रुई बत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे (Cotton wicks making business Profit, Machine, Cost) रुई बत्ती बनाने का बिजनेस के लिए कच्ची सामग्री, मशीन, लागत, लाइसेंस सारे जानकारी
कही प्राचीन काल से ही भारतीय घरों में पूजा सामग्री के रूप से दीया का उपयोग होते आ रहा हैं। और यह दीया जलाने में जो मुख्य चीज़ का जरुरत होता हैं वह हैं - 'रुई बत्ती यानी Cotton wicks'। इसका मांग तो हर समय लगा ही रहता हैं लेकिन त्योहारों के समय पर (जैसे - नवरात्रि, दिवाली) इसके डिमांड कहीं गुना ज्यादा बढ़ जाता है। रुई बत्ती बनाने का बिजनेस एक कम निवेश वाला बिजनेस है, जिसे आप अपने घर से शुरू करके अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं। रुई बत्ती का बिजनेस एक बहुत ही प्रचलित बिजनेस है जो लघु उद्योग क्षेत्र में आता हैं। और इस रुई बत्ती बनाने का बिजनेस को शुरू करके अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है।
{tocify} $title={Table of Contents}
रुई बत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें (How to start a cotton wicks making business)
दोस्तों रुई बत्ती बनाने का बिजनेस को आप छोटे या बड़े दोनों पैमाने पर शुरू कर सकते हैं। पहले के जमाने की तुलना में अब रुई बत्तियां बनाने के लिए बहुत सारे मशीन आ गया है। जिसके लिए इसे बनाने का काम और भी ज्यादा आसान हो गया है। तो चलिए रुई बत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें इसके बारे में पूरी डिटेल्स के साथ स्टेप बाय स्टेप जानते हैं -
रुई बत्ती बनाने का कच्ची सामग्री (Raw material for making cotton wicks)
रुई बत्ती बनाने के लिए आपका पहला जो चीज का जरूरत पड़ेगा वह है रुई बत्ती बनाने का कच्ची सामग्री। रुई बत्ती बनाने में कच्ची सामग्री में कॉटन (Cotton) ही इस्तेमाल होता है। और अगर आप अच्छी और आकर्षित रुई बत्ती बनाना चाहते हैं तो मेडिकल कॉटन (Medical Cotton) का इस्तेमाल कर सकते हैं। और साथ में पैकेजिंग के लिए आकर्षित डिब्बा और पॉलिथीन बैग का जरूरत होता है।
रुई बत्ती बिजनेस को शुरू करने के लिए बहुत ही कम कच्ची सामग्री का आवश्यकता पड़ती है। आप यह सब कच्ची सामग्री को कम लागत पर खरीद के इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
रुई बत्ती बनाने का कच्ची सामग्री कहाँ से मिले
रुई बत्ती बनाने के लिए जो मुख्य कच्ची सामग्री के तोर पर कॉटन की जरुरत होती हैं। लेकिन इसे आप खरीदेंगे कहा से?
रुई बत्ती बनाने की कच्ची सामग्री को आप होलसेल मार्केट से भी खरीद सकते हैं, और ऑनलाइन में भी मिल जाता हैं। आप ऑनलाइन से भी कम कीमत पर रुई बत्ती बनाने की कच्ची सामग्री को खरीद सकते हैं।
रुई बत्ती बनाने की मशीन (Cotton wicks making machine)
आज से कुछ साल पहले Cotton wicks यानी रुई बत्ती को महिलाएं अपने हाथों से ही बनाती थी। जिसके कारण बत्ती का आकर सही से नहीं आ पता था। लेकिन समय के साथ-साथ बहुत कुछ बदला, पहले जो काम हाथों से हुआ करते थे अब वो काम मशीन से हो रहा है। अब इसे बनाने का बहुत सारे तरह के मशीन मार्केट में आ गया है। जिससे रुई बत्ती बनाने का काम और भी ज्यादा आसान हो गया है।
रुई बत्ती बनाने के लिए मार्केट में कई प्रकार के मशीन उपलब्ध है। रुई बत्ती बनाने वाली मशीन की कीमत, क्षमता यह सारे जानकारी निचे दी गयी हैं -
मशीन | प्रोडक्शन | लागत |
---|---|---|
मैनुअल मशीन | 1.5 किलो(यह आप पर निर्भर करता है) | 15000 रुपए |
सेमी ऑटोमेटिक मशीन | 3 किलो | 24000 - 30000 रुपए |
डिजिटल मशीन | 4 किलो | 32000 से शुरू होती है |
आप इसमें से कोई भी मशीन खरीद सकते हैं। आप इस बिजनेस को शुरू करने के लिए जितना इन्वेस्ट कर सकते हैं, उसके हिसाब से मशीन को खरीदे।
इन्हे भी पढ़े : घर से करे अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
रुई बत्ती बनाने की मशीन कहाँ से मिले
अभी के समय पर मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस मशीनरी पर निर्भर हो गया हैं। इसी तरह रुई बत्ती बनाने की बिजनेस में भी मशीन का जरुरत परता हैं। लेकिन आप इस जरुरी मशीनरी को ख़रीदेंगे कहा से?
ऊपर में बताये गए इस तिनो मशीन को आप होलसेल मार्केट से भी खरीद सकते हैं, इसके साथ ही इन तिनो मशीन ऑनलाइन में भी मिल जाता हैं, आप ऑनलाइन से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। इसके अलाबा आपके शहर के जो जो मशीन निर्माता के दूकान या फैक्ट्री होंगे वहा पर भी मिल जायेगा।
रुई बत्ती बनाने की प्रक्रिया (cotton wicks making process)
रुई बत्ती बनाने का प्रोसेस बहुत ही आसान होता हैं। रुई बत्ती बनाने का प्रोसेस के बारे में जानने के बाद इसे कोई भी बना सकता है। तो चलिए इसे बनाने की प्रोसेस के बारे में जानते हैं।
- सबसे पहले आप कॉटन को दो हिस्से में तोड़ ले।
- फिर इस कॉटन को ऊपर की तरफ पकड़ना है।
- अब आप मशीन में रुई को अपने अंगूठे से ऊपर की तरफ स्लाइड करिए। ताकि बत्तीयों में फर्निशिंग आ सके।
फिर आप देखेंगे कि कितनी अच्छी बत्तियां तैयार हो रहा है और इस रुई बत्तीयों की खासियत है कि यह आराम से खड़ी हो जाती है। हाथ से बनाई गई बत्तीयों की तुलना में यह बत्तीया कहीं ज्यादा बेहतर होता है।
रुई बत्ती बनाने के बाद उसकी पैकेजिंग कैसे करें (Cotton wicks Packaging)
रुई बत्ती बनाने के बाद उसकी पैकेजिंग के लिए आपको अच्छी और आकर्षक पैकेट, आकर्षित डिब्बा और पॉलिथीन बैग का जरूरत पड़ेगा जो मार्केट में उपलब्ध होता है। पैकेट को ज्यादा आकर्षित दिखाने के लिए आप प्लास्टिक के डिब्बे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। वजन के हिसाब से इन बत्तीयों की पैकेजिंग की जाती है।
इसके अलावा आप पॉलिथीन में भी इस रुई बत्तीयों को गिनती करके पैक कर सकते हैं। और इसके साथ ही आपके ब्रांड के स्टिकर लगाकर फिर सीलिंग मशीन से सील करके मार्केट में बेच सकते हैं।
रुई बत्ती बनाने के लिए कितनी जगह का आवश्यकता है (Land requirement for Cotton wicks business)
रुई बत्ती बनाने का बिजनेस एक लघु उद्योग क्षेत्र में आता है।इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अलग से किसी भी जगह की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप घर के एक कमरे से भी बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
रुई बत्ती बनाने का मशीन बहुत बड़ा नहीं होता है, इसलिए इस बिजनेस को करने के लिए जगह भी बहुत ज्यादा नहीं चाहिए। लेकिन अगर आप कही सारे ऑटोमेटिक या सेमी ऑटोमेटिक मशीन के साथ एक बड़ा स्टर का प्लांट बना रहा हैं तो इसमें आपको कही ज्यादा जगह जरुरत की होगी।
रुई बत्ती बनाने के लिए लेबर और इलेक्ट्रिसिटी (Labor and electricity requirement for Cotton wicks business)
लेबर : रुई बत्ती बनाने के लिए अगर लेबर की बात करें तो रुई बत्ती बनाना उसकी पैकेजिंग करना फिर सील करना इसके लिए आपको थोड़ा बहुत लेबर की जरूरत पड़ेगा।शुरुआत में आप आपके घर के लोगों को साथ में लेकर शुरू कर सकते हैं।
इलेक्ट्रिसिटी : रुई बत्ती बनाने का मशीन बहुत बड़ी नहीं होती और इस मशीन को चलाने के लिए भी बहुत ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी का जरूरत नहीं होता है। आप आपके घर के इलेक्ट्रिसिटी से इस मशीन को चला सकते है। और अगर रोज 8 घंटे इस मशीन पर काम होगा तो महीना में बिजली का बिल लगभग 500 से 800 के अंदर आएगा।
रुई बत्ती बनाने के बिजनेस की कुल लागत कितनी है (Cotton wicks making business total cost)
अब बात आता है की रुई बत्ती बनाने के बिजनेस की कुल लागत कितनी होगी। इस बिजनेस की कुल लागत निर्भर करता है, आप कितने लागत की मशीन खरीदेंगे उसके ऊपर।
अगर आप मैनुअल मशीन खरीदेंगे तो आप इस बिजनेस को लगभग 30 हज़ार रुपये से शुरू कर सकते हैं, सेमी ऑटोमेटिक मशीन में लगभग 40,000 से 50,000 रुपये से शुरू कर सकते हैं और अगर डिजिटल मशीन / ऑटोमेटिक मशीन खरीदेंगे तो आप लगभग 70,000 रुपये से शुरू कर सकते हैं।
रुई बत्ती बनाने के बिजनेस की मुनाफ़ा (Cotton wicks making business profit)
रुई बत्ती बनाने के बिजनेस का मुनाफा की बात करें तो 1 किलो रुई बत्ती की लागत लगभग 300 रुपए तक आती है। और अगर आप 10 रुपए वाले पैकेट बनाते हैं तो आप 1 किलो में 120 पैकेट बना सकते हैं। जिसका टोटल प्राइस 1200 रुपए होता है।
इस तरह से आप एक दिन में लगभग 240 पैकेट तैयार कर सकते हैं, जिनका रिटेल प्राइस 2400 रुपए होता है। यानि अगर आप इन पैकेट्स को रिटेल में बेचेंगे तो आप हर रोज 1800 रुपए कमा सकते हैं। और अगर आप इन पैकेट को होलसेल मार्केट में बेचेंगे तो आप एक पैकेट 6 रुपए में बेच सकते हैं।
रुई बत्ती बनाने के बाद उसकी मार्केटिंग कैसे करें (Cotton wicks making business Marketing)
किसी भी बिजनेस शुरू करने के बाद जो असली बात आता हैं बह हैं - उस बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें।
रुई बत्ती बनाने के बाद आप उसे बेचने के लिए पहले आपके शहर से शुरू करेंगे, इसमें आप के शहर की रिटेल दुकानों में बेचने का कोशिश करेंगे। आप होलसेल मार्केट में भी बेच सकते हैं, लेकिन होलसेल मार्केट में बेचेंगे तो आपको कम प्रॉफिट मिलेगा। और इस रुई बत्ती को ही अगर सीधे रिटेल दुकानों में बेचेंगे तो आप ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
मार्केटिंग किसी भी बिजनेस के लिए एक बहुत बड़े चीस होता हैं आप जितना अच्छे से इसे कर पाएंगे आपका ज्यादा प्रॉफिट कमा ने का चांस उतना ही बढ़ जाता है।
रुई बत्ती बनाने के बिजनेस के लिए लाइसेंस (License for the business of making cotton wicks)
रुई बत्ती बनाने का बिजनेस के लिए लाइसेंस की बात करें तो आपको आपके नजदीकी जिला उद्योग केंद्र से लाइसेंस लेना पड़ेगा। और अगर आप आईएसओ सर्टिफिकेट लेते हैं तो वह भी आपके बिजनेस को बढ़ाने में काफी मदद करेगा।
और पढ़ें :
- तकिया बनाने का व्यवसाय कैसे करें
- कपूर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
- पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
- गुलाल बनाने का व्यापार शुरू करें
निष्कर्ष
दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि रुई बत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें इसके बारे में आपको सारे जानकारी दे पाया हूँ। यह एक कम इन्वेस्ट में ज्यादा मुनाफा लाने वाला बिजनेस हैं। आप भी Cotton wicks making business को शुरू करके ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। तो देर किस बात की जानिए सीखिए और आपका नया बिजनेस को शुरू कीजिए। पढ़ने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए हमें विजिट करते रहें। अपने बहुमूल्य विचार या सुझाव नीचे कमेंट सेक्शन में दें और उस सोशल शेयरिंग बटन को हिट करना ना भूले।
FAQ (अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल)
रुई बत्ती बनाने का बिजनेस के बारे में अधिकतर पूछे जाने वाले कुछ सवाल -
1. क्या रुई बत्ती बनाने का बिजनेस लाभदायक है?
= रुई बत्ती बनाने का बिजनेस छोटे स्तर पर यानि लघु उद्योग के रूप में करने पर यह काफी लाभदायक हैं, इसमें आपको छोटे मशीन के साथ भी 20 हज़ार से ज्यादा आय हो सकता हैं।
2. बनाए हुए रुई बत्ती को कहा पर बेचे?
= एकदम शुरुआत में आप छोटे दुकान से लेकर मंदिर तक सारे जगह पर बेचने की कौशिश करे, जिससे बाद आपके प्रोडक्ट को एक शहर से दूसरे शहर में बेचे।
3. 1 किलो कपास में कितने विक्स होते हैं?
= 1 किलो कपास में लगभग 8 से 12 हज़ार विक्स होते हैं।