अमेज़न डिलीवरी फ्रेंचाइजी कैसे लें | How to Get Amazon Delivery Franchise in India [2022]

Business Thought in Hindi
0

Amazon Delivery Franchise Kaise Le - जानिए इसकी पूरी जानकारी के बारे में (How to apply amazon delivery franchise)


दोस्तों आप खुद जानते होंगे कि अमेज़न एक बहुत बड़ा इ-कॉमर्स साइट्स हैं। जिसके ऊपर रोजाना लाखो लोग प्रोडक्ट खरीदते हैं, और अमेज़न का कस्टमर पूरी दुनिया भर में हैं तो उन कस्टमर तक प्रोडक्ट डिलीवर करने के लिए अमेज़न को डेलिवरी पार्टनर्स की जरुरत होती हैं। पूरी दुनिया में अमेज़न के बहुत सारे डिलीवरी पार्टनर्स हैं, और आप भी जब अमेज़न से कोई प्रोडक्ट मंगाते हैं तोह वह आपके शहर के आस-पास के किसी न किसी अमेज़न डिलीवरी पार्टनर के द्वारा ही आपके घर तक भेजा जाता हैं। किया आप भी अमेज़न के साथ जुड़ कर बिज़नेस करना चाहते हैं और काफी अच्छा कमिशन यानि मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह लिख के साथ अंत तक जुड़े रहे। 

Amazon Delivery Franchise in india


अमेज़न डिलीवरी फ्रेंचाइजी कैसे लें (How to Get Amazon Delivery Franchise in India)

अमेज़न डिलीवरी फ्रेंचाइजी को आप आसानी से कैसे ले सकते हैं, इसकी सारी जानकारी नीचे विवरण में दी गई है।

अमेज़न डिलीवरी फ़्रैंचाइज़ी के प्रकार (Types of Amazon Delivery Franchise)

अमेज़न किसी भी ब्यक्ति को दो तरह के डिलीवरी फ़्रैंचाइज़ी ऑफर करती हैं, जिसे 18 बर्ष के अधिक आयु का कोई भी ब्यक्ति ले सकते हैं।

  1. अमेज़ॅन लॉजिस्टिक्स फ़्रैंचाइज़ी (Amazon Logistics Franchise) 
  2. अमेज़न फ्लेक्स सेवा (Amazon Flex Service)

1. अमेज़ॅन लॉजिस्टिक्स फ़्रैंचाइज़ी :

इस तरह के फ्रैंचाइज़ी में आपको कस्टमर द्वारा अमेज़न से आर्डर किए गए प्रोडक्ट को कस्टमर तक डिलीवर करना होता हैं, जिसके लिए आपको हर प्रोडक्ट पर कुछ कमिशन मिलता हैं।

2. अमेज़न फ्लेक्स सेवा : 

इसमें आप अमेज़न की प्रोडक्ट जैसे पैकेज और सामान को ग्राहक तक पहुंचाते हैं, और इस डिलीवरी के लिए आपको अमेज़न की तरफ से पैसा दिया जाता हैं। इससे आप हर घंटे 120 से 130 रूपए कमा सकते हैं और महीने में लगभग 32000 रूपए तक कमा सकते हैं। लेकिन यह सर्विस आपको सिर्फ भारत के कुछ बड़े बड़े शहरों में ही देखने को मिलेगा।

अमेज़न डिलीवरी फ्रेंचाइजी के लिए जरुरी आवश्यकताएं (Amazon Delivery Franchise Requirements)

अमेज़न डिलीवरी फ्रेंचाइजी लेने का प्रोसेस काफी आसान हैं, लेकिन इसके लिए अमेज़न की तरफ से कुछ स्थितियाँ रखा गया हैं। जिसे पूरा करने के बाद ही आप यह फ्रेंचाइजी ले सकते हैं, वह सारे आवश्यकता के बारे में निचे डिटेल्स में बताये गए हैं -

अमेज़न डिलीवरी फ्रेंचाइजी के लिए जगह (Amazon Delivery Franchise Space Required)

Amazon डिलीवरी फ्रेंचाइजी को लेने के लिए आपके पास काफी बड़ी जगह होनी चाहिए, अगर आप एक छोटी सी जगह लेकर और 2 से 3 डिलीवरी बॉय के साथ बिजनेस करने की उम्मीद कर रहे हैं तो हो सकता है कि यह उम्मीद पूरी न हो। क्योंकि आप किस क्षेत्र में प्रोडक्ट डिलीवर करेंगे वो भी Amazon ही तय करेगा। 

फिलहाल Amazon को जिस डिलीवरी पार्टनर की जरूरत है वह थोड़ा बड़ा और ज्यादा डिलीवरी बॉय वाला होना चाहिए। अगर आपके पास कम से कम 400 से 500 वर्ग फुट की जगह है तो आप इस फ्रेंचाइजी को ले सकते हैं। और अगर Amazon की तरफ से आपको डिलीवरी सर्विस के लिए ज्यादा क्षेत्र देता है तो आपको और भी ज्यादा जगह की जरूरत पड़ेगी। आप इस जगह का दो तरह से उपयोग कर सकते हैं, एक कार्यालय के लिए और दूसरा डिलीवरी उत्पादों को रखने के लिए। 

अमेज़न डिलीवरी फ्रेंचाइजी के लिए डिलीवरी बॉय (Amazon Delivery Franchise Required Delivery Boy)

अमेज़न डिलीवरी फ्रेंचाइजी बिजनेस शुरू करने के लिए आपको दो तरह के स्टाफ की जरूरत होगी, एक डिलीवरी बॉय और दूसरा ऑफिस का स्टाफ।

1. डिलीवरी बॉय/Delivery Boy

आपके जो स्टोर होगी वहां से आपको दिए गए क्षेत्र में अमेज़न की उत्पाद को ग्राहक तक आसानी से पहुंचाने के लिए आपको बहुत सारे डिलीवरी बॉय की आवश्यकता होगी। बड़े एरिया में या बड़े शहर में, यह डिलीवरी बॉय की जरूरत और भी ज्यादा हो सकती है। लेकिन आपको ही यह डिलीवरी बॉय को नियुक्त करना होगा और उसे वेतन देना होगा।

2. ऑफिस का स्टाफ/Office Staff

अगर आपका डिलीवरी एरिया बहुत बड़ा है और एक दिन में करीब 500 से 1000 डिलीवरी हो रही है तो आप अकेले इन सब चीजों को सँभाल नहीं सकते हैं। जिसके लिए आपको ऑफिस के कुछ स्टाफ की भी जरूरत पड़ेगी। और जाहिर तौर पर आपको इस स्टाफ का वेतन भी देना होगा।

अमेज़न डिलीवरी फ्रेंचाइजी के लिए वैन गाड़ी और बाइक (Amazon Delivery Franchise Required Van/Bike)

इस Amazon फ्रैंचाइज़ी के लिए आपको कुछ वैन गाड़ी और बाइक की भी आवश्यकता होगी।

अमेज़न के जो प्रोडक्ट के हब होते हैं जहां पर अमेज़न के सारे प्रोडक्ट आते हैं, वहां से आपके उत्पाद को अपने डिलीवरी स्टोर पर लाने के लिए कुछ वैन गाड़ी की आवश्यकता होगी। बड़े पैमाने पर आपके पास ड्राइवर के साथ 2 से 3 वैन गाड़ी होना चाहिए।

और डिलीवरी बॉय के माध्यम से ग्राहक को आपके स्थान से उत्पाद भेजने के लिए बाइक की आवश्यकता होगी। लेकिन आप बाइक न होने पर भी शुरू कर सकते हैं। आज के समय में ज्यादातर डिलीवरी पार्टनर ऐसे लोगों को डिलीवरी के लिए रखते हैं जिनके पास बाइक है। और बाद में उसे वेतन के साथ पेट्रोल की कीमत भी दे देते हैं।

अमेज़न डिलीवरी फ़्रैंचाइज़ी के प्रकार (Types of Amazon Delivery Franchise)

Amazon के प्रोडक्ट को कस्टमर को भेजने के लिए आप 4 तरह से डिलीवरी कर सकते हैं, जैसे -

  1. खुद का डिलीवरी बॉय रखके
  2. फ्रीलांस डिलीवरी बॉय रखके
  3. छोटे दुकान के साथ जोड़ कर
  4. डिलीवरी वैन के माध्यम से

अमेज़न डिलीवरी फ्रेंचाइजी के लिए जरूरी दस्तावेजों (Amazon Delivery Franchise Document)

Amazon की इस फ्रेंचाइजी को लेने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की भी जरूरत पड़ेगी, वो हैं- 

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. बैंक के विवरण
  4. कंपनी पंजीकरण
  5. जीएसटी पंजीकरण 
  6. पासपोर्ट आकार का फोटो

अमेज़न डिलीवरी फ्रेंचाइजी के कुल लागत (Amazon Delivery Franchise Cost / Investment)

Amazon डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी के बारे में एक अच्छी बात यह है कि इसे शुरू करने के लिए आपको कोई फ्रैंचाइज़ी शुल्क या जॉइनिंग फ्री नहीं देना पड़ता है।

इसमें जो खर्चा होगा वह आपके डिलीवरी स्टोर के सेटअप का लागत, डिलीवरी उत्पादों को स्टोर करने के लिए रैक, कार्यालय की स्थापना के लिए कुछ टेबल-कुर्सियां, कंप्यूटर, प्रिंटर आदि और गाड़ी खरीदने में खर्चा आने वाला है। यदि आपके पास आवश्यक जगह नहीं है, तो आपको उसके लिए भी भुगतान करना होगा चाहे आप जगह किराए पर लें या इसे स्वयं खरीदें।

अगर आपको Amazon की तरफ से प्रोडक्ट डिलीवर करने के लिए एक छोटा सा एरिया दिया जाता है तो आपकी कुल कीमत लगभग 1.5 से 3 लाख रुपये होगी और अगर आपको मेट्रो सिटी या बड़ा एरिया दिया जाए तो आपकी कुल कीमत करीब 6 से 10 लाख रुपए या इससे ज्यादा होने वाली है।

इसके अलावा शुरुआत में डिलीवरी बॉय की सैलरी, बिजली का बिल, अगर आप किराए पर जगह ले रहे हैं तो इसके खर्चे के लिए आपको कुछ कार्यशील पूंजी भी रखनी होगी। अगर आप अपने शुरुआती निवेश को बरकरार रखना चाहते हैं, तो आप एक सेकेंड हैंड कार भी खरीद सकते हैं, जिससे आपका खचा बच सके।

अमेज़न डिलीवरी फ्रेंचाइजी के मुनाफा (Amazon Delivery Franchise Profit/Commision)

इस बिजनेस में आपको Amazon से कोई फिक्स इनकम देखने को नहीं मिलेगी। इसमें हर प्रोडक्ट डिलीवरी पर आपको प्रोडक्ट के हिसाब से Amazon की ओर से कमीशन दिया जाएगा। 

अगर आप कोई छोटा प्रोडक्ट डिलीवर करते हैं तो Amazon आपको करीब 20 से 25 रुपए देता है और बड़े प्रोडक्ट पर आपको कम से कम 35 से 40 रुपए मिलते हैं। इस कमीशन का कुछ खर्चा आपकी डिलीवरी में भी होगा, जैसे अगर आपने किसी डिलीवरी बॉय को एक तय सैलरी पर हायर किया है तो उसका खर्चा भी इसमें से जाएगा और अगर किसी डिलीवरी बॉय को फ्रीलांसिंग पर रखा जाता है तो उसे प्रति डिलीवरी पर चार्ज भी देना होगा।

इसमें से आप जिसे फ्रीलांसिंग करते रहेंगे, वह आपको प्रति डिलीवरी 10 से 15 रुपये का लाभ देगा और निश्चित वेतन वालों से आपको 15 से 20 रुपये का लाभ मिलेगा।

अमेज़न डिलीवरी फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई कैसे करे (How to Apply for Amazon Delivery Franchise)

अमेज़न डिलीवरी फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको एप्लीकेशन करना पड़ता हैं, जिसका प्रोसेस काफी आसान हैं। अगर आपके पास यह फ्रैंचाइज़ी लेने का सारे आवश्यकताएं उपलब्ध हैं तो आप खुद आपके मोबाइल से ही ऑनलाइन पर अमेज़न डिलीवरी फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन कैसे करेंगे आइये इसके बारे में स्टेप बय स्टेप जानते हैं -

स्टेप - 1 

सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा आप नीचे दिए गए लिंक से इस वेबसाइट पर जा सकते हैं।

 Amazon Delivery Franchise Apply


स्टेप - 2

डेस्कटॉप के लिए : यहां सबसे ऊपर के आखिर में आपको Start Now का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 

मोबाइल के लिए : पहले ऊपर के तीन लाइन पर क्लिक करना होगा, यहां छठा नंबर पर आपको Start Now का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 

स्टेप - 3

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहां आपको Apply Now का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

स्टेप - 4

फिर से आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां आपको उसमें आवेदन करने की प्रक्रिया दिखाई जाएगी, अब थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने के बाद ही आपको Create Account के Option मिलेगा, वहां पर क्लिक करके पहले आपको एक Account बनाना होगा।

स्टेप - 5

अब आपके सामने अकाउंट क्रिएशन का पेज खुलेगा, अगर आपके पास पहले से ही अमेजन अकाउंट है तो आपको अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप केवल पुराने अकाउंट से ही साइन इन कर सकते हैं। और अगर आपके पास Amazon Account नहीं है तो यहां नाम, ईमेल आईडी, पासवर्ड देकर अकाउंट बनाएं।

स्टेप - 6

अकाउंट बनाने/साइन इन करने के बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा, यहां आपको ऑनलाइन आवेदन का विकल्प दिखाई देगा, जिसमें आपको नीचे दिए गए Start बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप - 7

फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा, यहां आपको Get Started ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप - 8

अब आपके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, यहां आपको सभी मौलिक विवरण, शिक्षा, कार्य अनुभव, वित्तीय विवरण, कानूनी प्राधिकरण विवरण दर्ज करना होगा, जिसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके आपको अमेज़न की वेबसाइट पर इन सभी विवरणों को जमा करना होगा।

स्टेप - 9

इन सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आपके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। अब अमेज़न इन विवरणों की समीक्षा करेगा, जिसके लिए इसमें कुछ समय लग सकता है, उसके बाद Amazon की टीम आपसे संपर्क करेगी और आपको आगे की सभी प्रक्रिया के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताएगी।


और भी कुछ फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस के बारे में जाने


निष्कर्ष

मुझे आशा है कि आपको अमेज़न डिलीवरी फ्रेंचाइजी कैसे लें इसके बारे में एक अच्छा विचार मिल गया होगा। अगर आप Amazon जैसे ब्रांड के साथ जुड़कर पहले दिन से पैसा कमाना शुरू करना चाहते हैं, तो आप इस फ्रेंचाइजी को ले सकते हैं। अगर आप Amazon Delivery Franchise बिजनेस के बारे में और जानना चाहते हैं तो कमेंट में पूछ सकते हैं।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)