टॉयलेट क्लीनर बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे (इस व्यवसाय की जगह, कच्चा माल, मशीन, कुल लागत) Toilet Cleaner Making Business Plan in Hindi
टॉयलेट क्लीनर होम केयर प्रोडक्ट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। अगर आप कम लागत में अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो टॉयलेट क्लीनर बनाने का व्यवसाय आपके लिए एक अच्छा बिज़नेस हो सकता हैं। टॉयलेट क्लीनर एक ऐसी चीज़ हैं जिसका इस्तेमाल हर दिन हमारे घर में टॉयलेट के सफाई के लिए क्या जाता हैं। इसलिए आज मार्किट में इसके इतनी ज्यादा मांग हैं। यह एक ऐसे बिज़नेस हैं जिसकी डिमांड कम नहीं होगी बल्कि बढ़ते ही जाएगी। यह लिख में हम आपको टॉयलेट क्लीनर बनाने का व्यापार के बारे में पूरी जानकारी देंगे। तो आइए जानते हैं की आप टॉयलेट क्लीनर बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू कर सकते हैं।
टॉयलेट क्लीनर बनाने का व्यवसाय शुरू कैसे करे (How to Start Toilet cleaner making business in hindi)
टॉयलेट क्लीनर व्यवसाय में कितनी जगह की जरूरत होगी (Land requirement for toilet cleaner making business)
टॉयलेट क्लीनर बनाने का व्यवसाय में जगह बिज़नेस के स्तर पर निर्भर करता हैं। अगर आप छोटे स्तर पर सिर्फ एक मशीन के साथ शुरू करते हैं, तो आप घरके एक छोटे से कमरे से भी शुरुआत कर सकते हैं।
लेकिन बड़े स्तर पर शुरू करने पर जादा मशीन की जरुरत होगी जिसके लिए आपको लगभग 500 से 1000 स्क्वायर फीट जगह की जरुरत पड़ेगी, जहां पर आप मशीन, कच्चा माल या तैयार माल को रख सकते हैं।
टॉयलेट क्लीनर बनाने का कच्चा माल (Raw material for making toilet cleaner)
टॉयलेट क्लीनर बनाने के लिए कुछ कच्चा माल का जरुरत पड़ती हैं, वह हैं -
- हाइड्रोक्लोरिक एसिड
- एसिड थिकनर
- सीटीएसी
- एसिड कलर
- परफ्यूम
- पानी
- पैकेजिंग के लिए डिब्बे
इसमें प्रति लीटर हाइड्रोक्लोरिक एसिड का कीमत हैं 3.50 रुपये, प्रति लीटर एसिड थिकनर का कीमत हैं 150 रुपये, सीटीएसी का कीमत हैं 150 रूपया प्रति लीटर, एसिड कलर का कीमत हैं 270 रूपया प्रति किलोग्राम और परफ्यूम का प्राइस हैं 800 रुपये प्रति लीटर। यह सारे कच्चा माल को आप होलसेल मार्केट, मनुफक्चरर्स और ऑनलाइन से भी खरीद सकते हैं।
टॉयलेट क्लीनर व्यवसाय के जरूरी मशीन (Toilet cleaner making machine)
इस बिज़नेस में मशीनो की जरुरत प्रोडक्शन के ऊपर निर्भर करती हैं। क्योंकि छोटे स्टर में मैन्युअल मशीन से ही हो जाता हैं, लेकिन बड़े स्तर पर प्रोडक्शन करने के लिए ऑटोमेटिक मशीन की जरुरत पड़ती हैं। टॉयलेट क्लीनर व्यवसाय के अंदर तीन प्रकार के मशीन आती हैं-
- मैन्युअल मशीन
- सेमी ऑटोमेटिक मशीन
- ऑटोमेटिक मशीन
टॉयलेट क्लीनर बनाने के लिए तीन प्रकार के लिक्विड एजीटेटर उपलब्ध होता हैं। पहले प्रकार की लिक्विड एजीटेटर मशीन की कीमत 25 हज़ार रूपए हैं, दूसरी प्रकार के मशीन की कीमत 35 रूपए हैं और तीसरी प्रकार के लिक्विड एजीटेटर मशीन की कीमत 50000 रूपए होता हैं।
इसके अलाबा पैकेजिंग करने के लिए फिलिंग मशीन दो अलग अलग कीमत पर मिल जाता हैं।
टॉयलेट क्लीनर बनाने का प्रक्रिया (Toilet cleaner making process)
इस बिज़नेस में कम कच्चे सामग्री का जरुरत होता हैं, इसलिए टॉयलेट क्लीनर बनाने का प्रोसेस भी बहुत ही आसान हैं। तो आइए टॉयलेट क्लीनर बनाने का प्रक्रिया के बारे में जानते हैं -
- सबसे पहले लिक्विड एजीटेटर मशीन में 70% पानी डाल दिया जाता हैं।
- अब इसके अंदर एसिड कलर डाला जाता हैं, एसिड कलर देने के बाद ही यह पानी ब्लू कलर का हो जायेगा।
- अब इस पानी में एसिड थिकनर को डाला जाता हैं.फिर इसके अंदर सीटीएसी डालेंगे।
- और अंत में इसमें आपको परफ्यूम डालना होगा, परफ्यूम डालने से इसके अंदर का एसिड टाइप के जो स्मेल होती हैं वह हट जायेगा।
- अब इसे लगभग 25 मिनट अच्छे से मिक्स करने के बाद इसमें आप हाइड्रोक्लोरिक एसिड को डालेंगे।
- फेर से 10 मिनट मिक्स करने के बाद इसे फिलिंग मशीन में डाल कर फइलल करके मार्केट में सप्लाई कर दिया जाता हैं।
टॉयलेट क्लीनर व्यवसाय की कुल लागत (Total cost of toilet cleaner business)
टॉयलेट क्लीनर व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय हैं जिसे 10 हज़ार से लेकर लाखों रूपए तक शुरू किया जा सकता हैं। इसलिए आप आपके बजट के हिसाब से इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं।
लेकिन बड़े लेबल के बिज़नेस के लिए बहुत से चीज़ो पर अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती हैं जैसे जगह, मशीन, रॉ मटेरियल इत्यादि। जिसमे आपकी इन्वेस्टमेंट लगभग 2 से 4 लाख तक हो सकती हैं।
टॉयलेट क्लीनर व्यवसाय से लाभ (Toilet cleaner business profit)
इस बिज़नेस को शुरू करके आप अच्छा मार्जिन रखते हुए मुनाफा कमा सकते हैं। एक टॉयलेट क्लीनर की बोतल की कॉस्ट लगभग 30 से 40 रूपए आती हैं और इसे मार्केट में करीब 60 से 70 रूपए में बेचा जाता हैं।
इस हिसाब से देखा जाये तो आप महिने का लगभग 20 से 30 हज़ार रूपया कमा के खुदको आत्मनिर्भर बना सकते हैं।
टॉयलेट क्लीनर के पैकिंग कैसे करे (Toilet cleaner packaging)
बनाये हुए टॉयलेट क्लीनर को पैकिंग करने के लिए दो चीज़ों का जरुरत होता हैं। एक है बनाए हुए टॉयलेट क्लीनर के लिक्विड भरने का बोतल और दूसरे हैं फिलिंग मशीन।
पहले बनाया हुए लिक्विड टॉयलेट क्लीनर को फिलिंग मशीन में डाला जाता हैं और फिर इसमें एक जगह रहती हैं जहां बोतल को भरने होते हैं, बोतल को भरने के बाद उस बोतल के ऊपर आपके ब्रांड के स्टीकर लगाएंगे।
अब आपके बनाये हुए टॉयलेट क्लीनर पैकिंग हो कर बाजार में बिकने के लिए तैयार हैं।
टॉयलेट क्लीनर व्यवसाय की मार्केटिंग कैसे करे (Toilet cleaner business marketing)
टॉयलेट क्लीनर में पहले से ही बड़े बड़े ब्रांड अपने टॉयलेट क्लीनर बेच रहे हैं। इसलिए अपने नया प्रोडक्ट का मार्केटिंग करने थोड़ा मुश्किल होगा। लेकिन हर बिज़नेस के लिए मार्केटिंग सबसे जरुरी हैं। क्यंकि प्रोडक्ट के बारे में अगर किसी को पता नहीं हैं तो बिज़नेस कैसे चलेगा।
आप आपके सामान के ऑनलाइन लिंक को शेयर कर करके ग्राहक को अपने तरफ आकर्षित कर अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हैं। इसके अलाबा आप आकर्षित पोस्टर के जरिए आपके प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते हैं और साथ ही आप बिज़नेस की मार्कटिंग के लिए एक लोग भी रख सकते हैं जो सिर्फ आपके मार्केटिंग को संभालेंगे।
टॉयलेट क्लीनर व्यवसाय के लिए लाइसेंस (license for toilet cleaner business)
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको जीएसटी (GST) नंबर लेना होगा, और ट्रेड मार्क (Trademark) रजिस्ट्रशन भी करना होगा। इसके साथ ही इस बिज़नेस में केमिकल का इस्तेमाल होता हैं, इसलिए बिज़नस शुरू होते ही पोल्लुशण कंट्रोल बोर्ड से बात कर लेना चाहिए।
और पोल्लुशण कंट्रोल बोर्ड से लाइसेंस लेने की जरुरत हो तो लाइसेंस भी ले लेना चाहिए, ताकि बाद में बिज़नेस में किसी तरह की क़ानूनी असुबिधा ना आए।
टॉयलेट क्लीनर व्यवसाय को शुरू करने से पहले कुछ सावधानी (Some Precautions for Starting Toilet Cleaner Business)
टॉयलेट क्लीनर बनाने का बिज़नेस को आप जिस भी स्तर पर शुरू करे, लेकिन इसे शुरू करने से पहले आपको इस बिज़नेस के कुछ सावधानी के बारे में जान लेना चाहिए।
- टॉयलेट क्लीनर बनाने के लिए एसिड का इस्तेमाल होता हैं, तो आप या लेबर कोई भी जब इसे बनाएँ तो सावधानी से बनाये ताकि एसिड आपके शरीर में न गिरे।
- टॉयलेट क्लीनर बनाने में कुछ कच्चे माल (जैसे : एसिड थिकनर, एसिड कलर, सीटीएसी आदि) होते हैं जिन्हें सही मात्रा में देने की आवश्यकता होती है। आप इन चीज़ को सही मात्रा में डाले ताकि आपके प्रोडक्ट अच्छा बन पाये।
- और इसके अलाबा आप बनाने के समय इसमें जो परफ्यूम का जरुरत होता वहीं डालें, दूसरा कोई परफ्यूम डालेंगे तो परफ्यूम का कोई इफ़ेक्ट नहीं होगा और इसके साथ आपका प्रोडक्ट भी नहीं बिकेगा।
और पढ़े :
- ग्रीस बनाने का व्यवसाय शुरू करें
- एरोसोल बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
- टूथब्रश बनाने का बिज़नेस कैसे करे
- LPG गैस पाइप बनाने का बिज़नेस कैसे करे
मार्किट कही सारे कंपनी के टॉयलेट क्लीनर मौजूद हैं इन सब के बादजूद आज के समय पे इसकी काफी डिमांड हैं और आगे भी रहेगा। अगर आप अच्छी क्वालिटी का टॉयलेट क्लीनर तैयार करते हैं साथ ही सही तरीके से इसकी मार्केटिंग कर सकते हैं, तो कुछ ही दिनों में मार्किट में आपके ब्रांड का नाम बना सकते हैं। तो देर किस बात की आप आज ही शुरू करे टॉयलेट क्लीनर बनाने का व्यवसाय।
आशा करता हु की Toilet Cleaner Making Business Plan कैसे शुरू करे इसके बारे में आपको सही से सारी जानकारी दे पाया हूँ। ऐसे और भी नए नए बिज़नेस थॉट पाने के लिए हमें विजिट करते रहिये, और निचे कमेंट करना न भूलिए।
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)
टॉयलेट क्लीनर बिज़नेस के बारे में आपके कुछ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न -
1. एसिड थिकनर क्या होता है ?
= एसिड थिकनर एक प्रकार का गाढ़ा तरल पदार्थ होता हैं। टॉयलेट क्लीनर बनाते समय इसका प्रयोग किया जाता है, जिससे टॉयलेट क्लीनर के पानी और भी गाढ़ा हो जाता हैं।
2. टॉयलेट क्लीनर एसिड क्या है?
= टॉयलेट क्लीनर बनाते समय कई सारे एसिड का इस्तेमाल किया जाता हैं। जिसमें से हाइड्रोक्लोरिक एसिड का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
3. आप टॉयलेट क्लीनर का व्यवसाय कैसे शुरू करे?
= टॉयलेट क्लीनर बनाने का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको पहले इस बिज़नेस के बारे में अच्छे से जानकारी लेना चाहिए, फिर इसकी लिसेंसेस करना हैं और इन्वेस्ट करके कच्चे सामग्री और मशीन खरीद के आप इसे शुरू कर सकते हैं।
4. टॉयलेट क्लीनर के लिए कौन सा एसिड सबसे अच्छा है?
= टॉयलेट क्लीनर के लिए हाइड्रोक्लोरिक एसिड सबसे अच्छा है, इस के द्वारा ही टॉयलेट क्लीनर बनाया जाता है।
5. क्या टॉयलेट क्लीनर का व्यवसाय लाभदायक है?
= टॉयलेट क्लीनर का व्यवसाय एक लाभदायक व्यवसाय है। दिन पे दिन मार्केट में इसकी डिमांड बरती जा रहा हैं, अगर आप अच्छे से मार्केटिंग कर पाएंगे तो यह आपको अच्छा मुनाफा कमा कर दे सकता है।