एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें(Aluminium Foil Container Making Business ideas in Hindi) जानिये एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बिजनेस के Cost, Profit, Machine और भी कही सारे जानकारी
बर्तमान समय में लगभग सभी लोग एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर का इस्तेमाल तो कभी न कभी किये ही होंगे। इस कंटेनर का उपयोग ज्यादातर खाद्य उद्योग में पैकेजिंग के रूप में किया जाता है। चाहे आप इसे फ्रिज में रखें या सीधे फ्रिज से ओवन में रखें, दोनों जगहों पर यह आपके भोजन को बाहरी वातावरण से बचाता है। प्लास्टिक के बिकल्प रूप से काफी अच्छा होता हैं, बढ़ती आबादी के साथ खाद्य उद्योग भी काफी बढ़ रहा है। और यह वृद्धि न केवल खाद्य उद्योग में देखी जा रही है, उसके साथ ही खाद्य पैकेजिंग उद्योग में भी जबरदस्त रूप से देखा जाता है। प्लास्टिक बैन होने के बाद एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर का चलन बहुत ज्यादा हो गया है। मार्किट में इसकी मांग बहुत ज्यादा हैं, आप भी एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बनाने का व्यवसाय को शुरू करके अच्छे मुनाफा कमा सकते हैं। शुरू करने से पहले इस बिज़नेस के बारे में कुछ जानकारी लेना काफी जरुरी हैं तो आईये जानते हैं।
{tocify} $title={Table of Contents}
एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें (How to start aluminium foil container making business)
एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बनाने का कच्चा माल (Aluminium foil container making Raw material)
एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बनाने के लिए आपको सिर्फ एक ही कच्चा माल का जरूरत होगा और वह है 'एल्युमिनियम फॉयल'।
यह 'एल्युमिनियम फॉयल' मार्किट में अलग अलग साइज के अनुसार मिल जाता हैं और मार्किट में इसे माइक्रोन के रूप में बेचा जाता है। जैसे 7 माइक्रोन, 9 माइक्रोन, 11 माइक्रोन आदि। यह एलुमिनियम फाइल मार्केट में 150 से 200 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिल जाता हैं।
एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बनाने का कच्ची सामग्री कहाँ से मिले
एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बनाने का कच्ची सामग्री को आप आपके शहर के होल सेल मार्केट से भी खरीद सकते हैं। और ऑनलाइन पर भी एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बनाने का कच्ची सामग्री कम कीमत पर मिल जाता हैं।
इसके अलाबा आपके शहर के आस पास अगर कही भी एल्युमिनियम फॉयल रोल बनाने का फैक्ट्री हैं तो आप वहा से भी थोक एल्युमिनियम फॉयल खरीद सकते हैं।
एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बनाने का मशीन भी आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं या फिर कही सारे मशीन निर्माता मिल जायेगा आपको जिससे आप यह मशीन को भी खरीद सकते हैं।
एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बनाने की मशीन (Aluminium foil container making machine)
एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बनाने के लिए एक और प्रधान जो चीज का जरूरत होता है वह है मशीन। एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बनाने के लिए बाजार में दो तरह का मशीन उपलब्ध है। जैसे -
- सेमी ऑटोमेटिक एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर मशीन
- ऑटोमेटिक एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर मशीन
![]() |
Aluminium foil container making machine |
और इस मशीन के साथ आपको 210 मिलीलीटर, 250 मिलीलीटर, 650 मिलीलीटर, 750 मिलीलीटर डाई का भी जरूरत होगी। आप एक ही मशीन में अलग-अलग डाई लगाकर अलग-अलग साइज के एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बना पाएंगे।
आप जिस साइज का एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बनना चाहते हैं या मार्किट में जिस तरह का फॉयल कंटेनर की मांग ज्यादा हैं उसी डाई को ख़रीदे। इस मशीन के लिए मार्केट में दो तरह की डाई उपलब्ध होता है, जैसे -
- सिंगल कैविटी डाई
- डबल कैविटी डाई
सेमी ऑटोमेटिक मशीन के साथ और भी अन्य सामान मिलाके मशीन की कॉस्ट लगभग 8 से 10 लाख होगी। और इस सेमी ऑटोमेटिक मशीन से आप प्रतिदिन 8 घंटे में 3 हज़ार पीस एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बना पाएंगे।
एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बनाने की प्रक्रिया (aluminium foil container making process)
अभी के समय पर एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर ऑटोमेटिक मशीन से बनता है इसलिए इसका प्रोसेस की बहुत ही आसान है। तो चलिए एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बनाने की प्रक्रिया के बारे में पूरी स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।
- सबसे पहले एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर मशीन में कच्ची सामग्री यानी कि एल्युमिनियम फॉयल को सेट किया जाता है।
- उसके बाद एयर कंप्रेसर पाइप की मदद से एल्युमिनियम फॉयल को मशीन में लगी डाई की तरफ पुस किया जाता है।
- उसके बाद मशीन में लगा हथौड़ा मशीन की डाई के ऊपर लगे एल्युमिनियम फॉयल से टकराता है।
- जिसके फलस्वरूप एल्युमिनियम फॉयल का आकार एल्युमिनियम कंटेनर में बदल जाता है।
- इसके बाद कंप्रेसर से निकलती तेज हवा कंटेनर को मशीन से बाहर निकाल देती है।
अब बनाए हुए एलुमिनियम के कंटेनर को एक साथ इकट्ठा करके पैकिंग कर के बाजार में बिकने के लिए तैयार कर सकते हैं।
एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बिजनेस के लिए जगह (aluminium foil container making business location)
एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बिजनेस में मशीन रखने की जगह, उसमे काम करता हुआ लेबर का जगह ,कच्ची सामग्री और बनाए हुए एल्युमिनियम कंटेनर रखने का जगह का जरुरत होता हैं।
जिसके कारण इस बिजनेस को आप छोटे जगह पर तो शुरू नहीं कर सकते। इसके लिए आपको कोई बड़ा जगह किराए पर लेना होगा या फिर अलग से कोई जगह खरीदना होगा। इस बिजनेस में आपको लगभग 500 से 1000 स्क्वायर फीट जगह का जरूरत पड़ेगा।
एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बिजनेस के लिए लेबर (aluminium foil container making business labour)
एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बिजनेस के लिए इलेक्ट्रिसिटी (aluminium foil container making business Electricity)
एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बिजनेस पूरी तरह से मशीन के माध्यम से ही किया जाता हैं, इसलिए आपको इस बिज़नेस में काफी ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी की जरुरत होगी। और साथ में आपको अलग से एक व्यावसायिक बिजली का कनेक्शन भी लेना पड़ेगा।
इस बिजनेस में आपको लगभग 7 से 10 किलोवाट इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत पड़ेगी, इसमें ऑफिस का और फैक्ट्री का इलेक्ट्रिसिटी भी शामिल हैं।
एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बनाने के बाद उसकी पैकेजिंग (aluminium foil container Packaging)
एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बनाने के बाद उसकी पैकेजिंग करने के लिए सारे एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर इकट्ठा करके 1000 से 1500 कंटेनर का एक पैक बनाया जाता है। इसके बाद ऐसे कही सारे कंटेनर को पैक करके बड़ा बोरा में भर कर मार्केट में सप्लाई कर दिया जाता हैं।
आप बर्तमान मार्किट को देखकर मार्किट में जिस तरह से पैक किया जाता हैं ऐसे ही पैक करे, जिससे शुरुआत में आपको कितने का पैक करना हैं सारे कुछ समझ आ जायेगा।
एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बिजनेस की कुल लागत (aluminium foil container making business Cost)
एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए काफी अच्छा पैसा होना चाइये। क्यूंकि इस बिज़नेस के शुरुआत में आपको कुछ मशीन, कच्चा माल और भी कही सारे अन्य सामग्री खरीदना होता हैं।
एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बनाने की सामान | लागत |
---|---|
एल्युमिनियम फॉयल रोल | 200 रुपए से शुरू होता है |
मशीन | लगभग 8 से 10 लाख रुपए |
डाईस कॉस्ट | लगभग 1लाख रुपए |
लेबर | 300 से 400 रुपए प्रति लेबर |
अन्य खर्चे | 20000 रुपए |
ऐसे सारे खर्चे को जोड़ कर एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बनाने बिजनेस को शुरू करने के लिए लगभग 15 से 20 लाख रुपए की आवश्यकता पड़ेगी, लेकिन बड़े स्तर पर आपको और भी ज्यादा इन्वेस्ट करना होगा। एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बनाने का मशीन की कॉस्ट ज्यादा है इसलिए इसे शुरू करने के लिए लागत भी थोड़ा ज्यादा लगेगा।
एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बिजनेस की मुनाफ़ा (aluminium foil container making business profit)
दोस्तों जैसा की आपको बताया हैं की इस बिज़नेस में ज्यादा इन्वेस्ट की जरुरत होता हैं लेकिन इसमें मुनाफ़ा भी काफी अच्छा होता हैं।
अगर इस एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए प्रॉफिट की बात करें तो, यदि आप एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर 450 मि.ली का आकार के बनाते हो तो एक बॉक्स से आप 15 से 20% तक का मुनाफ़ा आराम से कमा सकते हो।
तदनुसार 450 मि.ली × 1500 कंटेनर के प्रत्येक बॉक्स से आप 200 से 300 रूपए मार्जिन कमा सकते हैं। लेकिन इसको और भी लाभदायक बनाने के लिए आपको आपके प्रोडक्ट और मार्केटिंग के ऊपर ध्यान देना होगा।
एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बिजनेस के लिए मार्केटिंग (aluminium foil container business Marketing)
एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बनाने के बाद उसकी मार्केटिंग के लिए आप बहुत तरीका अपना सकते हैं। आपके फॉयल कंटेनर तैयार होने के बाद आप इसे डोर टू डोर मार्केटिंग, ऑनलाइन मार्केटिंग भी कर सकते हैं। और इसके अलावा भी आप किराना के दुकानों में या स्ट्रीट फूड की दुकान में, कैटरिंग में और भी बहुत सारी जगह पर बेच सकते हैं।
शुरुआती दिनों में आप कोशिश करें आपके शहर के लोकल मार्केट में ही फॉयल कंटेनर को बेचने का। इसके अलावा भी आप बनाए हुए फॉयल कंटेनर को होलसेल मार्केट में भी बेच सकते हैं। लेकिन होलसेल मार्केट में बेचेंगे तो आपको थोड़ा कम कीमत पर बेचना पड़ेगा।
एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बिजनेस के लिए जरुरी लाइसेंस (aluminium foil container making business License)
अगर आप भी एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर का बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ लाइसेंस होना जरूरी है। जैसे -
- फैक्ट्री लाइसेंस (Factory License)
- जीएसटी रजिस्ट्रेशन (G.S.T)
- पॉल्यूशन एनओसी (N.O.C)
- एमएसएमई रजिस्ट्रेशन (M.S.M.E)
इस बिजनेस के लिए आपको पहले यह सारे लाइसेंस लेना पड़ेगा ताकि बाद में आपको किसी कानूनी झमेले में न पढ़ना हो।
और पढ़ें :
- प्लास्टिक सुतली बनाने का बिजनेस शुरू करे
- मिनरल वाटर प्लांट का व्यवसाय शुरू करें
- पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
- पेपर कप बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
निष्कर्ष
दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि इस बिज़नेस के बारे में आपको सारे जानकारी दे पाया हूँ। हम हमेशा से कोशिश करते हैं की कोई भी बिजनेस आइडियाज के बारे में डिटेल के साथ जानकारी देने का।
Aluminium foil container making business यह लिख के बारे में और भी कोई जानकारी के लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं। पढ़ने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए हमें विजिट करते रहें।
FAQ (अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल)
एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बनाने का बिजनेस के बारे में अधिकतर पूछे जाने वाले कुछ सवाल -
1. क्या एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बिजनेस लाभदायक है?
= हाँ, एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बिजनेस काफी लाभदायक बिज़नेस हैं, अभी के समय पर कम्पीटिशन ज्यादा होने के कारण आपको थोड़ा स्मार्ट तरीके से काम करके अपने बिज़नेस को ग्रो करना हैं।
2. एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बिजनेस की कुल लागत कितना हैं?
= सेमी ऑटोमेटिक एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर मशीन के साथ इस बिज़नेस की कुल लागत लगभग 15 से 20 लाख रुपए हो सकता हैं। फुल्ली ऑटोमेटिक मशीन के साथ यह लागत और भी बढ़ सकता हैं।
3. एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बनाने की मशीन पर कितने कर्मचारी काम करते हैं?
= एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बनाने की मशीन पर 2 से 3 कर्मचारी काम करते हैं। लेकिन बड़े प्लांट में ज्यादा मशीनरी के साथ कही सारे स्किल्ड कर्मचारी काम करते हैं।