जानिए माचिस बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे (Matchbox Making Business ideas in Hindi) माचिस बनाने का बिजनेस के लिए कच्ची सामग्री, मशीन, लागत, लाइसेंस और भी कही सारे जानकारी
आग मानव इतिहास की सबसे बड़ी खोजों में से एक है, हाँ आग की खोज के बिना दुनिया का विकास नहीं होता। आज के समय पर भले ही बड़े बड़े शहर के मार्केट में स्टाइलिश लाइटर ने अपनी जगह बना ली, लेकिन रुरलस एरिया में यानि गांव में आज भी Match box का चलन सबसे ज्यादा हैं। और यह तो आप सभी जानते हैं की हमारे देश में गांव के संख्या बहुत ज्यादा हैं। इसके अलाबा भी पूजा में, दुकानों में और भी कही जगह अगरबत्ती, मोमबत्ती, प्रदीप यह सब जलाने में माचिस का इस्तेमाल किया जाता हैं। मार्किट में इसके मांग भी बहुत ज्यादा हैं। इसका मतलब अगर आप माचिस बनाने का बिजनेस को शुरू करते हैं तो अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
{tocify} $title={Table of Contents}
माचिस बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें (How to start Matchbox making business)
हमारे देश में अगरबत्ती, प्रदीप, मोमबत्ती यह सब जलाने में माचिस का इस्तेमाल किया जाता हैं। ज्यादा कर के माचिस का इस्तेमाल गांव में किया जाता है। और आप तो जानते ही हैं कि भारत में कितने गांव है। इसलिए मार्केट में इसकी मांग भी बहुत ज्यादा है। आप माचिस बनाने की बिजनेस को दो तरीका से शुरू कर सकते हैं - छोटे स्तर पर और बड़े स्तर पर। माचिस बनाने का बिजनेस प्रारंभिक स्तर से शुरू करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे। जैसे -
- पहले आपको माचिस बिजनेस के जानकारी प्राप्त करना हैं और अच्छे से इसकी मार्केट रिसर्च करना हैं।
- अब माचिस बिजनेस के लिए एक अच्छा जगह ढूंढना हैं, अगर आपके पास नहीं हैं तो किसी से जगह किराये पर ले सकते हैं या खरीद सकते हैं।
- इसके बाद माचिस बिजनेस के लिए सारे जरुरी पंजीकरण करबाए और साथ में अगर आपको लोन की आवश्यकता हो तो उसकी लिए भी अप्लाई करे।
- अब बारी हैं बिज़नेस में इन्वेस्ट करने की और सारे कच्चे माल, मशीनरी और भी कुछ अन्य सामग्री खरीदने की। इसके साथ में कारखाने का सेट उप करबाए।
- अब आपके बिज़नेस की जरुरत के हिसाब से लेबर Hire करे और अलग से एक कमर्शियल इलेक्ट्रिक कनेक्शन Set-up करे।
- अब Matchbox बनाने का काम शुरू करे और यूनिक तरीके से मार्केटिंग करके प्रोडक्ट को बेचे और मुनाफा कमाए।
Matchbox बनाने का बिजनेस के बारे में सारी जानकारी निचे और भी डिटेल्स के साथ दी गयी हैं -
माचिस बनाने का कच्ची सामग्री (Match box making Raw material)
माचिस बनाने की व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको कुछ जरूरी कच्ची सामग्री की आवश्यकता पड़ेगा वह है।।
माचिस बनाने की बिजनेस को बड़े स्तर पर करने के लिए जो कच्ची सामग्री की आवश्यकता होती है :
- Wooden Logs
- Ammonium Phosphate
- Paraffin Wax
- Potassium Chlorate
- Antimony Sulphate
- Sulphur
- Ferric Oxide
- Red PhosPhorus
- Coloured Dye
- Paper Roll
- Kraft paper
- Cardboard
- Glue
माचिस बनाने की बिजनेस को छोटे स्तर पर करने के लिए जो कच्ची सामग्री की आवश्यकता होती है :
- Matchbox Splint Printed
- Laminated Paper
- Friction Chemical
छोटे स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करने के लिए इतनी कच्ची सामग्री का जरूरत होता है। जिससे आपकी मशीन के आवश्यकता कम हो जाएगी।
माचिस बनाने का कच्ची सामग्री कहाँ से मिले
माचिस बनाने का सारे कच्ची सामग्री को आप आपके शहर के होलसेल मार्केट से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
और माचिस बनाने का सारे कच्ची सामग्री ऑनलाइन पर भी मिल जाता है। आप ऑनलाइन से भी कम कीमत पर इसे खरीद सकते हैं।
माचिस बनाने की मशीन (Match box making machine)
- Debarking machine
- Wood saw machine
- Veneer peeling machine
- Veneer chopping machine
- Matchstick splints cleaning machine
- Splints carburizing machine
- Hot air dryer
- Solution applicator machine
- Mixer
- Paper splitting machine
- Match sticks making machine
- Paper lamination machine
- Paper sheet slicer
- Matchbox filter and packaging machine
- 3 coloured flexo printing machine
- Match box making machine
- Match box making machine outer
- Match box making machine inner
- Match box stacking & Packing machine
- Match sticks making machine
- Match box making machine
- Match box packing machine
- Bins
- Storage Tanks
- Collection Tanks
- Material Handling Equipment
माचिस बनाने की मशीन कहाँ से मिले
माचिस बनाने बहुत सारे मशीन की आवश्यकता पड़ती हैं। लेकिन माचिस बनाने की सारे मशीन खरीदेंगे कहा से।
माचिस बनाने की सारे मशीन आपके शहर के होलसेल मार्केट या फिर कोई मशीन निर्माता से भी खरीद सकते हैं। और यह सारे मशीन ऑनलाइन पर भी मिल जाता है, आप ऑनलाइन से भी खरीद सकते हैं।
लेकिन यह सारे मशीन को जहां से भी खरीद है, सावधानी से पूरी डिटेल के साथ जानने के बाद ही खरीदें, क्योंकि इस मशीन की कॉस्ट ज्यादा होता है। और एकसाथ बहुत सरे मशीन खरीदने का होता है, इसलिए सावधानी से खरीदें।
माचिस बनाने की प्रक्रिया (Match box making process)
- पहले लकड़ी के लट्ठों (Wooden Logs) की बाहरी त्वचा को डिबार्किंग मशीन की मदद से हटाया जाता हैं।
- इसके बाद लकड़ी के लट्ठों को आरा मिलिंग मशीन (Saw milling machine) द्वारा आवश्यक लंबाई में काट दिया जाता हैं।
- फिर लिबास छीलने की मशीन (veneer peeling machine) की मदद से लकड़ी के लट्ठों को पतली लकड़ी की चादरों में छील दिया जाता हैं।
- इसके बाद लकड़ी की चादरों के गुच्छों को स्प्लिंट चॉपर में काट दिया जाता हैं। फिर स्प्लिंट्स को साफ किया जाता है।
- इसके बाद स्प्लिंट्स को कार्बराइज्ड किया जाता है,अब ड्रायर की मदद से छींटे सुखाए जाते हैं। पैराफिन वैक्स, अमोनियम फॉस्फेट, पोटेशियम क्लोरेट, एंटीमनी सल्फाइड, रंगीन डाई को आवश्यक संरचना में मिलाया जाता है और पेस्ट बनाया जाता है।
- फिर बनाए हुए पेस्ट को माचिस की तीली बनाने की मशीन (Match sticks making machine) में डाल दिया जाता है। प्रसंस्कृत माचिस की तीलियाँ (matchsticks splints) और चिपकने वाले भी इस मशीन में डाले जाते हैं।
- इसके बाद यह मशीन माचिस की तीलियों को संरेखित करती है। और माचिस की तीलियों को अलग-अलग घोल में सेट में डुबोया जाता है। इसके बाद इन माचिस की तीलियों को सुखाया जाता है।
- अब तैयार माचिस की तीलियां मशीन से बाहर आती हैं,अब इस माचिस की तीली को माचिस भरने और पैकेजिंग मशीन में डाला जाता है।
- अब माचिस के बॉक्स बनाने के लिए शुरू में पेपर रोल को लैमिनेट किया जाता है। जिसके बाद पेपर रोल या लेमिनेटेड शीट पर प्रिंटिंग की जाती है।
- अब लाल फास्फोरस सल्फर, फेरिक ऑक्साइड और रंगीन डाई से माचिस की डिब्बी पर घर्षण सतह के लिए एक पेस्ट बनाया जाता है। फिर पेस्ट को मशीन की मदद से माचिस की डिब्बी की सतह पर लगाया जाता है।
- उसके बाद कागज को काटने, मोड़ने और चिपकाने की प्रक्रिया संबंधित मशीनों की मदद से की जाती है। इस तरह बाहरी बॉक्स तैयार किया जाता है। इसी तरह भीतरी बॉक्स भी तैयार किया जाता है।
- फिर भीतरी बॉक्स,बाहरी बॉक्स और माचिस की तीलियों को माचिस भरने और पैकेजिंग मशीन में उचित रूप से संरेखित किया जाता है, जब यह आंतरिक बॉक्स सटीक आवश्यक माचिस की गिनती से भर जाता है।
माचिस बनाने का बिजनेस के लिए जगह (Matchbox making business location)
अब बात आता है माचिस बनाने का बिजनेस के लिए कितनी जगह का आवश्यकता होती है। माचिस बनाने की मशीन की जगह, उसमे काम करता हुआ लेबर का जगह ,कच्ची सामग्री और बनाए हुए माचिस रखने का जगह सारे कुछ मिला कर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करेंगे तो आपको लगभग 20,000 से 22,000 स्क्वायर फीट जैसी जगह का जरूरत होगा।
लेकिंग छोटे स्तर पर आप इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए 1500 से 2000 स्क्वायर फीट जगह का जरूरत पड़ेगा। अगर आपके पास यह बिज़नेस शुरू करने के लिए पहले से ही कोई जगह हैं तो आप वहा पर कारख़ाने बनाकर शुरू करे या फिर अलग से कोई जगह खरीद या किराये पर ले सकते हैं।
यह भी पढ़े : हेलमेट बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
माचिस बनाने का बिजनेस के लिए लेबर (Matchbox making business Labor)
माचिस बिजनेस के लिए इलेक्ट्रिसिटी (Matchbox making business Electricity)
माचिस की पैकेजिंग कैसे करें (Match box Packaging)
माचिस बनाने के बाद आप उसकी पैक करने के लिए कई प्रकार की पतली पेपर शीट का उपयोग कर सकते हैं।
लेकिन याद रखें कि एक माचिस की डिब्बी में कम से कम 40 माचिस की तीलियाँ होती हैं और एक पैकेट में इन माचिस की कम से कम 10 यूनिट्स होती हैं।
ऐसे लगभग 10 माचिस बॉक्स को जोड़कर एक डिब्बा बनाया जाता हैं, फिर ऐसे बहुत सारे डिब्बे को मिलकर एक बड़ा बॉक्स बनाया जाता हैं। अब इन बॉक्स को सील करके मार्केट में बेचने के लिए तैयार किया जाता हैं।
साथ में Matchbox के ऊपर आपके ब्रांड के लोगो और भी सारे जानकारी प्रिंट करवाना होता हैं। छोटे स्तर पर शुरुआत में आप यह को थोक के हिसाब से भी खरीद सकते हैं।
माचिस बनाने के बिजनेस की कुल लागत (Match box making business total cost)
माचिस बनाने के बिजनेस की मुनाफ़ा (Match box making business Profit)
अब बात करते हैं माचिस बनाने के बिजनेस को आप शुरू तो करेंगे लेकिन इससे आप कितना मुनाफ़ा कमा पाएंगे।
अगर हम छोटे सेट के लिए मासिक मुनाफ़ा के बारे में बात करते हैं तो कारखाने के खर्चों, बिक्री और व्यवस्थापक खर्च को छोड़कर आप लगभग 8 से 10% मुनाफ़ा कमा पाएंगे।
लेकिन आप अगर ज्यादा प्रोडक्शन करके जादा बेच पाएंगे तो आपकी मुनाफ़ा और भी बड़ सकता हैं। यह डिपेंड करता हैं आपकी मार्केटिंग करने का तरीका और किनता बेच पा रहे हैं इसके ऊपर।
माचिस बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें (Match box making business Marketing)
माचिस बनाने के बाद उसके मार्केटिंग आप बहुत सारे तरह से कर सकते हैं। माचिस की मांग मार्केट में बहुत ज्यादा है इसलिए इसे बेचने के लिए आपको ज्यादा परेशानी झेलना नहीं पड़ेगा।
शुरुआती दिनों में आप आपके शहर के लगभग 5 किलोमीटर एरिया के जो दुकानों में माचिस की जरूरत होता है, पहले आप उसको बेचने की कोशिश करेंगे।
इसके साथ साथ आप गांव में, किरणों की दुकानों में ऐसे और भी बहुत सारी दुकानों में भी बेच सकते है।
इसके अलावा आप होलसेल मार्केट में भी बनाए हुए माचिस को बेच सकते हैं। लेकिन होलसेल मार्केट में बेचेंगे तो आपको थोड़ा कीमत पर बेचना पड़ेगा। इस बिजनेस आपके मार्केटिंग स्ट्रेटजी के ऊपर डिपेंड करता है, कि आप आपके बिजनेस में कितना मुनाफा कमाएंगे।
माचिस बनाने का बिजनेस के लिए लाइसेंस (Match box making Business License)
माचिस बनाने का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको आपके बिज़नेस का पंजीकरण करना पड़ेगा। इस बिज़नेस के लिए काफी सारे लाइसेंस की जरुरत होती हैं जैसे -
- GST (जीएसटी नंबर)
- UDYAM (उद्यम रजिस्ट्रेशन)
- NOC from Pollution Control Board (प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी)
- NOC from Fire Department (अग्निशमन विभाग से एनओसी)
माचिस बनाने का बिजनेस के लिए लोन (Match box making Business loan)
जैसे आपको पहले भी बताये हैं की इस बिज़नस का रकम बड़े स्तर पर एक करोड़ से ज्यादा हैं। अगर आप इस व्यवसाय के लिए लोन या योजना की सहायता लेना चाहते हैं तो वह भी ले सकते हैं। माचिस बिजनेस के लिए जो लोन उपलब्ध है, वह है -
- Stand up India (स्टैंड अप इंडिया)
- CGTMSE (सीजीटीएमएसई)
लेकिन आपके जानकारी के लिए बता दू की सीजीटीएमएसई योजना दो करोड़ तक का रकम के लिए उपलब्ध होता हैं।आपको बिज़नेस करने के लिए ऐसे योजना का जरुरत पड़े तो आप इससे लोन लेकर भी माचिस बनाने के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
और पढ़ें :
- मिनरल वाटर प्लांट का व्यवसाय कैसे शुरू करें
- टॉयलेट क्लीनर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
- बेसन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
- प्लास्टिक सुतली बनाने का बिजनेस शुरू करे
निष्कर्ष
दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि माचिस बनाने के व्यवसाय कैसे शुरू करें इसके बारे में आपको सारे जानकारी दे पाया हूँ। मार्किट में पहले से ही काफी सारे बड़े ब्रांड उपलब्ध हैं पर ऐसा नही हैं की उसमे से आप ग्रो नहीं कर सकते। यह बिजनेस आपको अच्छा खासा मुनाफा कमा कर दे सकता है तब जब आप इस बिज़नेस को अपने तरीके से मार्केटिंग करके ग्रो कर सकेंगे।
Matchbox Making Business यह लिख आपको कैसा लगा इसके बारे में अपने बहुमूल्य विचार या सुझाव नीचे कमेंट सेक्शन में दें और उस सोशल शेयरिंग बटन को हिट करना ना भूले। धन्यवाद...
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)
माचिस बनाने का बिजनेस के बारे में आपके अक्सर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न -
1. माचिस बनाने की मशीन की कीमत ?
= माचिस बनाने के सेमी ऑटोमेटिक मशीन की कीमत लगभग 40 लाख रूपए और ऑटोमेटिक मशीन का कीमत लगभग 1 करोड़ रूपए।
2. माचिस का होलसेल प्राइस कितना हैं?
= माचिस का होलसेल प्राइस कही तरह की होते हैं। हर एक कंपनी अलग अलग होलसेल प्राइस रखते हैं । इसमें लगभग 60 पैसा पर बॉक्स का प्राइस होता हैं।
3. आप माचिस बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करेंगे?
= माचिस बनाने का व्यवसाय को शुरू करने के लिए पहले आपको इसके बिज़नेस प्लान के बारे जान लेना चाहिए, फेर बिज़नेस की लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन करना होगा आखिर में इन्वेस्ट करके कच्चे माल और मशीन खरीद के आप बिज़नेस को स्टार्ट कर सकते है।
4. माचिस बनाने का व्यवसाय में लाभ?
= माचिस बनाने का व्यवसाय में आप कम से कम 10 % का लाभ कमा सकते हैं। आप इससे भी ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं अगर आप इसमें खुद्की यूनिक मार्केटिंग स्ट्रेटेजी लगायेंगे तब।
5. क्या माचिस बनाना लाभदायक है ?
= माचिस का इस्तेमाल तो पुरे भारत के लगभग हर घर में होता हैं,और इसकी मार्केट भी काफी बड़ी हैं।यह बिज़नेस आपके लिए तभी लाभदायक होगा जब आप इसमें कुछ नया ऐड करेंगे, क्यूंकि मार्किट में पहले से ही बहुत सारे माचिस कंपनी उपलब्ध हैं।