पेपर कप बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे (Paper cup making business ideas in Hindi) पेपर कप बनाने का बिजनेस के Profit, Cost, Process सारे जानकारी
दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं की प्लास्टिक के ऊपर बैन लगने के बाद छोटे से लेकर बड़े शहरों के लोग कागज से बनी चीजों का इस्तेमाल करने लगे हैं। वैवाहिक आयोजन हो या कोई अन्य निजी कार्यक्रम सारे जगह पर आजकल चाय, जूस, कॉफी, सूप, आइसक्रीम जैसी पीने और खाने की चीजों के लिए विकल्प रूप से पेपर के बनाए हुए चीजें जैसे पेपर कप, पेपर प्लेट को बहुत पसंद किया जा रहा है।
भारत में तो लगभग हर व्यक्ति हर रोज चाय या कॉफी पीता ही हैं। यह कप देखने में आकर्षक तो लगती ही है और साथ में इको फ्रेंडली होने के कारण पर्यावरण के लिए भी नुकसानदायक नहीं होते हैं। पेपर कप जो कि कागज के बने होते हैं, इसलिए ठंडा या गर्म कोई भी पेय पदार्थ पीने के लिए यह उपलब्ध होती है। इसलिए मार्केट में पेपर कप का मांग बहुत ज्यादा है, आप भी पेपर कप बनाने का बिजनेस को शुरू करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
{tocify} $title={Table of Contents}
पेपर कप बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें (How to start paper cup making business in india)
पेपर कप बनाने का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस हैं जिसे आप कम कीमत पर शुरू कर सकते हैं। पहले चाय पीने के लिए कांच का ग्लास या मिट्टी के कप की इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन उसका कॉस्टिंग ज्यादा आता था। इसलिए अब पेपर कप का इस्तेमाल किया जाता है और यह पेपर कप मशीन से बनता है। जिसके लिए इसे बनाने का काम और भी ज्यादा आसान हो गया है। आप कैसे पेपर कप बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं -
पेपर कप बनाने का कच्ची सामग्री (Paper cup making business Raw material)
पेपर कप मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा कच्ची सामग्री का जरूरत नहीं पड़ता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए मुख्य दो कच्ची सामग्री का जरूरत पड़ता है। यह दो कच्ची सामग्री है -
- पेपर कप ब्लैंक्स
- पेपर कप बॉटम
पेपर कप के बिजनेस की सामान | परिमाण | लागत |
---|---|---|
पेपर कप ब्लैंक्स | 1 केजी | 75 रुपए से शुरू |
पेपर कप बॉटम | 1 केजी | 70 रुपए से शुरू |
आप चाहे तो पेपर कप बनाने के लिए पहले से ही कटा हुआ तैयार कागज थोक मार्केट से खरीद सकते हैं। या फिर कटिंग मशीन लगा के आप खुद भी इन्हें तैयार कर सकते हैं। मार्किट में अलग अलग क्वालिटी का पेपर कप ब्लैंक्स, बॉटम मिल जाता हैं, आप किस तरह का सामग्री लेना चाहते हैं इसे तय करके फिर ख़रीदे। इसके साथ आपको पैकिंग मैटेरियल का भी जरूरत पड़ेगा। यह सब कच्ची सामग्री को खरीद के आराम से आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।
पेपर कप बनाने का कच्ची सामग्री कहाँ से मिले
पेपर कप बनाने के लिए बहुत जादा कच्ची सामग्री का अबसाक्ता नहीं होती हैं, इसे बनाने के लिए मूल रूप से सिर्फ पेपर कप ब्लैंक्स और पेपर कप बॉटम का ही जरुरत होता हैं।
पेपर कप बनाने का कच्ची सामग्री को आप आपके शहर के होल सेल मार्केट से भी खरीद सकते हैं। और ऑनलाइन पर भी पेपर कप बनाने का कच्ची सामग्री कम कीमत पर मिल जाता हैं, आप इस कच्ची सामग्री को ऑनलाइन से भी खरीद सकते हैं।
पेपर कप बनाने की मशीन (Paper cup making machine)
पेपर कप बनाने की मशीन कहाँ से मिले
पेपर कप बनाने की मशीन का कीमत थोड़ा ज्यादा होता हैं, आप इस मशीन को आपके शहर के होल सेल मार्केट से भी खरीद सकते हैं। और इस मशीन ऑनलाइन पर भी कम कीमत पर मिल जाता हैं, आप इस मशीन को ऑनलाइन से भी खरीद सकते हैं।
लेकिन इस मशीन की कीमत ज्यादा होता हैं, इसलिए इस मशीन को खरीदने से पहले इसके बारे में अच्छे से जानकारी ले फिर इस मशीन को ख़रीदे।
पेपर कप बनाने की प्रक्रिया (Paper cup production process)
- सबसे पहले मशीन में पिपल रील की कटिंग होती है,फिर मशीन इस कटिंग पेपर को कप की शेप देती है और इसकी पेस्टिंग होती है।
- अगला काम होता है इन कप्स पर बॉटम के पेस्टिंग लगाना,बॉटम रेल के जरिए मशीन कप का बॉटम भी साथ-साथ कट करते चलते हैं।
- और जब पेपर कप पेस्टिंग होकर आगे बढ़ता है, तो साथ ही कप पर बॉटम का भी पोस्टिंग हो जाती है।
- इसके बाद अगला स्टेप होता है, हीटर के जरिए कप के ऊपरी भाग को घुमावदार आकार देने का।जिससे कप के किनारे घुमावदार हो सके और आकर्षित दिखे।
पेपर कप बिजनेस के लिए लेबर (Paper cup making business labour)
पेपर कप बिजनेस के लिए इलेक्ट्रिसिटी (Paper cup making business Electricity)
पेपर कप बनाने का मशीन को चलाने के लिए बिजली की जरूरत होती है। लेकिन यह मशीन ऑटोमेटिक होने के कारण बड़े स्टर के बिज़नेस के लिए अलग से इलेक्ट्रिसिटी लाइन पढता हैं, इसमें आपको लगभग 4 से 5 किलोवाट बिजली की जरूरत होगी। इसके अलाबा पूरे प्लांट के लिए भी अलग से कुछ बिजली की जरुरत पर सकता हैं।
इस ब्यापार को छोटे पैमाने पर करने से इतना बिजली तो नहीं चाहिए होता हैं, लेकिन शायद आपको अलग से एक व्यावसायिक बिजली का कनेक्शन लेना पड़ सकता है। घर के लाइन से ऑटोमेटिक मशीन को चलाने पर काफी प्रॉब्लम आ सकता हैं।
पेपर कप बिजनेस के लिए जगह (Paper cup making business location)
पेपर कप बनाने के बाद उसकी पैकेजिंग (Paper cup Packaging)
पेपर कप बनाने के बाद उसकी पैकेजिंग करना बहुत ही आसान है। बनाए हुए पेपर कप की पैकिंग करने के लिए आपको लंबी और पतली प्लास्टिक पैकेट का जरूरत पड़ेगी। अभी के समय पर तो फुल्ली ऑटोमेटिक मशीन से पैकिंग भी आसानी से हो जाता हैं, पैकिंग के सारे सामग्री आपको मार्केट में मिल जायेगा जिसे आप थोक दाम में खरीद सकते हैं।
लेकिन छोटे स्तर पर आपको हाथ से ही सारे पैकिंग करनी होती हैं, आप एक दर्जनों के हिसाब से पैकिंग कर सकते हैं। आपके लिए अच्छा यही होगा की आप पहले मार्किट को देखे मार्किट में जिस हिसाब से पैकिंग किया जाता हैं ऐसे ही करे।
ऐसे ही जब बहुत सारे पेपर कप का पैकेट तैयार हो जाये तब इसे बड़े कागज के डिब्बे में या बड़े बोरा में डाल कर सील करके बाजार में बिकने के लिए तैयार किया जाता हैं। पेपर कप बनने के बाद इसे जल्द पैकिंग करने की कौशिश करे जिससे बनाये हुए कप ख़राब न हो जाये।
पेपर कप बिजनेस की कुल लागत (Paper cup making business total Cost)
पेपर कप बिजनेस की मुनाफ़ा (Paper cup making business profit)
पेपर कप की लोकप्रियता दुनिया भर में है, क्योंकि कागज के बने यह कप इको फ्रेंडली होते हैं। और इससे संक्रमण फैलने का कोई खतरा नहीं होता। इसलिए आजकल तमाम आईटी कंपनी, कैंटीन, रेस्टोरा, टी शॉप, कॉफी शॉप, फास्ट फूड शॉप जैसी जगहों पर पेपर कप का रोजाना खूब इस्तेमाल हो रहा है।
अगर आप डेली 8 घंटे के शिफ्ट में काम करते हैं तो ऑटोमेटिक मशीन के जरिए रोज 50,000 से 60,000 पेपर कप से तैयार किया जा सकता है। जिसकी एक कप की लागत 25 पैसा आता है। इस हिसाब से आपको महीने में 2 से 3 लाख का सेल् करना पड़ेगा। तो अगर आप कारखाने के खर्च, और भी कही सारे अन्य खर्च को छोड़कर आप महीने में 40,000 से 50,000 कमा सकते हैं।
पेपर कप बिजनेस के लिए मार्केटिंग (Paper cup business Marketing)
कोई भी बिज़नेस को ग्रो करने में 'मार्केटिंग' एक महत्पूर्ण भूमिका निभाते हैं। पेपर कप बिजनेस को सिर्फ ऑफलाइन मार्केटिंग से भी ग्रो किया जा सकता हैं, लेकिन अभी के समय पर ऑनलाइन मार्केटिंग भी काफी जरुरी हो चुकी हैं।
पेपर कप बिजनेस की ऑफलाइन मार्केटिंग : शुरुआती दिनों में आप इसे आपके शहर के लोकल मार्केट में बेचने की कोशिश कर सकते हैं। कैटरिंग के जरिए भी किया जा सकते हैं, आप इसे होलसेल मार्केट में भी बेच सकते हैं।
आपके बिजनेस और प्रोडक्शन बढ़ने पर फास्ट फूड या शीतल पेय के बड़े कंपनी होटल, रेस्टोरेंट, कैंटीन, रेस्टोरा, टी शॉप, कॉफी शॉप से भी जोड़ सकता है। इसके साथ आप जगह - जगह पर बैनर भी लगा सकते हैं, पहली बार जिसे प्रोडक्ट बेचेंगे उसे मार्किट से कम कीमत पर बेचे और उसे अपना कार्ड भी दे, जिससे वह आपसे जुड़े रहे।
पेपर कप बिजनेस की ऑनलाइन मार्केटिंग : अभी के समय पर बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाना भी काफी जरुरी हो चूका हैं। इसके लिए आप एक वेबसाइट बना सकते हैं या फिर आपके बिज़नेस को इंस्टाग्राम बिज़नेस पेज के जरिये भी प्रमोट कर सकते हैं। ऑनलाइन पर भी कुछ ऐसे वेबसाइट हैं जहां पर आप आपके सामान को बेच सकते हैं।
पेपर कप बिजनेस के लिए जरुरी लाइसेंस (Paper cup making business License)
कोई भी बिज़नेस शुरू करने के लिए लाइसेंस का तो जरुरत होता ही हैं, और लेना भी जरुरी होता हैं जिससे आपको बाद में जाकर कोई कानूनी झमेला में न पड़ना हो। पेपर कप बिजनेस के लिए जो जो जरुरी लाइसेंस कि आवश्यकता होता हैं, वह हैं -
- फैक्ट्री लाइसेंस (Factory License)
- जीएसटी रजिस्ट्रेशन (G.S.T)
- पॉल्यूशन एनओसी (N.O.C)
- एमएसएमई रजिस्ट्रेशन (M.S.M.E)
- उद्यम: रजिस्ट्रेशन (UDYAM)
छोटे स्तर के बिज़नेस के लिए सिर्फ उद्यम: रजिस्ट्रेशन (UDYAM) करके भी शुरू कर सकते हैं, लेकिन बाद में आपके बिज़नेस बड़े होने पर आपको यह सारे लेना पड़ेगा। और बड़े स्तर पर जो ज्यादा इन्वेस्ट करके शुरू कर रहे हैं उसको पहले से ही यह सारे लाइसेंस लेना पड़ेगा।
पेपर कप बिजनेस के लिए लोन (Paper cup making business loan)
अगर आप पेपर कप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए ज्यादा पैसा नहीं हैं तो चिंता की कोई बात नहीं, इसके लिए सरकार के तरफ से यह सारे लघु उद्योग के लिए कुछ योजनाएं भी लाए गए हैं। जैसे -
- पीएमईजीपी (PMEGP)
- मुद्रा योजना (Mudra Yojana)
आप यह सारे योजनाएं के बारे में आपके शहर के सरकार कार्यालय में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और बाद में यह योजना के माध्यम से आपके बिज़नस शुरू कर सकते है।
इन्हे भी पढ़ें :
- जानिए पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस के बारे में
- घर से शुरू करें चॉकलेट बनाने का बिजनेस
- दवाइयां बनाने का बिजनेस कैसे करें
- नमकीन बनाने का बिजनेस शुरू करे
निष्कर्ष
हाँ, शुरुआत में पेपर कप बिजनेस की कुल लागत काफी ज्यादा होते हैं, लेकिन इसमें आपको मशीन और भी अन्य चीज़े एक ही बार खरीदना पड़ेगा। बाद में आपको सिर्फ कच्ची सामग्री और पैकिंग सामग्री खरीदने की आवश्यकता होगी।
मार्किट में पहले से ही पेपर कप बनाने वाली कुछ बड़े बड़े कंपनी उपलध हैं, जिसके कारण आपको अच्छे से और अलग तरह से मार्केटिंग करनी होगी। आपके प्रोडक्ट अच्छा होगा तो आपके बिज़नेस काफी तेज ग्रो करेगी।
दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि पेपर कप बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें इसके बारे में आपको सारे जानकारी दे पाया हूँ। अगर आपको इस बिज़नेस के बारे में और भी कुछ जानना हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
आशा करता हु की Paper cup making Business ideas यह लिख आपको काफी पसंद आया होगा। पढ़ने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए हमें विजिट करते रहें। अपने बहुमूल्य विचार या सुझाव नीचे कमेंट सेक्शन में दें और उस सोशल शेयरिंग बटन को हिट करना ना भूले।
FAQ (अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल)
पेपर कप बनाने का बिजनेस के बारे में अधिकतर पूछे जाने वाले कुछ सवाल।
1. क्या पेपर कप बनाने का बिजनेस लाभदायक है?
= हाँ, पेपर कप बनाने का बिजनेस काफी लाभदायक बिज़नेस हैं, बड़े स्तर पर आप इस बिज़नस से 40 से 50 हज़ार तक कमा सकते हैं, अच्छे से मार्केटिंग करके ब्यापार में ग्रोथ लाने पर यह मुनाफा और भी बढ़ सकता हैं।
2. पेपर कप बनाने के मशीन पर कितने कर्मचारी काम करते हैं?
= असल में पेपर कप बिजनेस में बड़े स्तर के लिए मशीन पर 3 से 4 कर्मचारी काम करते हैं, लेकिन जो लोग घर से शुरू कर रहे हैं उसमें से किसी एक बंदा को मशीन चलाना आना चाहिए।
3. एक व्यावसायिक विकल्प के रूप में, कौन सा बिजनेस बेहतर है, पेपर कप या पेपर प्लेट?
= पेपर कप और पेपर प्लेट दोनों ही व्यावसायिक विकल्प के रूप में अच्छा हैं। दोनों बिज़नेस से ही अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता हैं और कही लोग तो एक साथ में दोनों ही बिज़नेस करते हैं।