साइकिल टायर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे (Bicycle Tyre making Business Plan in Hindi) जानिए साइकिल टायर बिज़नेस के सारे जानकारी डिटेल्स में
हमारे रोज के जीवन में टू व्हीलर जैसे वाहन की इस्तेमाल सबसे अधिक मात्रा में किया जाता हैं। जिसमें साइकिल सबसे अधिक मात्रा में प्रयोग में लाया जाता हैं। और साइकिल की सबसे खास बात यह भी है की इसकी इस्तेमाल से किसी प्रकार का पोलुशन नहीं होता, क्योंकि साइकिल चलाने के लिए आपको किसी भी तरह की फ्यूल की जरुरत नहीं पड़ती। आज आप किसी भी गाँव या शहर में चले जाएं ऐसा कोई घर नहीं मिलेगा जहां साइकिल न दिखे। और यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि, इन साइकिल में यूज होने वाले ट्यूब और टायर बनाने का बिजनेस किसी भी व्यक्ति के लिए मुनाफे दार होने के साथ-साथ बेहद सफल एक बिज़नेस हो सकता हैं।
{tocify} $title={Table of Contents}
साइकिल टायर बनाने का व्यापार कैसे शुरू करे (How to Start Bicycle Tyre making Business in Hindi)
बर्तमान समय मैं साइकिल का इस्तेमाल न केबल आने जाने के लिए क्या जाता हैं, बल्कि एक्सरसाइज के तौर पर सेहत के लिए भी इसे लाभदायक माना जाता हैं। और साइकिल एक इको फ्रेंडली वाहन होने के कारण इससे पोलुशन भी नहीं होता। इसके लिए बाजार में हमेशा साइकिल की मांग रहती है। तो पहले इस बिज़नेस को प्रारंभिक स्तर से शुरू करने का स्टेप्स के बारे में जानते हैं -
- पहले आप साइकिल टायर बिज़नेस के बारे में सारे जानकारी प्राप्त करे और मार्किट रिसर्च करे।
- अब बिज़नेस के लिए एक जगह तय करे आपके पास नहीं हैं तो आप खरीद सकते हैं या किराये पर ले सकते हैं।
- अब बिज़नेस का सेट अप करे और जरुरत के अनुसार कच्चे माल और मशीनरी को ख़रीदे।
- इसके बाद अलग से इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन ले और कुछ लेबर नियुक्त करे।
- सब सेट अप करने के बाद अब प्रोडक्शन शुरू करे, मार्केटिंग करे और प्रोडक्ट बेचे।
निचे साइकिल टायर बिजनेस के बारे में यह सारे जानकारी डिटेल्स में दी गयी हैं -
साइकिल टायर बनाने का कच्ची सामग्री (Bicycle Tyre making Raw material)
- Natural Rubber (प्राकृतिक रबड़)
- Bead wire (मनका तार)
- Cord (रस्सी)
- Chemicals (केमिकल)
- Steric (स्टेरिक)
- TMT (टीएमटी)
- Titanium (टाइटेनियम)
- Sulphur (सल्फर)
- Synthetic Rubber (सिंथेटिक रबर)
साइकिल टायर बनाने के लिए आपको यह सारे कच्ची सामग्री का आवश्यकता पड़ेगी।
साइकिल टायर बनाने का कच्ची सामग्री कहाँ से मिले
साइकिल टायर बनाने का मशीन (Bicycle Tyre making machine)
- Steam Boiler (स्टीम बॉयलर)
- Mixer Mill (मिक्सर मिल)
- Profile Cylinder (प्रोफाइल सिलेंडर)
- krill cylinder machine (क्रिल सिलेंडर मशीन)
- Tyre building machine (टायर निर्माण मशीन)
- Extruder (एक्सट्रूडर)
साइकिल टायर बनाने की मशीन कहाँ से मिले
साइकिल टायर बनाने की प्रक्रिया (Bicycle Tyre making process)
- मिश्रण : पहले बताये गए सारे कच्ची सामग्री को खरीदने के बाद, इन कच्ची सामग्री में से रबड़ और केमिकल के इस्तेमाल से एक कंपाउंड तैयार क्या जाता हैं।
- परत देना : फिर प्रोफाइल सिलेंडर के मदद से जो रबड़ शीट बनकर बाहर आती हैं। उसपर क्रिल सिलेंडर मशीन की मदद से रस्सी (Cord) और रबड़ कंपाउंड की परत दिया जाता है ताकि उसकी ताकत और भी मज़बूत हो।
- बोल्ट करना : फिर इसकी रबड़ Rising किया जाता है, जिससे टायर बनकर तैयार होता हैं। फिर इस टायर को टायर निर्माण मशीन के मदद से बोल्ट किया जाता हैं।
- डिजाईन : और उसके बाद इसके सरफेस को अच्छे क्रिप्ट देने के लिए डिजाईन की जाती हैं। इसके बाद यह पूरी तरह से एक टायर बनकर तैयार हो जाते हैं।
- ट्यूब बनाने का प्रक्रिया : वही ट्यूब बनाने के लिए भी यही कंपाउंड इस्तेमाल किया जाता हैं, और प्रोफाइल सिलेंडर से रबड़ शीट बनने के बाद इसे Cure क्या जाता हैं और फिर एक्सट्रूडर मशीन की मदद से इसे रेडी कर दिया जाता हैं।
साइकिल टायर बनाने का बिजनेस के लिए जगह (Bicycle Making Business location)
साइकिल टायर बनाने का बिजनेस के लिए लेबर (Bicycle Making Business labour)
साइकिल टायर बनाने का बिजनेस के लिए इलेक्ट्रिसिटी (Bicycle Making Business Electricity)
साइकिल टायर बनाने के लिए काफी सारे मशीनरी की जरुरत होती हैं और जिसे चलने के लिए काफी ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी की जरुरत होता हैं। बड़े स्तर पर आपको लगभग 450 से 500 किलो वाट इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत होगी।
और अगर बात करे छोटे स्तर की तो इसमें लगभग 250 से 300 किलो वाट इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत होगी। लेकिन दोनों स्तर पर ही आपको अलग से एक कमर्शियल बिजली कनेक्शन लेना पड़ेगा।
साइकिल टायर की पैकेजिंग कैसे करें (Bicycle Tyre Packaging)
साइकिल टायर बनाने के बिजनेस की कुल लागत (Bicycle Tyre making business total cost)
- छोटे स्तर पर : इस बिजनेस को आप अगर छोटे स्तर पर शुरू करेंगे तो आपको लगभग 1 से 1.5 करोड़ रुपए का आवश्यकता पड़ेगा।
- बड़े स्तर पर : और यदि आप बड़े स्तर पर साइकिल टायर बनाने के बिजनेस को शुरू करेंगे तो आपको लगभग 2 से 2.5 करोड़ रुपए का आवश्यकता पड़ेगा।
साइकिल टायर बनाने के बिजनेस की मुनाफ़ा (Bicycle Tyre making business profit)
साइकिल टायर बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें (Bicycle Tyre making business Marketing)
साइकिल टायर बनाने के बाद उसके मार्केटिंग आप बहुत सारे तरह से कर सकते हैं। शुरुआती दिनों में आप आपके शहर के लगभग 5 से 10 किलोमीटर एरिया के जो दुकानों में साइकिल टायर की जरूरत होता है, पहले आप उसको बेचने की कोशिश करेंगे।
इसके साथ साथ आप शहर के साइकिल बनाने की बड़ी दुकानों में, साइकिल मरम्मत की दुकान और साइकिल इंडस्ट्री में भी बेच सकते है।
इसके अलावा आप बनाए हुए साइकिल टायर को होलसेल मार्केट में भी बेच सकते हैं। लेकिन होलसेल मार्केट में बेचेंगे तो आपको थोड़ा कीमत पर बेचना पड़ेगा।
साइकिल टायर बनाने के बिजनेस के लिए लाइसेंस (Bicycle Tyre making business License)
साइकिल टायर बनाने की बिजनेस के लिए बहुत सारे लाइसेंस का भी आवश्यकता पड़ती है। साइकिल टायर बनाने के व्यवसाय के लिए जिस लाइसेंस का जरुरत होती हैं, बह हैं -
- GST (जीएसटी नंबर)
- Rubber board licence (रबर बोर्ड लाइसेंस)
- labour licence (लेबर लाइसेंस)
- Factory act licence (फैक्टरी अधिनियम लाइसेंस)
- Pollution control licence (प्रदूषण नियंत्रण लाइसेंस)
- DIC (डीआईसी)
साइकिल टायर बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास यह सारे लाइसेंस होना जरुरी हैं। आप इस बिजनेस को शुरू करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलाए जाने वाले सब्सिडी और अनुदान योजना का भी लाभ उठा सकते।
और भी कुछ बिज़नेस के बारे में जाने : -
- हेलमेट बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
- टिफ़िन सर्विस बिज़नेस कैसे शुरू करे
- मिनरल वाटर प्लांट का व्यवसाय कैसे करें
- प्लास्टिक सुतली बनाने का बिजनेस करे
निष्कर्ष
साइकिल टायर बनाने का बिजनेस आपके लिए एक अच्छा बिज़नेस आइडियाज तो हैं। लेकिन इसे शुरू करने में काफी ज्यादा इन्वेस्ट करना होता हैं, जो सब लोग एफर्ट नहीं कर सकते। लेकिन आपके पास इन्वेस्ट करने का पैसा हैं तो आप इसे जरूर शुरू करे चाहे छोटे स्तर से ही क्यूं न हो।
हाँ शुरुआत में आपको इसे समझने में, मार्केटिंग में काफी दिक्कत का सामना करना हो सकता हैं। लेकिन आप इस बिजनेस से काफी अच्छा मुनाफा भी बना सकते हैं।
आशा करता हु की Bicycle Tyre making Business यह लिख आपको काफी और पसंद आया होगा। पसंद आया हैं तो इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और कमेंट बॉक्स में आपके बहुमूल्य विचार या सुझाव जरूर दें। धन्यवाद...
FAQ (अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल)
साइकिल टायर बनाने का बिजनेस के बारे में अधिकतर पूछे जाने वाले कुछ सवाल -
1. क्या साइकिल टायर बनाने का बिजनेस लाभदायक है?
साइकिल टायर बनाने का बिजनेस लाभदायक तो हैं, लेकिन आपको इसमें अच्छे से मार्केटिंग करके ज्यादा से ज्यादा सेल लाने की कोशिश करना हैं, इसमें आपको 15 से 25% तक का लाभ मिल सकता हैं।
2. साइकिल टायर बिजनेस के लिए सेफ्टी क्या क्या हैं?
साइकिल टायर बिजनेस में लेबर के लिए ज्यादा सेफ्टी की जरुरत हैं। क्यूंकि इसे बनाने में काफी सारे केमिकल की इस्तेमाल किया जाता हैं। जो लेबर के लिए काफी हानिकारक हो सकता हैं।
3. साइकिल टायर बिजनेस का लागत कितना होता हैं?
साइकिल टायर बिजनेस का लागत छोटे स्तर पर लगभग 1 से 1.5 करोड़ रुपए और बड़े स्तर पर 2 से 2.5 करोड़ रुपए का आवश्यकता होता हैं।