एरोसोल बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे (Aerosol Making Business ideas in Hindi) एरोसोल बनाने का बिजनेस के लिए कच्ची सामग्री, मशीन, लागत, मार्केटिंग, लाइसेंस और भी कही सारे जानकारी
आज - काल के बदलते हुए समय तेजी से नया तकनीकों को अपना रहा हैं। क्योंकि आज के समय में इस्तेमाल करने में आसान हो (Easy to Use) ऐसे प्रोडक्ट्स लोगों द्वारा ज्यादा ही पसंद किया जा रहा है। समय के साथ-साथ पैकेजिंग इंडस्ट्री में भी काफी बदलाव आया है। जिसकी वजह से एरोसोल (Aerosol) मार्केट में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वर्तमान में इसका उपयोग डिओडोरेंट, पेन रिलीफ स्प्रे, सेनीटाइजर स्प्रे में किया जा रहा है। और कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में तो लगातार इसकी डिमांड बढ़ती ही जा रहा है। ऐसे में आप भी एरोसोल बनाने का बिजनेस को शुरू करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
{tocify} $title={Table of Contents}
एरोसोल बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें (How to start Aerosol Making Business)
वर्तमान समय में डिओडोरेंट, पेन रिलीफ स्प्रे, सेनीटाइजर स्प्रे और भी कहीं तरह के स्प्रे में ज्यादा करके कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में एरोसोल का उपयोग किया जाता है। इसलिए मार्केट में इसकी मांग और भी ज्यादा बढ़ रही हैं।
एरोसोल बनाने का बिजनेस के बारे में डिटेल्स के साथ स्टेप बाय स्टेप सारे जानकारी निचे दी गयी हैं -
एरोसोल बनाने का कच्ची सामग्री (Aerosol making Raw material)
- Alcohol
- Synthetic Fragrance
- Propellants
- Triclosan
- Aluminum Compounds
- Cans
- Salts
- Aerosol valves
- Aerosol Can caps
- और Aerosol Spray Actuators
एरोसोल बनाने का कच्ची सामग्री कहाँ से मिले
एरोसोल बनाने का सारे कच्ची सामग्री को आप आपके शहर के होलसेल मार्केट से खरीद सकते हैं। अगर आपके शहर में नहीं मिला तो आप दूसरे कोई बड़े शहर में जाकर खरीद सकते हैं।
और एरोसोल बनाने का सारे कच्ची सामग्री ऑनलाइन पर भी मिल जाता है। आप ऑनलाइन से भी कम कीमत पर इसे खरीद सकते हैं।
एरोसोल बनाने की मशीन (Aerosol making machine)
- High shear batch mixer
- Can feeding Conveyor
- Aerosol Liquid Filling Machine
- Aerosol Propellent Filling Machine
- Actuator Sorter Feeder और pressing machine
- Cap sorter Feeder और pressing machine
- Slate Chain Conveyor
- Batch Coding Machine
- Tunnel Shrink Wrapping Machine
- Pneumatic Pump
एरोसोल बनाने की मशीन कहाँ से मिले
एरोसोल बनाने की प्रक्रिया (Aerosol making process)
- मिक्स करना : एरोसोल बनाने के लिए पहले कच्ची सामग्री जैसे Alcohol, Synthetic Fragrance, ट्राईक्लोसन और एल्युमिनियम साल्ट को Batch मिक्सर मशीन में एक निश्चित अनुपात में मिक्स किया जाता हैं।
- संयोजन : इस स्टेप में आप अलग-अलग कच्ची सामग्री के संयोजन से आप कही तरह के एरोसोल प्रोडक्ट बना सकते हैं। (जैसे - डिओडोरेंट, पेन रिलीफ स्प्रे, सेनीटाइजर स्प्रे)।
- फीलिंग : फिर लिक्विड सलूशन और गैस प्रणोदक को कैन फीलिंग के लिए मशीन में भरा जाता हैं। इसके बाद Aerosol Cans को Conveyor पर फ़ीट किया जाता हैं, जहां सबसे पहले Cans में लिक्विड सोलूशन्स को आवश्यक मात्रा में भरा जाता हैं।
- क्रिम्पिंग : फीलिंग के बाद Cans पर वाल्वस (valves) के crimping की जाती हैं, जिससे Cans के ऊपरी हिस्से सील हो जाता हैं।
- गैस भरना : इसके बाद इन Aerosol Cans में गैस भरा जाता हैं, फिर इसे Conveyor पर फ़ीट करते हुए एक्टुएटर मशीन में डाला जाता है।
- ढक्कन लगाना : फिर Aerosol Cans के ऊपर ढक्कन लगने के बाद इसकी क्वालिटी चेक करके, Batch Coding मशीन के मदद से इसमें सभी जरूरी डिटेल्स (जैसे - एमआरपी, निर्माण तिथि, समाप्ति तिथि) सारे कुछ प्रिंट करके आवश्यक मात्रा में रखा जाता हैं। और आखिर में इसे पैक करके मार्केट में सप्लाई कर दिया जाता हैं।
एरोसोल बनाने की बिजनेस के लिए जगह (Aerosol making business location)
अब बात आता है एरोसोल बनाने का बिजनेस के लिए कितनी जगह का आवश्यकता होती है।
आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर ऑटोमेटिक मशीन के साथ शुरू करेंगे तो आपको लगभग 13,000 स्क्वायर फीट जैसी जगह का जरूरत होगा।
और छोटे स्तर पर सेमी ऑटोमेटिक मशीन के साथ शुरू करने के लिए 2000 से 2500 स्क्वायर फीट जगह का जरूरत पड़ेगा।
एरोसोल बनाने की बिजनेस के लिए लेबर (Aerosol making business Labor)
एरोसोल बनाने की बिजनेस के लिए इलेक्ट्रिसिटी (Aerosol making business Electricity)
एरोसोल की पैकेजिंग कैसे करें (Aerosol Packaging)
एरोसोल बनाने के बिजनेस की कुल लागत (Aerosol making business Total Cost)
- छोटे स्तर पर : इस बिजनेस को आप अगर छोटे स्तर पर सेमी ऑटोमेटिक मशीन के साथ शुरू करेंगे तो आपको लगभग 30 से 40 लाख रुपए का आवश्यकता पड़ेगा।
- बड़े स्तर पर : और यदि आप बड़े स्तर पर ऑटोमेटिक मशीन के साथ एरोसोल बनाने के बिजनेस को शुरू करेंगे तो आपको लगभग 50 से 80 लाख रुपए का आवश्यकता पड़ेगा।
एरोसोल बनाने के बिजनेस की मुनाफ़ा (Aerosol making business profit)
एरोसोल बिजनेस की मार्केटिंग (Aerosol making Business Marketing)
एरोसोल बनाने के बाद उसके मार्केटिंग आप बहुत सारे तरह से कर सकते हैं। एरोसोल की मांग मार्केट में बहुत ज्यादा है इसलिए इसे बेचने के लिए आपको ज्यादा परेशानी झेलना नहीं पड़ेगा।
शुरुआती दिनों में आप आपके शहर के जो दुकानों में जहां एरोसोल की जरूरत होता है, पहले आप उसको बेचने की कोशिश करेंगे।
इसके साथ साथ आप शहर के डिओडोरेंट, पेन रिलीफ स्प्रे, सेनीटाइजर स्प्रे ऐसे और भी बहुत सारी दुकानों में भी बेच सकते है। और इसके साथ आप इसे कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में भी बेच सकते हैं।
इसके अलावा आप बनाए हुए एरोसोल को होलसेल मार्केट में भी बेच सकते हैं। लेकिन होलसेल मार्केट में बेचेंगे तो आपको थोड़ा कीमत पर बेचना पड़ेगा।
एरोसोल बनाने की बिजनेस के लिए लाइसेंस (Aerosol making business License)
अभी के समय पर हर बिज़नेस के लिए ही कुछ की जरुरत होता हैं। तो आईये एरोसोल बनाने के बिजनेस के लिए जिस लाइसेंस का जरुरत होती हैं उसके बारे में जानते हैं।
- GST (जीएसटी नंबर)
- UDYAM Registration (उद्यम पंजीकरण)
- Factory licence (फैक्टरी लाइसेंस)
- NOC from Pollution & Fire Control Board (प्रदूषण या अग्नि नियंत्रण बोर्ड से एनओसी)
- license from cosmetic and drug control board (कॉस्मेटिक और ड्रग कंट्रोल बोर्ड से लाइसेंस)
और पढ़ें :
निष्कर्ष
दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि एरोसोल बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें इसके बारे में आपको सारे जानकारी दे पाया हूँ। अभी भी बताये जाये तोह इसमें उतना ज्यादा ब्रांड उपलब्ध नहीं हैं, आपको इसे शुरू करने में एक अच्छा इन्वेस्टमेंट करना पड़ता हैं। लेकिन बाद में आपके एक ब्रांड बन जाने के बाद आपको अच्छा प्रॉफिट देखने को मिलेगा। जिसके लिए आपको काफी यूनिक तरीके से मार्केटिंग करने का भी जरुरत होगा।
पढ़ने के लिए धन्यवाद, Aerosol Making Business यह लिख आपको कैसा लगा इसके बारे में अपने बहुमूल्य विचार या सुझाव नीचे कमेंट सेक्शन में दें और उस सोशल शेयरिंग बटन को हिट करना ना भूले।
FAQ (अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल)
एरोसोल बनाने का बिजनेस के बारे में अधिकतर पूछे जाने वाले कुछ सवाल।
1. एरोसोल बनाने का बिजनेस के लिए कितना निवेश करना होता है?
सेमी ऑटोमेटिक मशीन के साथ आपको इस बिज़नेस में लगभग 30 से 40 लाख निवेश करना होगा और बड़े स्तर पर यह लागत और भी बढ़ जाता हैं लगभग 50 से 80 लाख रुपए।
2. क्या एरोसोल बनाने का बिजनेस लाभदायक हैं?
हाँ, एरोसोल बनाने का बिजनेस काफी लाभदायक है। इसमें आपके प्रोडक्ट अच्छे से सेल होने पर आप लगभग 15 से 25% तक का मुनाफा कमा सकते है।
3. एरोसोल बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे?
पहले आप इस बिज़नेस के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करे और इसकी मार्केट रिसर्च करे, फिर एक जगह तय करे, बिज़नेस का पंजीकरण करवाये, अब इन्वेस्ट करके सारे सामान - मशीनरी ख़रीदे, लेबर नियुक्त करे, इलेक्ट्रिसिटी का सेट अप करे इसके बाद प्रोडक्शन करे और मार्केट में सप्लाई करे।