पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे (Paper Plate Making Business Ideas in Hindi) पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस के मशीन, प्रोसेस, कुल लागत और भी कही सारे जानकारी
प्लास्टिक बैन होने के बाद पेपर इंडस्ट्री में काफी ग्रोथ देखने को मिला है और इसकी सबसे बड़ी वजह है पेपर प्लेट और पेपर कप। जिसमे नाह धोने का झंझट और ना ही गिरकर टूटने का डर। इस बहुमुखी प्रतिभा की वजह से हर छोटी या बड़ी पार्टी, शादी या धार्मिक अनुष्ठान और भी कहीं जगह में आज भी पेपर प्लेट और पेपर कप अपनी जगह बनाई हुई है। बाजार में पेपर प्लेट की मांग तो हर समय ही बहुत ज्यादा रहता है, यह एक दीर्घकालिक का बिजनेस है। और आप पेपर प्लेट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस से अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें (How To Start Paper Plate Making Business in Hindi)
दोस्तों पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस हैं जिसे आप बहुत ही कम कीमत पर शुरू कर सकते हैं। अगर आप इस बिजनेस को सही से करेंगे तो आप इससे लाखों कमा सकते हैं। शुरुआती दिनों में इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ पेपर प्लेट बनाने के लिए कागज और पेपर प्लेट बनाने का मशीन का जरूरत होता हैं।
तो चलिए पेपर प्लेट का बिजनेस कैसे शुरू करें इसके बारे में पूरी डिटेल्स के साथ स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।
पेपर प्लेट बनाने का कच्ची सामग्री (Paper plate making business Raw material)
पेपर प्लेट का बिजनेस शुरू करने के लिए पहले आपको जानना पड़ेगा कि इस बिजनेस को करने के लिए क्या-क्या कच्ची सामग्री का जरूरत पड़ेगा। इस बिजनेस के लिए आपको कच्ची सामग्री के तौर पर जो चाहिए वह है -
- प्रिंटेड लैमिनेटेड पेपर ब्लाइंड्स
- लैमिनेटेड पेपर ब्लाइंड्स
- सनमिका पेपर ब्लाइंड
पेपर प्लेट बनाने के लिए कच्चे माल के रूप में सिर्फ यह पेपर को ही खरीदना पड़ता है। यह कच्ची सामग्री को आप लगभग 38 रुपए से 48 रुपए प्रति केजी के हिसाब से खरीद सकते है।
पेपर प्लेट बनाने का कच्ची सामग्री कहां मिलेगी (where to get paper plate making Raw Meterial)
पेपर प्लेट बनाने के लिए कच्ची सामग्री क्या चाहिए वह तो आप जान गए, लेकिन अब बात आता है कि इन कच्ची सामग्री को कम कीमत पर खरीदेंगे कहां से।
पेपर प्लेट बनाने के लिए इस कच्ची सामग्री को आप कम कीमत पर होलसेल मार्केट से खरीद सकते है। इसके अलावा यह सब कच्ची सामग्री ऑनलाइन पर भी मिल जाता है। आप ऑनलाइन से भी यह सब कम कीमत पर खरीद सकते है।
पेपर प्लेट बनाने की मशीन (Paper plate making machine)
पेपर प्लेट बनाने के लिए एक और जो जरुरी चीज का जरूरत होता है वह है पेपर प्लेट बनाने की मशीन। पेपर प्लेट बनाने के लिए बाजार में तीन तरह की मशीन मिलता है। वह है -
- मैनुअल मशीन
- सेमी ऑटोमेटिक मशीन
- ऑटोमेटिक मशीन
मैनुअल मशीन : अगर आप कम इन्वेस्ट करके यह बिजनेस को करना चाहते हैं तो आप मैनुअल मशीन से शुरू कर सकते हैं। इस मशीन का कॉस्ट कम होता है। लेकिन इसमें आप बहुत कम पेपर प्लेट बना पाएंगे और इस मशीन से पेपर प्लेट बनाने के लिए आपको लेबर का जरूरत पड़ेगा।
सेमी ऑटोमेटिक मशीन : यह सेमी ऑटोमेटिक मशीन इलेक्ट्रिक से चलता है लेकिन इसमें भी कम संख्या में लेबर का जरूरत होता है। और इस मशीन का कॉस्ट मैनुअल मशीन से थोड़ा ज्यादा होता है।
ऑटोमेटिक मशीन : इस ऑटोमेटिक मशीन में काफी कम लेबर का जरूरत नहीं होता हैं क्यूंकि इसकी पूरी प्रोसेस ओटोमेटिक होता हैं। और इस मशीन से आप बहुत ज्यादा प्रोडक्शन कर पाएंगे। इससे आप लगभग 10 घंटे में 24 हज़ार पेपर प्लेट बना पाएंगे, इसके अलाबा ऑटोमेटिक मशीन से आप 4 इंच से लेकर 15 इंच तक का सभी पेपर प्लेट बना पाएंगे।
और इस मशीन के साथ अलग-अलग आकार का डाईस प्लेट का आवश्यकता पड़ेगी। आप पेपर प्लेट का बिजनेस शुरू करने के लिए कोई भी मशीन ले सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए थोड़ा बजट हो तो आप ऑटोमेटिक मशीन लेने का कोशिश करें, क्योंकि इससे आप ज्यादा प्रोडक्शन कर पाएंगे।
पेपर प्लेट मशीन कहां मिलेगी (where to get paper plate machine)
पेपर प्लेट बनाने का मशीन के बारे में तो आप जान गए लेकिन अब बात आता है इस पेपर प्लेट बनाने की मशीन को कम कीमत पर ख़रीदे कहा से।
पेपर प्लेट बनाने की मशीन को आप कम कीमत पर होलसेल मार्केट से खरीद सकते है। इसके अलावा यह सब मशीन ऑनलाइन पर भी मिल जाता है। आप ऑनलाइन से भी यह सब कम कीमत पर खरीद सकते है। हमारे रिकमेंडेशन यही रहेगा कि आप इस मशीन के बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद ही इस मशीन को खरीदे।
पेपर प्लेट बनाने की प्रक्रिया (Paper plate making process)
पेपर प्लेट बनाने का प्रोसेस बहुत ही आसान है। तो चलिए इस प्रक्रिया के बारे में पूरी डिटेल्स के साथ स्टेप बाय स्टेप जानते है।
- पहले जिस भी कच्ची सामग्री का प्लेट आप बनाना चाहते हैं, उस मेटेरिअल के पेपर ब्लेंक को आप पेपर प्लेट बनाने का मशीन के इनपुट सेक्शन में फिट करे।
- फिर पेपर ब्लेंक एक के बाद एक पावर प्रेस यूनिट में जाते हैं, इसके बाद मशीन में फिट डाई के मदत से प्लेट्स रेडी हो जाते हैं।
- उसके बाद इन्हे आप अच्छे से पैक कर के मार्केट में सप्लाई कर सकते हैं। लेकिन ध्यान दें इस इंडस्ट्री में पैकेट बल्क में होता है।
पेपर प्लेट बनाने के बाद उसकी पैकेजिंग कैसे करें (Paper plate packaging)
पेपर प्लेट बनाने के बाद न हैँ अच्छे से उसकी पैकेजिंग करने का झंझट और न हैं जादा पैकेजिंग का खर्चा। बनाए हुए पेपर प्लेट का पैकेजिंग करने के लिए सिर्फ पतला प्लास्टिक का बैग की जरुरत परता हैं।
पेपर प्लेट बनाने के बाद उसकी पैकेजिंग करना बहुत ही आसान है। मूल रूप से हर साइज के पेपर प्लेट का पैकेजिंग बल्क में होता है। जैसे 100 पीस का पैक और 200 पीस का पैक। फिर इस 100 या 200 पीस का पैक को बस्ता में बांध के मार्केट में सेल किया जाता है।
पेपर प्लेट बनाने के लिए कितनी जगह का आवश्यकता है (paper plate making business location)
पेपर प्लेट बनाने के लिए बहुत ही कम जगह का आवश्यकता परता हैं। आप आपके घर में ही इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं।
मूल रूप से पेपर प्लेट का बिज़नेस को शुरू करने के लिए लगभग 800 से 1000 स्क्वायर फीट जगह का आवश्यकता परता हैं। लेकिन यदि आप एक मशीन से शुरू कर रहे हैं तो 300 से 500 स्क्वायर फीट जगह से भी शुरू कर सकते हैं।
पेपर प्लेट बनाने के लिए लेबर और इलेक्ट्रिसिटी (Labor and electricity to make paper plates)
अब बात करते हैं पेपर प्लेट बनाने के लिए लेबर और इलेक्ट्रिसिटी की।
इलेक्ट्रिसिटी : इस बिजनेस को करने के लिए इलेक्ट्रिसिटी की बात करे तो लगभग 2 KW (किलोवाट्ट) बिजली से आप आसानी से इस बिज़नेस को रन कर सकते हैं। और आपके जानकारी के लिए बता दू की इस को आप आपके घर (डोमेस्टिक बिजली) के बिजली से भी कर सकते हैं।
लेबर : और इस बिजनेस के लिए लेबर की बात करे तो आपको 2 से 3 लेबर की आवश्यकता पड़ेगा। और लेबर को भी पेपर प्लेट बनाने के बारे में या मशीन चलाने के बारे में जानकारी होना चाहिए।
पेपर प्लेट बनाने के बिजनेस की कुल लागत (Paper plate making business total cost)
आप इस पेपर प्लेट बनाने के बिजनेस को शुरू तो करेंगे लेकिन शुरू करने के लिए कुल लागत कितनी चाहिए इसके बारे में जानना भी काफी जरुरी हैं, तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।
पेपर प्लेट के बिजनेस की सामान | लागत |
---|---|
मैनुअल मशीन | 30 हजार रुपए |
सेमी ऑटोमेटिक मशीन | 70 हजार रुपए |
ऑटोमेटिक मशीन | 1 लाख रुपए |
डाईस कॉस्ट | 2000 से 7000 रुपए |
पेपर ब्लाइंड्स | 38 से 48 रुपए प्रति केजी |
अन्य खर्चे | 5000 रुपए |
इसके साथ ही आपके इलेक्ट्रिसिटी का बिल और लेबर का खर्चा और भी अन्य खर्चे को जोड़ कर आप अगर मैनुअल मशीन से शुरू कर रहे हैं तो 70 हजार रुपए ,सेमी ऑटोमेटिक मशीन से शुरू करेंगे तो 1 लाख रुपए और ऑटोमेटिक मशीन से शुरू करेंगे तो 2 से 3 लाख रुपए से शुरू कर सकते हैं।
पेपर प्लेट बनाने के बिजनेस की मुनाफ़ा (paper plate making business profit)
अब जानते हैं पेपर प्लेट बनाने के बिजनेस को शुरू तो करेंगे लेकिन इससे आपकी मुनाफा कितना होगा। प्रॉफिट के नाम पर आप इस बिजनेस से 20 से 30% का मार्जिन कमा सकते हैं।
उदाहरण के स्वरूप बताना चाहेंगे, अगर आप 12 इंच के थाली का पेपर प्लेट बना रहे हैं तो 1 किलो कागज में से 12 इंच का थाली 100 पीस निकलता है। 1 किलो कागज का दाम मान के चलिए 45 रुपए है ,तो 45 रुपए में 100 पीस बने मतलब एक पीस का पेपर प्लेट का दाम हुआ 45 पैसा।
और इसकी प्रोडक्शन कॉस्ट का खर्च आता है 3 रुपए करके। मतलब एक पीस पेपर प्लेट का बनाने का खर्चा आया 48 रुपए। और यह पेपर प्लेट का थाली मार्केट में बिकता है 75 पैसा करके। तो इससे आप कम से कम 20% का प्रॉफिट कमा सकते हैं।
पेपर प्लेट बनाने के बिजनेस की मार्केटिंग (Paper plate making business marketing)
सिर्फ पेपर प्लेट नहीं, आप किसी भी बिजनेस को शुरू कर रहे हैं तो आपको उस बिजनेस के मार्केटिंग करना आना चाहिए। किसी भी एक नया बिजनेस को शुरू करने के लिए मार्केटिंग एक सबसे बड़ा पार्ट होता है।
पेपर प्लेट बनाने के बाद आप उसके मार्केटिंग पहले आपके शहर से शुरू करेंगे,आपके शहर के 5 से 7 किलोमीटर लगभग एरिया में आप मार्केटिंग शुरू करेंगे। आप आपके शहर चाहे वह गोलगप्पे की दुकान हो, हलवाई की दुकान हो, किरणों की दुकानों में या कैटरिंग में और भी बहुत जगह है आप यह सब को आपके प्रोडक्ट का एक फाइनल दाम सिलेक्ट करके इन लोगों को बेचने की कोशिश करेंगे।
अब बनाए हुए पेपर प्लेट को होलसेल मार्केट में ना बेच कर इन लोगों को बेचेंगे तो आपका ज्यादा फायदा होगा। शुरुआती दिनों में आप का थोड़ा प्रॉब्लम होगा, लेकिन आप ऐसे ही करते रहेंगे और मार्केटिंग समझ जाएंगे तो आप इससे बहुत ही अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है।
पेपर प्लेट बनाने के बिजनेस के लिए लाइसेंस (Paper plate making business license)
कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले उस बिजनेस के लाइसेंस के बारे में जान लेना भी बहुत जरूरी है। तो चलिए पेपर प्लेट बिजनेस के लाइसेंस के बारे में जानते हैं।
पेपर प्लेट बनाने के बिजनेस एक लघु उद्योग होता है। इसको शुरू करने के लिए भी आपको थोड़ा लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी, जिससे आपको बाद में कोई परेशानी झेलना ना पड़े।
पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस को शुरू करने से पहले कंपनी रजिस्ट्रार में (Registrar of companies) अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी हैं। इसके साथ ही लोकल अथॉरिटी से बिजनेस लाइसेंस होना भी जरूरी हैं।
और पढ़ें :
- टॉयलेट क्लीनर बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे
- टी बैग बनाने का व्यवसाय शुरू करें
- पेपर कप बनाने का व्यवसाय शुरू करें
- फ्लोर वाइपर बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे
निष्कर्ष
दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें इसके बारे में आपको सही जानकारी दे पाया हूँ। हम हमेशा कोशिश करते हैं की बिजनेस के बारे में सभी सही जानकारी आपको देने की।
पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस यह एक कम इन्वेस्ट में ज्यादा मुनाफा लाने वाला बिजनेस हैं। आप भी paper plate making business को शुरू करके ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। तो देर किस बात की जानिए सीखिए और आपका नया बिजनेस को शुरू कीजिए।
पढ़ने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए हमें विजिट करते रहें। अपने बहुमूल्य विचार या सुझाव नीचे कमेंट सेक्शन में दें और उस सोशल शेयरिंग बटन को हिट करना ना भूले।
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)
पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न -
Q/1 क्या पेपर प्लेट बनाने का व्यवसाय लाभदायक है?
= इसका एक छोटा सा उत्तर है हां, पेपर प्लेट का मांग हर दिन कैंटीन से लेकर बेकरी, स्ट्रीट वेंडर, फास्ट फूड सेंटर और होटल आदि जगह पर रहते हैं। अगर आप ऐसे कुछ जगह पर आपके प्रोडक्ट बेचना शुरू कर देते हैं तो आपको एक फिक्स्ड प्रॉफिट मिल सकता हैं।
Q/2 आप पेपर प्लेट बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करेंगे?
= पेपर प्लेट बनाने का व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको कुछ जरूरी चीज़ों का जरुरत होगा, जैसे कच्ची सामग्री, मशीन, जगह, लाइसेंस आदि और शुरुआती तौर पर इसे खरीदने के लिए आवश्यक पैसा का भी जरुरत होगा।
Q/3 एक व्यावसायिक विकल्प के रूप में, कौन सा बेहतर है, पेपर कप या पेपर प्लेट?
= पेपर कप या पेपर प्लेट दोनों ही बिज़नेस प्लान आपके लिए एक अच्छा विकल्प हैं, दोनों बिज़नेस को ही आप कम इन्वेस्टमेंट पर शुरू कर सकते हैं। लेकिन इसमें जो प्राथमिक समस्या हैं, वह हैं मार्केटिंग को लेकर आप जिसमे ज्यादा अच्छे से इसे कर सकते हैं उसमे ग्रो करने के चांस भी ज्यादा हैं।