दुनिया के सबसे बड़े ब्रांड | Top 10 Most Valuable Brand in the World [2022]

Business Thought in Hindi
0

जानिए दुनिया के 10 सबसे बड़े ब्रांड के बारे में (Top 10 Most Valuable Brand in the World 2022)


दोस्तों किसी भी चीज़ की क्वालिटी आज के समय पर उसके ब्रांड नाम से पहचाने जाते हैं। क्यूंकि ब्रांड जितना अच्छा होगा उसकी प्रोडक्ट भी उतना ही अच्छा होगा। हालांकि लोगों के अन्दर इस बिस्वास को दिलाने में ब्रांड को काफी सालों का समय लग जाता हैं, जिसके बाद वह कंपनी मार्केट में एक बड़ा ब्रांड के रूप में निकालके आते हैं। तो आइये जानते हैं वह कोनसी Top 10 Brand हैं जिसकी value पूरी दुनिया में आज के समय पर सबसे ज्यादा हैं। 

Top 10 Most Valuable Brand in the World

{tocify} $title={Table of Contents}

दुनिया के सबसे बड़े 10 ब्रांड (Top 10 Most Valuable Brand in the World)

दोस्तों जो 10 दुनिया के सबसे बड़े ब्रांड के बारे में बताने जा रहा हू इन ब्रांड को लगभग हर लोग ही इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं। और यह सारे ब्रांड को उसके वैल्यू के हिसाब से लिस्ट किया गया हैं। इन ब्रांड्स के बारे में निचे पूरी डिटेल्स के साथ बताये गए हैं -

सबसे मूल्यवान 10 ब्रांड के सूची (Most valuable brand's list)                                                         

नम्बरब्रांड का नाम ब्रांड वैल्यू
1.एप्पल (Apple) 365.8 बिलियन मार्किन डॉलर
2.अमेज़न (Amazon) 350.27 बिलियन मार्किन डॉलर
3.गूगल (Google) 263.43 बिलियन मार्किन डॉलर
4.माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) 184.25 बिलियन मार्किन डॉलर
5.वॉल-मार्ट (Walmart) 111.92 बिलियन मार्किन डॉलर
6.सैमसंग (Samsung) 107.28 बिलियन मार्किन डॉलर
7.फेसबुक (Facebook) 101.2 बिलियन मार्किन डॉलर
8.आईसीबीसी (ICBC) 75.12 बिलियन मार्किन डॉलर
9.हुवाई (Huawei) 71.23 बिलियन मार्किन डॉलर
10.वेरिज़ोन (Verizon) 69.64 बिलियन मार्किन डॉलर

1. एप्पल (Apple)

उद्योग : इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक्स सॉफ्टवेयर, ऑनलाइन सेवाएं, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी।

उत्पाद : कंप्यूटर और टैबलेट, मोबाइल फोन, एप्पल की घड़ी, ऑडियो प्लेयर, आईपैड, मैकबुक, एप्पल टीवी आदि।

सेवाएं : यह कंपनी प्रोडक्ट के साथ साथ कही सारे सेवाएं भी प्रदान करती हैं, जैसे - एप स्टोर, एप्पल कार्ड, एप्पल म्यूजिक, एप्पल न्यूज, एप्पल पे, एप्पल फिटनेस आदि।

Apple was the Most Valuable Brand in the World
एप्पल (Apple)


ब्रांड के डिटेल्स : अभी के समय पर एप्पल (Apple) दुनिया का सबसे मूल्यवान ब्रांड है। इसका ब्रांड वैल्यू लगभग 365.8 बिलियन मार्किन डॉलर। यह एक अमेरिकन मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी हैं, जो तरह तरह के प्रोडक्ट बेचते हैं, लेकिन इस कंपनी का सबसे पॉपुलर प्रोडक्ट हैं आईफ़ोन (iphone)।

दर असल एप्पल की ब्रांड वैल्यू तो हमको तभी पता चल जाता हैं, जब किसी को हम एप्पल की कोई भी प्रोडक्ट यूज़ करते हुए देखकर उसे जज करना शुरू कर देते हैं। यह कंपनी को 1976 में स्टीव जॉब्स और स्टीव वोज़्नियाक ने मिलके बनाया था। और आज यह कंपनी उस मुकाम तक पहुंच गया है जहां एप्पल के कोई भी प्रोडक्ट हाथ में लेने वाला ब्यक्ति को उच्च वर्ग के माना जाता हैं।

2. अमेज़न (Amazon)

उद्योग : ऑनलाइन रिटेलर, ईकॉमर्स, सुपरमार्केट आदि।

उत्पाद : आपके हर रोज के जिन्दगी में लगने वाले सारे तरह के प्रोडक्ट।

सेवाएं : इस कंपनी की कही सरे सेवाएं भी उपलब्ध होती हैं, जैसे - अमेज़न अलेक्सा, अमेज़न पे, अमेज़न प्राइम, अमेज़न म्यूजिक आदि।

Amazon is the second Most Valuable Brand in the World
अमेज़न (Amazon)


ब्रांड के डिटेल्स : दुनिया का सबसे मूल्यवान ब्रांड के लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं अमेज़न (Amazon), जिसकी ब्रांड वैल्यू हैं लगभग 350.27 बिलियन मार्किन डॉलर। एप्पल कंपनी की तरह अमेज़न भी एक अमेरिकन मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी हैं, साल 1994 में जेफ बेजॉस ने इस कंपनी को बनाया था। अमेज़न कंपनी का हेडक्वार्टर्स संयुक्त राज्य अमेरिका के वाशिंगटन में स्तित हैं।

3. गूगल (Google)

उद्योग : विज्ञापन, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर हार्डवेयर, इंटरनेट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि।

उत्पाद : गूगल विज्ञापन, गूगल सर्च, एंड्रॉयड, गूगल क्रोम, जीमेल, गूगल मैप, गूगल ट्रांसलेट आदि।

Google is the third Most Valuable Brand in the World
गूगल (Google)


ब्रांड के डिटेल्स : विश्व का सबसे मूल्यवान ब्रांड के लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं - गूगल (Google), यानि कि जहां पर आप हमारे यह लिख को पढ़ रहे हैं। यह कंपनी इतना बड़ा ब्रांड बन चूका हैं की आज के समय पे हर इंटरनेट यूजर इसे इस्तेमाल करते हैं। 

वैसे तो गूगल का शुरुआत हुआ था 1998 में, लररय पेज, सेर्गेई ब्रिन ने इस कंपनी को बनाया था और बर्तमान समय पे इसका सीईओ हैं सुंदर पिचाई। गूगल कंपनी का बर्तमान ब्रांड वैल्यू हैं लगभग 263.43 बिलियन मार्किन डॉलर। 

4. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)

उद्योग : इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट

उत्पाद : माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, एक्सबॉक्स, कंप्यूटर हार्डवेयर, इंटरनेट आदि।

सेवाएं : माइक्रोसॉफ्ट के कुछ अच्छे सेवाएं में से लिंकेडीन, बिंग, वनड्राइव, स्काइप शामिल हैं, जिसे आप भी शायद इस्तेमाल करते हैं।

Microsoft is the fourth Most Valuable Brand in the World
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)


ब्रांड के डिटेल्स : साल 1975 में बिल गेट्स और पॉल एलन ने माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) कंपनी को शुरू किया था, जो आज के समय पर दुनिया का सबसे मूल्यवान ब्रांड के लिस्ट में चौथा नंबर पर हैं। इस कंपनी का बर्तमान वैल्यू हैं लगभग 184.25 बिलियन मार्किन डॉलर, यह एक मल्टीनेशनल कंप्यूटर टेक्नोलॉजी कंपनी हैं और इसका हेडक्वार्टर्स संयुक्त राज्य अमेरिका के वाशिंगटन में स्थित है।

5. वॉल-मार्ट (Walmart)

उद्योग : रिटेलर व्यापार

उत्पाद : सुपरमार्केट, हाइपरमार्केट, सुपरस्टोर आदि।

Walmart is the fifth Most Valuable Brand in the World
वॉल-मार्ट (Walmart)


ब्रांड के डिटेल्स : सबसे मूल्यवान ब्रांड के इस लिस्ट में पांचवां नंबर पर जो ब्रांड हैं उसका नाम हैं वॉल-मार्ट (Walmart), यह एक अमेरिकी मल्टीनेशनल रिटेल व्यापार कंपनी हैं। इसे 1962 में सैम वाल्टन ने बनाया था और बर्तमान समय में वॉल-मार्ट कंपनी का मालिक है वाल्टन परिवार।

वॉल-मार्ट कंपनी का बर्तमान ब्रांड वैल्यू हैं लगभग 111.92 बिलियन मार्किन डॉलर। पुरे दुनिया भर में इस कंपनी का लगभग 10,600 से भी ज्यादा स्टोर उपलब्ध हैं, जिसमे लगभग 23 लाख से भी ज्यादा कर्मचारी काम करता हैं। और वॉल-मार्ट का मुख्यालय संयुक्त राज्य अमेरिका के बेंटनविल में स्तित हैं।

6. सैमसंग (Samsung)

उद्योग : इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, डिजिटल मीडिया डिवाइस, सेमीकंडक्टर, मेमोरी चिप्स आदि।

उत्पाद : इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स, चिकित्सा उपकरण, टेलेकम्युनिकशन्स उपकरण, ऑटोमोटिव आदि।

सेवाएं : विज्ञापन, हॉस्पिटैलिटी, इनफार्मेशन और कम्युनिकेशन्स टेक्नोलॉजी, चिकित्सा और स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं आदि।

Samsung is the sixth Most Valuable Brand in the World
सैमसंग (Samsung)


ब्रांड के डिटेल्स : एप्पल कंपनी की तरह सैमसंग (Samsung) भी एक कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी हैं, जिसका शुरुआत 1938 में ली ब्यूंग-चुल के द्वारा हुआ था। सैमसंग एक साउथ कोरियाई मल्टीनेशनल कंपनी हैं और इस कंपनी का हेडक्वाटर्स साउथ कोरिया के सीओल में स्तापित हैं।

अभी के समय पर सैमसंग कंपनी का ब्रांड वैल्यू हैं लगभग 107.28 बिलियन मार्किन डॉलर। इतनी बढ़ी ब्रांड होने के कारण यह कंपनी Most Valuable Brand के लिस्ट में छठा नंबर पर अपना जगह बनाये हुए हैं।

7. फेसबुक (Facebook)

उद्योग : सोशल मीडिया, सोशल नेटवर्क प्लेटफार्म, इंटरनेट आदि।

Facebook is the seventh Most Valuable Brand in the World
फेसबुक (Facebook)


ब्रांड के डिटेल्स : आज के समय पे लगभग हर एक स्मार्ट फ़ोन उपयोगकर्ता फेसबुक(Facebook) को तो इस्तेमाल करते ही होंगे और इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोग घंटों समय बिताते हैं। दर असल फेसबुक कंपनी का शुरुआत तो साल 2004 में मार्क जकरबर्ग के द्वारा हुआ था। 

फिर भी इतनी कम समय में यह कंपनी सबसे मूल्यवान ब्रांड के लिस्ट में सातवीं नंबर पर अपनी जगह बनाकर रखा हैं। और फेसबुक के साथ ही और भी दो सोशल मीडिया प्लेटफार्म भी आते हैं (इंस्टाग्राम, व्हाट्सप्प), जिससे इस कंपनी का ब्रांड वैल्यू दिन प्रति दिन बढ़ता ही चला जा रहा हैं। बर्तमान में इसका ब्रांड वैल्यू हैं लगभग 101.2 बिलियन मार्किन डॉलर।

8. आईसीबीसी (ICBC)

उद्योग : वित्तीय सेवाएं, बैंक

उत्पाद : वित्त और बीमा, निवेश बैंकिंग, उपभोक्ता बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड आदि।

Icbc is the eighth Most Valuable Brand in the World
आईसीबीसी (ICBC)


ब्रांड के डिटेल्स : आईसीबीसी (ICBC) यानि की Industrial and Commercial Bank of China Limited, यह एक चीनी मल्टीनेशनल बैंक हैं जिसका शुरुआत 1984 में हुआ था। इसे चीन का सेंट्रल गवर्नमेंट ओन करती हैं और इसका हेडक्वाटर भी चीन के बीजिंग में स्तित हैं। इस बैंक का 15,800 से भी ज्यादा आउटलेट उपलब्ध हैं, बर्तमान समय में इस बैंक का वैल्यू हैं लगभग 75.12 बिलियन मार्किन डॉलर।

9. हुवाई (Huawei)

उद्योग : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकॉम उपकरण, सेमीकंडक्टर्स।

उत्पाद : फिक्स्ड ब्रॉडबैंड नेटवर्क स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, टैबलेट कंप्यूटर आदि।

Huawei is the ninth Most Valuable Brand in the World
हुवाई (Huawei)


ब्रांड के डिटेल्स : विश्व का सबसे मूल्यवान ब्रांड के लिस्ट में नौवां नंबर पर हैं हुवाई (Huawei)। यह एक चीनी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी हैं, जिसका शुरुआत रेन ज़्हेंगफेई ने किया था साल 1987 में। अभी के समय पर इस कंपनी का ब्रांड वैल्यू हैं लगभग 71.23 बिलियन मार्किन डॉलर। हुवाई कंपनी का मुख्यालय चीन का शहर शेन्ज़ेन में हैं।

10. वेरिज़ोन (Verizon)

उद्योग : टेलेकम्युनिकशन्स

उत्पाद : डिजिटल मीडिया, ब्रॉडबैंड, मोबाइल फोन, केबल टेलीविजन, इंटरनेट आदि।

Verizon is the tenth Most Valuable Brand in the World
वेरिज़ोन (Verizon)


ब्रांड के डिटेल्स : दुनिया के सबसे बड़े और मूल्यवान ब्रांड के लिस्ट में आखरी यानि नंबर दस पर जो ब्रांड का नाम आती हैं वह हैं वेरिज़ोन (Verizon)। यह एक अमेरिकी मल्टीनेशनल टेलेकम्युनिकशन्स कंपनी हैं, जिसका शुरुआत हंस वेस्टबर्ग ने साल 1983 में किया था। और अभी के समय पर इस ब्रांड का वैल्यू हैं लगभग 69.64 बिलियन मार्किन डॉलर। 

और भी कुछ व्यापार के बारे में जानिए -


निष्कर्ष

तो दोस्तों हमने आपको ब्रांड के कुल वैल्यू के हिसाब से 'दुनिया के सबसे बड़े 10 ब्रांड' के बारे में बताया। इसमें ऐसे कही सारे ब्रांड हैं जिसका प्रोडक्ट या सेवाएं आप रोज के जिंदगी में शायद इस्तेमाल करते होंगे। और हमारे रोज के जिन्दगी में इस ब्रांड का काफी जरुरत भी होती हैं, आप कोनसी ब्रांड का प्रोडक्ट या सेवाएं इस्तेमाल करते हैं हमें कमेंट करके जरुर बताये।

Top 10 Most Valuable Brand in the World यह लिख आपको कैसा लगा और यह सारे ब्रांड के बारे में कोई भी जानकारी के लिए जरूर कमेंट करे। धन्यवाद...


FAQ (अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल)

Most Valuable Brand के बारे में अधिकतर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्नों -

1. भारत की सबसे अमीर कंपनी कौन है?

भारत की सबसे अमीर कंपनी है - 'रिलायंस इंडस्ट्रीज' जिसका संस्थापक हैं धीरूभाई अंबानी, अभी के समय पर इस कंपनी का ब्रांड वैल्यू हैं लगभग 243 बिलियन अमेरिकी डॉलर।

2. भारत में कितने यूनिकॉर्न(unicorns) हैं ?

भारत में लगभग 96 यूनिकॉर्न हैं, 2021 में यह संख्या था 44 लेकिन 2022 आते आते यह संख्या डबल हो गया हैं।

3. भारत में कौन सा व्यवसाय अधिकतर लाभदायक है?

बर्तमान समय पर इवेंट मैनेजमेंट को अधिकतर लाभदायक माना जाता हैं, इसके अलाबा ऑनलाइन बिज़नेस भी अच्छा लाभदायक बिज़नेस हैं।

4. यूनिकॉर्न स्टार्टअप का क्या अर्थ है?

जिस स्टार्टअप कंपनी का वैल्यूएशन 1 बिलियन डॉलर से अधिक होता हैं उसे कहा जाता हैं यूनिकॉर्न स्टार्टअप। जैसे फ्लिपकार्ट,CRED,भारत पे, ग्रो, मीशो आदि।




Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)