Top 10 Recycling Business Ideas in Hindi | शीर्ष 10 रीसाइक्लिंग व्यवसाय

Business Thought in Hindi
0
शुरू करे यह शीर्ष 10 रीसाइक्लिंग व्यवसाय (Top 10 Recycling Business Ideas in Hindi)


क्या आपको पता है की आप जो चीस इस्तेमाल करके फेंक देते हैं उसी चीज़ को रीसाइक्लिंग करके फिर से बेचा जा सकता है। वर्तमान समय में यह रीसाइकलिंग बिजनेस काफी तेजी से बढ़ रहा है। अगर आप अब से ही इस बिज़नेस को शुरू करेंगे तो यह आपके लिए काफी मुनाफे दर हो सकता हैं। इस बिज़नेस की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए आज हम आपके लिए लाए हैं शीर्ष 10 Recycling Business Ideas। 
Top 10 Recycling Business Ideas in Hindi

{tocify} $title={Table of Contents}

Top 10 Recycling Business Ideas in Hindi

निचे बताये गए यह सारे रीसाइक्लिंग व्यवसाय आपके लिए एक नए और मुनाफ़े दर बिज़नेस आईडिया हो सकता हैं। तो आइए Top 10 Recycling Business Ideas इसके बारे में जानते हैं -

01. प्लास्टिक रीसाइक्लिंग व्यवसाय (Plastic Recycling Business)

आजकाल आप कहीं भी देखेंगे आपको हर जगह प्लास्टिक देखने को मिल जायेगा। जैसे प्लास्टिक पैकेट,प्लास्टिक बोतल, प्लास्टिक बैग, खाद्य पैकेजिंग सामग्री इत्यादि। दूसरी तरह इसकी ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल होने के कारण प्लास्टिक प्रदूषण भी दिन पे दिन बर्ते ही जा रहा हैं।

प्लास्टिक के नकारात्मक पहलुओं को देखते हुए अब समय आ गया है प्लास्टिक रीसाइक्लिंग व्यवसाय को बढ़ावा देने का।

प्लास्टिक रीसाइक्लिंग बिजनेस :
प्लास्टिक रीसाइक्लिंग बिजनेस फेंके गए प्लास्टिक कचरे,प्लास्टिक स्क्रैप जैसे प्लास्टिक पैकेट,प्लास्टिक बोतल, पॉली बैग या प्लास्टिक के बक्से को इकट्ठा करके किया जाता है।

इस बिज़नेस में काफी सारे मशीन और लेबर का जरुरत होता हैं, और इस बिज़नेस की कुल लागत भी थोड़ा ज्यादा हैं। लेकिन यह बिज़नेस आपको अच्छा मुनाफा कमा कर दे सकता हैं।

02. कार्डबोर्ड रीसाइक्लिंग व्यवसाय (Cardboard Recycling Business)

विशेष रुप से किसी भी चीज को पैक करने के लिए कार्डबोर्ड बॉक्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसके इस्तेमाल दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहा है।

जो चीज में कार्डबोर्ड बॉक्स का इस्तेमाल होता है उस चीज का पैक खोलने के बाद कार्डबोर्ड बॉक्स को कचरे के तौर पर फेंक दिया जाता है। यह फेंके गए कार्डबोर्ड बॉक्स को फिर से रीसाइक्लिंग करके फिर से बिका जा सकता है।

कार्डबोर्ड रीसाइक्लिंग बिजनेस :
कार्डबोर्ड रीसाइक्लिंग बिजनेस को करने के लिए आपको फेंके गए कार्डबोर्ड बॉक्स और इसे रीसाइक्लिंग करने का मशीनरी का जरूरत पड़ेगा।

इसके साथ-साथ कुछ लेबर ,जगह और इलेक्ट्रिसिटी का भी जरूरत पड़ेगा। रीसाइकलिंग करने के बाद इसे फिर मार्केट में बेच दिया जाता है।

03. कपड़ा रीसाइक्लिंग व्यवसाय (Fabric Recycling Business)

किस घर में पुराने कपड़े नहीं हैं और एक समय के बाद, वे हमारे लिए बेकार हो जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इन कपड़ों को रीसाइक्लिंग करने का व्यवसाय, एक उद्योग का रूप ले चुका है।

कपड़ा रीसाइक्लिंग बिजनेस :
कपड़ा रीसाइक्लिंग बिजनेस में कच्चा माल के तर पर सिर्फ अपशिष्ट कपड़ा की ही जरुरत होता हैं। लेकिन इस बिज़नेस में ज्यादा जगह की जरुरत होता हैं, लगभग 4000 वर्ग फुट।

और सारे मशीनरी के साथ इसे शुरू करने के लिए आपको लगभग 25 लाख रूपये का जरुरत परेगा। इसके साथ साथ लगभग 80 किलोवाट इलेक्ट्रिसिटी लोड का भी जरुरत परेगा। और इस बिज़नेस की पूरी प्रोसेस को करने के लिए आपको लगभग 9 से 10 लेबर की भी जरुरत परेगा।

यह एक ऐसा व्यवसाय है जिससे कोई भी व्यक्ति बहुत कम समय में और कम निवेश से काफी अच्छा लाभ कमा सकते हैं।

04. लकड़ी रीसाइक्लिंग व्यवसाय (Wood Recycling Business)

पेड़ो का नष्ट होना भी पर्यावरण को बहुत हानि पहुंचाती हैं। हमारा कर्तव्य है कि हम पेड़ो को बचाएं। और इसी मुहिम से जुड़ा हुआ है लकड़ी रीसाइक्लिंग व्यवसाय।

जिसके जरिए हम हमारे प्रकृति को हरा-भरा रख सकते हैं। और साथ ही साथ इस बिजनेस को शुरू करके अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं।

लकड़ी रीसाइक्लिंग बिजनेस :
Wood रीसाइक्लिंग बिजनेस में सबसे ज्यादा जो चीज का जरूरत होता है वह है जगह। इस बिजनेस में आपको लगभग 1 से 2 एकड़ जमीन की जरूरत पड़ेगी। यह जगह के अलावा इस बिजनेस में और दूसरा कोई खर्चा करने का जरूरत नहीं होता है।

वुड रीसाइक्लिंग बिजनेस में इलेक्ट्रिसिटी,पानी यह सब का जरूरत तो नहीं होता है। लेकिन इस बिज़नेस में आपको काफी सारे लेबर का जरूरत पड़ेगा। यह लेबर की संख्या लगभग 30 से 40 या उससे भी ज्यादा हो सकता है।

05. एल्युमीनियम रीसाइक्लिंग व्यवसाय (Aluminum Recycling Business)

एल्यूमीनियम रीसाइक्लिंग व्यवसाय में सभी प्रकार के एल्यूमीनियम कचरे को संसाधित किया जाता है, ताकि इसे फिर से उपयोग किया जा साके।

एल्युमीनियम रीसाइक्लिंग बिजनेस :
इस व्यवसाय के लिए आपको सभी प्रकार के एल्युमीनियम स्क्रैप की आवश्यकता होगी। और अगर बात करे जगह की तो एल्युमीनियम रीसाइक्लिंग बिजनेस के लिए आपको लगभग 20,000 स्क्वायर फीट जगह की जरुरत परेगा।

इसके साथ साथ आपको लगभग 25 से 30 लेबर और 60 से 70 किलोवाट इलेक्ट्रिसिटी लोड की जरुरत परेगा। लेकिन इस बिज़नेस में ज्यादा इन्वेस्टमेंट का जरुरत होता हैं। जिससे आप अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं। 

06. पेपर रीसाइक्लिंग व्यवसाय (Paper Recycling Business)

पेपर का इस्तेमाल तो बहुत दिनों से ही होते चलते आ रहा है।लेकिन आप जो पेपर इस्तेमाल के बाद कचरे के तौर पर फेंक देते हैं, उस पेपर को रीसाइक्लिंग करके भी बिज़नेस क्या जा सकता हैं। जिसे पेपर रीसाइक्लिंग व्यवसाय कहा जाता हैं।

पेपर रीसाइक्लिंग बिजनेस :
पेपर रीसाइकलिंग बिजनेस में आपको कच्ची सामग्री के तौर पर सिर्फ फेंके गए पेपर का ही जरूरत पड़ेगा। लेकिन इस बिज़नेस में थोड़ा ज्यादा मशीनरी, लगभग 1500 किलोवाट इलेक्ट्रिसिटी,120 से 130 लेबर और 5 एकड़ जगह का भी जरुरत होगा।

इस हिसाब से आपको इस बिज़नेस में ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा,अगर आप एफर्ट कर पाएंगे तो इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं, दूसरी तरफ इसमें मुनाफा काफी अच्छा हैं।

07. सिगरेट का कचरा रीसाइक्लिंग व्यवसाय (Cigarette Waste Recycling Business)

आप में से बहुत से लोग सिगरेट पीते हैं और जो नहीं करते वो भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। वास्तव में आप Cigarette Waste का उपयोग आपके सोने के तकिए, गद्दे, कुशन, टेडी, खिलौने, प्लास्टिक की कुर्सी आदि में करते हैं। और इन सभी उत्पादों को सिगरेट के कचरे को रिसाइकिल करके बनाया जा रहा है। 

सिगरेट का कचरा रीसाइक्लिंग बिजनेस :
इस बिजनेस में कच्ची सामग्री के तौर पर सिगरेट वेस्ट का जरूरत होता है। इसके साथ-साथ इस बिज़नेस में काफी सारे मशीनरी लगभग 10 से 12 लेबर, इलेक्ट्रिसिटी और लगभग 1000 स्क्वायर फीट जगह का भी जरूरत होगी।

यह एक पर्यावरण के अनुकूल बिजनेस प्लान हैं। और साथ ही साथ सिगरेट वेस्ट रीसाइक्लिंग का बिजनेस आपके लिए काफी मुनाफे दर साबित हो सकता हैं।

08. इलेक्ट्रॉनिक कचरा रीसाइक्लिंग व्यवसाय (E-Waste Recycling Business)

इस बदलती हुई दुनिया में टेक्नोलॉजी भी दिन पर दिन  बदलती हुई जा रही है। ऐसे में जिन उपकरणों का हम इस्तेमाल करते हैं, नई टेक्निक आते हैं और वह चीज पुराने और बेकार हो जाते हैं। 

ऐसे में पुराने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। और आपके फेंके गए इसी कचरे को रीसाइक्लिंग करके फिर से बेचा जा सकता हैं। जिसे इलेक्ट्रॉनिक कचरा रीसाइक्लिंग बिज़नेस कहते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक कचरा रीसाइक्लिंग बिजनेस  :
इस बिज़नेस में आपको कच्ची सामग्री के तौर पर स्क्रैप कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, स्टेबलाइजर, सीवीटी, यूपीएस आदि का जरूरत होगा। यानि की आमतौर पर जो इलेक्ट्रॉनिक चीज कचरा हो जाते हैं, आप उसी को ही इस बिज़नेस में यूज कर सकते हैं।

इसके साथ साथ इस बिज़नेस में आपको लगभग 5000 स्क्वायर फीट जगह, 20 किलोवाट इलेक्ट्रिक लोड, काफी सारे मशीनरी और 8 से 10 लेबर का जरुरत परेगा।

09. कृषि अपशिष्ट पुनर्चक्रण व्यवसाय (Agriculture waste Recycling Business)

कृषि अपशिष्ट यह अपने आप में एक बहुत बड़ी समस्या है। क्योंकि इससे जब किसानों का अनाज निकलना हो जाता हैं, फिर इन्होने बची हुए कृषि अपशिष्ट में आग लगा देते हैं, जिससे पर्यावरण में प्रदूषण होता हैं।

कृषि अपशिष्ट रीसाइक्लिंग बिजनेस :
लेकिन हम इन बचि हुए कृषि अपशिष्ट को पल्प में कन्वर्ट करके पैकिंग मटेरियल, ऑर्गेनिसेर्स, प्लेट्स इत्यादि बना सकते हैं। इसमें आपको कच्चे माल के तौर पर सिर्फ कृषि अपशिष्ट का जरूरत होता है।

इस बिज़नेस में आपको ज्यादा जगह की जरूरत पड़ेगी इसके साथ-साथ कुछ मशीनरी लेबर और इलेक्ट्रिसिटी लोड का भी जरुरत पड़ेगा।

10. टायर रीसाइक्लिंग व्यवसाय (Tyre Recycling Business)

हमारे बाइक, कार में जो टायर होते हैं, जब बह ख़राब हो जाता हैं तब हम उसे फेंक देते हैं। आपको पता हैं, की आपके यह फेक गए बाले टायर को रीसाइक्लिंग करके फिर बेचा जा सकता हैं। जिसे टायर रीसाइक्लिंग व्यवसाय कहते हैं।

टायर रीसाइक्लिंग बिजनेस :
इस बिजनेस के कच्ची सामग्री यानी कि फेंके गए टायर को आप बस ऑपरेटर, गैरेज, कार सर्विस सेंटर आदि जगह से खरीद सकते हैं।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप को लगभग 50 लाख रुपये का जरूरत पड़ेगा। जिसमे आपको लगभग 5000 स्क्वायर फीट जगह,12 से 20 लेबर और कुछ मशीनरी का जरुरत परेगा।

और पढ़े :

निष्कर्ष

आशा करता हूं कि आपको यह Top 10 Recycling Business Ideas के बारे में पूरी जानकारी दे पाया हु।आप इसमें से कोई भी रीसाइक्लिंग बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। जो आपके लिए काफी मुनाफे दर साबित हो सकता हैं। तो देर किस बात की जानिए सीखिए और आपका नया बिजनेस शुरू कीजिए।

पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे और भी बिजनेस आइडिया पाने के लिए हमें विजिट करते रहिये। और यह शीर्ष 10 रीसाइक्लिंग व्यवसाय  आपको कैसे लगा कमेंट बॉक्स बताना न भूलिए।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)