हेलमेट बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें | Helmet Manufacturing Business Plan in Hindi

Business Thought in Hindi
0

हेलमेट निर्माण व्यवसाय कैसे शुरू करें (How to start Helmet Manufacturing Business) जानिए हेलमेट निर्माण व्यवसाय कि सारे जानकारी


हम सभी जानते हैं कि Helmet पहनने से सिर की सुरक्षा किसी दुर्घटना के समय होती है। जब भी आप सड़क पर दुपहिया वाहन से यात्रा करते हैं तो हेलमेट का उपयोग करना भी काफी आवश्यक हो जाता है क्योंकि हेलमेट हमें सुरक्षित रखता है। कोई भी व्यक्ति चाहे भारत में हो या विदेश में हेलमेट हमारे सभी के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जब हम एक दुपहिया वाहन का उपयोग करते हैं। और इस प्रकार  हेलमेट बनाने का व्यवसाय जिसे जीवन रक्षक भी कहा जाता है, वर्तमान और भविष्य के लिए भी बहुत फायदेमंद है।  

Helmet Manufacturing Business Plan in Hindi

{tocify} $title={Table of Contents}

हेलमेट बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें (Helmet Manufacturing Business Plan in Hindi)

तो आईये यह जीवन रक्षक हेलमेट बनाने का व्यवसाय शुरू करने का सारे जानकारी के बारे में Step by Step जानते हैं -

हेलमेट बनाने का कच्चा माल (Helmet Manufacturing Business Raw Meterial)

कोई उत्पाद बिज़नेस के लिए कच्चे सामग्री एक अहम् भुमिका निभाता हैं, ऐसे ही हेलमेट निर्माण व्यवसाय को शुरू करने के लिए भी काफी सारे कच्चे सामग्री का आवश्यकता होता हैं। जैसे -

  • ABS
  • EPS expanded
  • polystyrene
  • Polycarbonate resin
  • Adhesive Foam Lock straps
  • Stickers
  • Bush straps Stickers
  • Bush Lacquer
  • Water based acrylic paint
  • Cloth
  • Mash आदि।

हेलमेट बनाने का मशीन (Helmet Manufacturing Business Machine)

बताये गए सारे कच्चे सामग्री के साथ इस बिज़नेस में काफी सारे मशीनरी की भी जरुरत पड़ेगी। लेकिन यह आपको कच्चे सामग्री की तरह बार बार खरीदना नहीं पड़ेगा। हेलमेट निर्माण व्यवसाय की मशीनरी हैं - 

  • Injection Molding Machine
  • Stitching Machine
  • Riveting Machine
  • Tensile testing Machine
  • Dryer

इसके अलाबा और भी कुछ चीज़ों की भी आवश्यकता होती हैं, जैसे - 

  • Dies
  • Mechanical Equipment आदि।

मार्किट में हेलमेट बनाने का बिज़नेस के लिए अलग अलग तरह के मशीन उपलब्ध होते हैं, जिसकी Cost भी अलग अलग होता हैं। आप आपके इन्वेस्टमेंट और बिज़नेस के साइज के हिसाब से सेमी ऑटोमेटिक या ऑटोमेटिक मशीन खरीद सकते हैं।

हेलमेट बनाने का मशीन की लागत :                            

संख्या स्टरक्षमता लागत
1 . छोटे स्तर120 से 200 प्रति दिन 12 से 22 लाख
2 . बड़े स्टर450 से 500 प्रति दिन 45 से 60 लाख


हेलमेट निर्माण प्रक्रिया (Helmet Manufacturing Process)

हेलमेट निर्माण बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको उसके पुरे प्रक्रिया के बारे में अच्छे से जानकारी लेना काफी जरूरी हैं, हेलमेट निर्माण प्रक्रिया को तीन स्टेप्स में किया जाता हैं, वह तीन स्टेप्स हैं -
  1. बाहरी आवरण
  2. छज्जा
  3. भीतरी आवरण

1. बाहरी आवरण :

STEP 1 : पहले कच्चे माल को वैक्यूम लोडर के साथ ट्रॉली से हॉपर तक पहुंचाया जाता है, यहा पर हॉपर के अंदर इसे पहले से गरम किया जाता है।

STEP 2 : वहाँ से बैरल के माध्यम से इस सामग्री को अंदर इंजेक्ट किया जाता है, बैरल से इंजेक्ट होने के बाद यह कंपोनेंट मोल्ड पर माउंट हो जाता है।

STEP 3 : फिर इसे बफ़िंग किया जाता है और इसे चिकना बनाने के लिए सैंडिंग की जाती है। फिर इसकी सफाई की जाती हैं ताकि डस्ट पार्टिकल को पूरी तरह से हटाया जा सके।

2. छज्जा :

STEP 1 : एक छज्जा बनाने के लिए एक समान मशीन में कच्चे माल का उपयोग करके एक साँचा तैयार किया जाता है।

STEP 2 : इसे खरोंच से बचाने के लिए घटक पर एक लाह का लेप (lacquer coating) लगाया जाता है और इसे सुखाया जाता है।

STEP 3 : फिर इसे रंग दिया जाता है और कुछ घंटों के लिए सूखने के लिए छोड़ दिया जाता है।

3. भीतरी आवरण :

STEP 1 : अब सिलाई मशीन से ईपीएस और चीक पैड तैयार किए जाते हैं। सुखाने के बाद मोल्ड सामग्री यहाँ पहुँच जाता है और फिर उस पर चिन स्ट्रैप को इकट्ठा किया जाता है।

STEP 2 : हवा को पास होने देने के लिए मेश फिक्सिंग की जाती है और किट को कसने के लिए Bush डाली जाती है। सिलाई वाले हिस्से से कोफिया सिलने के बाद असेम्बली लाइन पर आ जाता है और ईपीएस के अंदर डाला जाता है।

STEP 3 : स्टीकर चिपकाने के बाद हेलमेट की जांच की जाती है और सब कुछ सही होने के बाद गुणवत्ता की जांच की जाती है और इसे पैक करके बाजार के लिए भेज दिया जाता है।


हेलमेट निर्माण व्यवसाय के लिए जगह (Helmet Manufacturing Business location)

हेलमेट मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस को शुरू करने के लिए अलग से एक बड़ी जगह की भी जरुरत होती हैं। यह जगह का साइज आपके बिज़नेस के साइज पर निर्भर करता हैं।

जैसे छोटे स्तर पर इस बिज़नेस को करने के लिए 1000 से 1500 वर्ग फुट जगह की जरुरत होता हैं। और अगर आप इस बिज़नेस को बड़े स्तर पर शुरू करते हैं तो 3000 से 4000 वर्ग फुट जगह का आवश्यकता होगा। जिसमे मशीन का जगह कच्चे सामान और बनाये हुए सामान रखने का जगह भी शामिल हैं।

अगर आप के पास पहले से ही कोई अलग से जगह हैं तो आप वह पर शुरू कर सकते हैं। इसके अलाबा जगह खरीद के भी कर सकते हैं या फिर किसी बड़े जगह रेंट पर लेकर कर सकते हैं।

हेलमेट निर्माण व्यवसाय के लिए लेबर (Helmet Manufacturing Business Labour)

अगर आप हेलमेट मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस को बड़े स्तर पर शुरू कर रहे हैं तो इसमें काम बहुत ज्यादा होता हैं इसके लिए बड़े स्टर पर लगभग 15 से 20 लेबर की आबयसकता होता हैं। जिसमे कुछ skilled लेबर और कुछ unskilled लेबर भी शामिल हैं।

और छोटे स्तर पर काम मशीनरी और जगह के साथ इस बिज़नेस में लगभग 8 से 9 लेबर का जरुरत होगा।

हेलमेट निर्माण व्यवसाय के लिए इलेक्ट्रिसिटी (Helmet Manufacturing Business Electricity)

हेलमेट मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस में काफी सारे मशीनरी होते हैं जिसे चालने के लिए काफी ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी की आवश्यकता पढता हैं।

बड़े स्तर पर इस बिज़नेस में 60 से 70 किलोवाट इलेक्ट्रिसिटी लोड की जरुरत होती हैं। और छोटे स्तर पर लगभग 25 से 30 किलोवाट बिजली की जरुरत होती हैं।इसके लिए आपको अलग से एक कमर्शियल इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन लेना पड़ेगा।

हेलमेट निर्माण व्यवसाय की कुल लागत (Helmet Manufacturing Business Cost)

कोई बिज़नेस शुरू करने से पहले आपके दिमाग में यह जरूर आया होगा कि इस बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट कितना करना होता हैं। तो अगर बात करे हेलमेट मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस की टोटल Cost के बारे में, सारे मशीनरी के साथ बड़े स्तर पर इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए लगभग 1.5 से 2 करोड़ की रूपए की जरुरत होगी। और छोटे स्तर पर इस बिज़नेस को 25 से 30 लाख रूपए में भी शुरू किया जा सकता हैं।

हेलमेट निर्माण व्यवसाय में होने वाला मुनाफा (Helmet Manufacturing Business Profit)

अब अगर बात किया जाये कि हेलमेट मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस शुरू करके आप कितना प्रॉफिट कमा सकते हैं, तो इस बिज़नस से आप 10 से 15 % का प्रॉफिट कमा सकते हैं। शुरुआत में आपको इससे भी काम प्रॉफिट मिल सकता है, क्यूंकि शुरुआत में आपको बनाये हुए प्रोडक्ट सेल करने का प्रॉब्लम हो सकते हैं। आप अगर प्रोडक्ट अच्छा क्वालिटी का बनाएँगे और अच्छे से मार्केटिंग करेंगे तो ज्यादा प्रॉफिट कमाने का चांस रहते हैं।

हेलमेट निर्माण व्यवसाय के लिए जरूरी लाइसेंस (Helmet Manufacturing Business License)

आज के समय पर चाहे आप कोई भी बिज़नेस शुरू करे उस बिज़नेस का पंजीकरण करना काफी जरुरी हो चूका हैं। ऐसे ही हेलमेट मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस में भी कुछ लाइसेंस का आवश्यकता होता हैं, जैसे -

  • BIS 
  • GST Registration
  • UDYAM



निष्कर्ष

हेलमेट बनाने का बिजनेस को शुरू करने में काफी ज्यादा लागत की जरुरत होती हैं, क्यूंकि इसके सारे मशीन ऑटोमेटिक होता हैं और इसकी कॉस्ट भी ज्यादा हैं। लेकिन इस बिज़नेस में अच्छे से मार्केटिंग करके स्मार्ट तरीके से आप काफी अच्छा मुनाफा बना सकते हैं। आप चाहे तो इस बिज़नेस के लिए सरकार द्वारा चलाये जाने वाला कुछ लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। 

Helmet Manufacturing Business Plan in hindi यह लिख के बारे में और भी कोई जानकारी के लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं। पढ़ने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए हमें विजिट करते रहें।




Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)