगे।

आप जिस शहर या गांवों में इजी स्टोर बनाये हैं उस Area में पोस्टर लगा सकते हैं, और आपके स्टोर का प्रचार कर सकते हैं।

इन्हे भी पड़े : 


निष्कर्ष

अगर आप इस store के लिए मेहनत कर सकते हैं, कस्टमर के लिए नए offer और भी कुछ नए आइडियाज अपना सकते हैं, sell बढ़ाने के लिए मार्केटिंग कर सकते हैं तो आपको अमेज़न इजी स्टोर फ्रैंचाइज़ी लेकर business शुरू करना चाहिए। अभी के समय सिर्फ फ्रैंचाइज़ी ले कर ही पैसा नहीं कमाया जाता हैं, इसमें आपको कुछ अलग करने का जरुरत हैं, जिससे आपको काफी अच्छा grow मिल सके।

आशा करता हु की Amazon easy store franchise in Hindi यह लिख आपको काफी पसंद आया होगा। अमेज़न इजी स्टोर के बारे में और भी कोई जानकारी के लिए हमे Comment कर सकते हैं। धन्यवाद...


FAQ (अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल)

अमेज़न इजी स्टोर फ्रैंचाइज़ी के बारे में अधिकतर पूछे जाने वाले कुछ सवाल -

1. क्या अमेज़न इजी स्टोर फ्रैंचाइज़ी लाभदायक है?

अमेज़न इजी स्टोर फ्रैंचाइज़ी पर आप जो भी सामान बेचते हैं उस सभी प्रोडक्ट पर आपको 12% तक का कमीशन मिलता हैं। यह बिज़नेस में आप जितना ज्यादा sell ला पाएंगे आपका उतना ही ज्यादा प्रॉफिट होगा।

2. अमेज़न इजी स्टोर का फ्रैंचाइज़ी फी कितना हैं?

अमेज़न इजी स्टोर का फ्रैंचाइज़ी फी हैं 3 लाख रुपए।

3. क्या अमेज़न इजी स्टोर पर कोई स्टाफ रखने की जरुरत होता हैं?

अगर अपके इजी स्टोर पर अच्छा खासा कस्टमर आ रहा हैं तब आपको 1 से 2 स्टाफ रखने की जरुरत होगा।

4. अमेज़न इजी स्टोर फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए Contact किससे करे?

अमेज़न इजी स्टोर फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको किसी से कांटेक्ट करने की जरुरत नहीं हैं, इजी स्टोर के लिए अप्लाई करने के 2 से 3 दिन बाद amazon की तरफ से आपको कांटेक्ट कर लिया जाता हैं।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)