कम लागत पर शुरू करे टिफ़िन सर्विस का बिज़नेस (Tiffin Service Business ideas in hindi) घर के महिलाये भी शुरू कर सकते हैं जानिए इसके बारे में और भी जानकारी
आज के व्यस्त जीबन में लोगो को समय नहीं रहता हैं खाना पकाकर सरे काम करना, इसलिए वह लोग टिफ़िन सर्विस बिज़नेस पर ज्यादा भरोसा दिखा रहा हैं, जो आपके लिए एक अच्छी बिज़नेस का मौका हो सकता हैं।
टिफ़िन सर्विस का व्यापर एक ऐसा व्यापर हैं जिसे घर के महिलाये भी आसानी से चला सकते हैं। और साथ ही यह ब्यापार को शुरू करने में ज्यादा इन्वेस्टमेंट की भी जरुरत नहीं होती, एक सामान्य पूंजी से आप इस ब्यापार को कर सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इसे आप साइड बिज़नेस के तोर पर भी शरू कर सकते हैं।
अगर आप टिफ़िन सर्विस का बिज़नेस में क्वालिटी और परिमाण पर विशेष ध्यान दे तो आप कुछ ही दिनों में ज्यादा से ज्यादा ग्राहक को आपके बिज़नस में जुड़ सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
टिफ़िन सर्विस बिज़नेस कैसे शुरू करे (How to start Tiffin Service Business in India)
आप एक टिफ़िन सर्विस का बिज़नेस कम लागत पर घर से या फिर घर के बाहर से भी कैसे शुरू कर सकते हैं इसके बारे में निचे पूरी डिटेल्स में बताये गए हैं -
टिफ़िन सर्विस बिज़नेस क्या है? (What is Tiffin Service Business?)
टिफिन सर्विस का बिज़नेस एक कैटरिंग सर्विस की तरह बिज़नेस हैं, जहां ग्राहक के अनुसार ज्यादा या कम खाना बनाया जाता हैं और ग्राहक के समय के हिसाब से उस खाने को पैक करके ग्राहक तक पहुंचाया जाता हैं। इस बिज़नेस की बजह से ग्राहको को भी काफी हेल्प मिलती हैं और सेवा प्रदाता को भी उसके बिज़नेस में एक संभावित वृद्धि दिखाई देता हैं। लेकिन ध्यान रखें टिफ़िन सर्विस बिज़नेस में सुरक्षा, स्वच्छता और खाद्य की स्वाद अच्छा होना बेहद जरुरी हैं।
टिफ़िन सर्विस बिज़नेस शुरू करने से पहले पर्याप्त रिसर्च (Tiffin service business market research)
चाहे छोटे स्तर पर ही क्यूं न हो आप इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले किसी दूसरे टिफ़िन सर्विस बिज़नेस में नियुक्त होकर कुछ दिन काम करे और मार्किट के बारे एक अच्छे से जानकारी प्राप्त करे, जिससे आपको मार्केटिंग में काफी हेल्प मिलेगी। जैसे - एक टिफिन में रोटी कितनी देनी हैं, कितनी सब्जी देनी होगी, हफ्ते में किस किस दिन वेज और नॉन वेज मिलेगा, प्रति ब्यक्ति कितना टिफ़िन प्राइस होगा आदि।
टिफ़िन सर्विस बिज़नेस का कुल लागत (Total Cost of Tiffin Service Business)
कोई भी बिज़नेस शुरू करने के लिए कच्चे सामग्री और भी कुछ जरुरी सामान का आवश्यकता होता हैं। टिफ़िन सर्विस बिज़नेस के जरुरी चीज़े जैसे बर्तन, टिफिन एल्युमीनियम फॉयल कंटेनर, पैकजिंग सामग्री आदि को खरीदना पड़ेगा।
अगर बात करे इन्वेस्टमेंट की, घर से ही टिफ़िन सर्विस का बिज़नेस को शुरू करने के लिए 5000 से 10000 रूपए का जरुरत होगा और अगर आप कोई दुकान किराए पर लेते हैं तो आपके इन्वेस्टमेंट 10 से 20 हज़ार तक हो सकता हैं।
- यह पढ़े : कैटरिंग सर्विस का बिज़नेस कैसे करे
टिफिन सर्विस बिज़नेस के लिए जरुरी लाइसेंस (Tifin service business license)
टिफिन सर्विस का बिज़नेस को शुरू करने में आपको कुछ रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की जरुरत होगी, वह हैं -
- Shop ACT License (दुकान अधिनियम लाइसेंस)
अगर आप किसी दुकार लेकर इस बिज़नेस को शुरू कर रहे हैं तो आपको शॉप एक्ट लाइसेंस लेना पड़ेगा।
- FSSAI (एफएसएसएआई)
जो भी कोई फ़ूड का बिज़नेस शुरू करते हैं तो उसे FSSAI का लाइसेंस लेना पड़ता हैं। इसमें अप्लाई करने के बाद यह आपके खाने के क्वालिटी चेक करने के बाद अगर सब कुछ सही हैं तो आपको FSSAI का लाइसेंस मिल जाता हैं।
- Trade License (व्यापार लाइसेंस)
अगर आप कोई भी बिज़नेस शुरू कर रहे हैं तो उसमे ट्रेड लाइसेंस का होना अनिबर्य हैं, ऐसे ही आपको टिफ़िन सर्विस का बिज़नेस में भी ट्रेड लाइसेंस का जरुरत होगा।
- Fire NOC (फायर एनओसी)
अगर आप कोई ऐसी बिज़नेस करते है जिसमे आग का प्रयोग होता हैं, तो उसमे आपको फायर डिपार्टमेंट से NOC लेना पड़ेगा।
और भी नए बिज़नेस के बारे में जानिए :
- एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर बनाने का व्यापर शुरू करें
- पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
- LPG गैस पाइप बनाने का बिज़नेस करे
निष्कर्ष
तो दोस्तों बताये गए तरीके से आप घर से ही कम इन्वेस्टमेंट पर टिफ़िन सर्विस का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। क्यूंकि मार्किट में पहले से कही सारे टिफिन सर्विस उपलब्ध हैं, तो आपको ग्राहक एक ही दिन नहीं मिलेगी, अभी के समय पर आपको इसमें थोड़ा स्मार्ट तरीका अपनाना होगा जिससे आप जल्दी ग्रो कर सकते हैं। 'Tiffin Service Business' यह लिख आपको कैसा लगा और इस बिज़नेस के बारे में आपका कोई संशय हैं तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछिए।