तकिया बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे (Pillow Manufacturing Business ideas) तकिया बनाने का प्रोसेस, मशीन, कच्चे सामग्री, लागत और भी कहीं सारे जानकारी
एक अच्छी नींद आपके शरीर के लिए उतनाही जरुरी हैं जितना कि खाना, बिज्ञान भी इस चीज़ को मानता हैं की एक अच्छी नींद लेने वाला ब्वक्ति आम ब्यक्तिओ से ज्यादा खुशहाल और स्वास्थ्य कर जिंदगी बिताते हैं। एक अच्छी नींद के लिए बिस्तर के साथ पिलो का भी जरुरत होता हैं। लेकिन अपने कभी तकिया बनाने का व्यवसाय के बारे में सोचा हैं, जिससे आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। अगर नहीं जानते हैं तो इस लिख के माध्यम से जान ले तकिया बनाने का बिज़नेस के बारे में।
तकिया बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे (How to start a Pillow Making Business in india)
आप कैसे तकिया बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं इसके बारे में निचे पूरी डिटेल्स में बताए गए हैं -
तकिए कितने प्रकार का होता है? (Types of Pillows)
तकिया बनाने का व्यवसाय शुरू करने से पहले आपको यह तय करना होगा की आप किस प्रकार के तकिए बनाएँगे। तकिए कही प्रकार के होते हैं, जैसे -
- फेदर तकिया (Feather Pillow)
- क्लस्टर तकिया (Cluster Pillow)
- कूलिंग तकिया (Colling Pillow)
- ऑर्गेनिक तकिया (Organic Pillow)
- फोम तकिया (Foam Pillow)
आप इसमें से किसी एक प्रकार के तकिए बना सकते हैं और आप चाहे तोह बड़े स्तर पर हर तरह के तकिए भी बना सकते हैं, जो कुछ हद तक आपके इन्वेस्टमेंट पर भी निर्भर करता हैं।
तकिया बनाने का कच्चे सामग्री (Pillow making raw material)
तकिया बनाने में कुछ कच्चे सामग्री की भी जरुरत होता हैं, यह कच्चे सामग्री हर तरह के तकिया के लिए कुछ हद तक अलग अलग होता हैं। लेकिन इसके कुछ कच्चे सामग्री लगभग वही रहता हैं, वह हैं -
- पॉलिस्टर स्टेपल फ़ाइबर (Polyester staple Fiber)
- कॉटन (Cotton)
- फोम (Foam)
- कपड़ा (Fabric)
- धागा (Thread)
- स्टिकर (Stickers)
- लोगो (Logos), आदि।
तकिया बनाने का मशीन (Pillow making Machine)
तकिया बनाने का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको छोटे से लेकर बड़े स्तर तक काफी सारे मशीनरी की आवश्यकता परेगी। छोटे स्तर के बिज़नेस के लिए थोड़ा कम और सेमी ऑटोमेटिक मशीन से भी शुरू किया जा सकता हैं, लेकिन बढे स्टर के लिए ऑटोमेटिक मशीन का जरुरत होता हैं। इसमें जो मशीनरी कि जरुरत होता हैं, वह हैं -
- सिलाई मशीन (Sewing Machine)
- फाइबर ओपनिंग मशीन (Fibre Opening Machine)
- भरने की मशीन (Filling Machine)
- तकिया कंप्रेसर (Pillow Compressor)
- मिसलेनियस (Miscelloneous)
तकिया बनाने की मशीन की लागत (Pillow making machine cost)
स्तर | लागत | क्षमता |
---|---|---|
छोटे स्तर | 3 से 5 लाख | लगभग 400 तकिया प्रति दिन |
मध्यम स्तर | 10 से 15 लाख | लगभग 800 तकिया प्रति दिन |
बड़े स्टर | 20 से 35 लाख | लगभग 1500 तकिया प्रति दिन |
तकिया बनाने का व्यवसाय के लिए कुछ जरूरी चीजें (Some essentials for pillow making business)
ऊपर में बताये गए चीज़ो के अलाबा इस बिज़नेस में और भी कुछ जरूरी चीजें का जरुरत होता हैं, जैसे -
- लेबर (Labour)
- इलेक्ट्रिसिटी (Electricity)
- जगह (Area), आदि।
लेबर : तकिया बनाने का व्यवसाय के लिए छोटे स्तर पर लगभग 5 से 8, मध्यम स्तर पर 12 से 14 और बड़े स्टर पर 20 से 25 लेबर का जरुरत होता हैं।
इलेक्ट्रिसिटी : अगर बात करे इस बिज़नेस की इलेक्ट्रिसिटी लोड के बारे में तो इसमें छोटे स्तर पर लगभग 10 से 20, मध्यम स्तर पर 30 से 40 और बड़े स्टर पर 50 से 60 किलोवाट् इलेक्ट्रिसिटी लोड का आवश्यकता हो सकता है।
जगह : तकिया बनाने का व्यवसाय के लिए छोटे स्तर पर ज्यादा जगह की जरुरत नहीं होता हैं, आप आपके घर के एक बड़े कमरे से भी इसे कर सकते हैं, लेकिन मध्यम स्तर के लिए 2000 से 2500 वर्ग फुट और बड़े स्टर के लिए लगभग 3000 से 4000 वर्ग फुट जगह की जरुरत हो सकता हैं।
तकिया बनाने का व्यवसाय की कुल लागत (Total cost of pillow making business)
तकिया बनाने का व्यवसाय की कुल लागत की बात करे तो आपको इस बिज़नेस में थोड़ा ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत होगा, लेकिन कोनसी स्तर पर कितनी लागत लगेगा आइये इसके बारे में जानते हैं -
स्तर | कुल लागत | कार्यशील पूंजी |
---|---|---|
छोटे स्तर | 5 से 10 लाख | 2 से 4 लाख |
मध्यम स्तर | 15 से 20 लाख | 5 से 7 लाख |
बड़े स्टर | 30 से 45 लाख | 10 से 15 लाख |
तकिया बनाने का व्यवसाय की मार्केटिंग (Pillow making business Marketing)
तकिया बनाने का व्यवसाय में पहले से ही मार्किट में कही सारे ब्रांड उपलब्ध हैं, इसलिए अभी के समय पर पिलो मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस को करने में आपको अपने ब्रांड का एक विशिष्टता स्थापित करना पड़ेगा, अगर आपके बनाए हुए प्रोडक्ट में अच्छा क्वालिटी हैं तो आपको प्रोडक्ट की बिक्री को लेकर जादा सोचने की जरुरत नहीं होगी।
यहाँ पर आपको कुछ मार्केटिंग टिप्स के बारे में बताए गए हैं -
- शरुआत में आपको मार्केटिंग में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता हैं, इसके लिए अगर आप थोड़ा ज्यादा इन्वेस्ट कर रहे हैं तो आपके बिज़नेस की मार्केटिंग के लिए एक लोग जरूर रखे।
- बनाये हुए प्रोडक्ट को आप कही सारे जगह पर बेच सकते हैं जैसे - खुदरा विक्रेता, होटल, रिटेलर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स, थोक विक्रेता आदि। शुरुआत में आप थोड़ा कम प्रॉफिट रखके मार्किट से कम दाम पर प्रोडक्ट को बेचेंगे तो आप जल्दी ग्रो कर सकते हैं।
- आपके वर्तमान ग्राहकों का उपयोग करके अपने ग्राहक आधार को बढ़ाने का प्रयास करें। आपके उत्पाद में गुणवत्ता अच्छा होने पर, आपके ग्राहक खुदही अन्य लोगों को आपके उत्पाद के बारे में सूचित करके आपको अधिक बिक्री करने में मदद करेंगे।
- आपके बनाए हुए तकिया को आप ऑनलाइन पर भी बेच सकते हैं, ऐसे कही सारे वेबसाइट हैं जिस पर आप बल्क में प्रोडक्ट को सेल कर सकते, इसके लिए आपको सिम्पली एक्सपोर्टरइंडिया, अमेजन, ट्रेडइंडिया, फ्लिपकार्ट जैसे वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा।
- तकिया का डिमांड देश के बहार के मार्किट में भी काफी ज्यादा हैं, तो आप चाहे तो इसे इंटरनेशनल मार्किट पर भी Export कर सकते हैं, इसके लिए आपको IEC कोड का जरुरत होगा।
तकिया बनाने का व्यवसाय के लिए लाइसेंस (License for pillow manufacturing business)
आज के समय पर किसी भी बिज़नेस को कोई भी स्तर पर शुरू करने से पहले उसके लाइसेंस लेना बेहद जरुरी हैं। तकिया बनाने का व्यवसाय में भी कुछ लाइसेंस का जरुरत होता हैं, वह हैं -
- व्यापार लाइसेंस का पंजीकरण (Registration of Business license)
- राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC From State POLLUTION CONTROL BOARD)
- जीएसटी नंबर (GST Number)
- उद्योग आधार रजिस्टर (UDYOG AADHAR REGISTER)
- ट्रेडमार्क (TRADEMARK)
- एमएसएमई/एसएसआई पंजीकरण (MSME/SSI Registration)
- बीआईएस प्रमाणन (BIS Certification)
और भी कुछ बिज़नेस आइडियाज के बारे में जानिए :
- Top 10 Small Business Ideas
- मिनरल वाटर प्लांट का व्यवसाय शुरू करे
- दवाइयां बनाने का बिजनेस कैसे करे
- प्लास्टिक सुतली बनाने का बिजनेस शुरू करे
निष्कर्ष
दोस्तों आशा करता हु की तकिया बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे इस बिज़नेस प्लान के बारे में आपको सारी जानकारी दे पाया हु। आज के समय पर भी यह एक अच्छा बिज़नेस हैं लेकिन आज के समय पर इसको करने के लिए आपको थोड़ा स्मार्ट तरीका अपनाना पड़ेगा, जिससे आपको बिज़नेस में काफी लाभ और फ़ायदा होगा। अगर आपको Pillow Making Business के बारे में कोई भी संशय हैं तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद...
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)
तकिया बनाने का व्यवसाय के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न -
Q/1 क्या तकिया व्यवसाय लाभदायक है?
= तकिया बनाने का व्यवसाय का मार्जिन आम तौर पर लगभग 18 से 22 प्रतिशद वार्षिक लाभ तक हो सकता हैं। शुरुआत में आपको आपके बिज़नेस में इससे भी कम प्रतिशद लाभ देखने को मिल सकता हैं। लेकिन धीरे धीरे मार्केटिंग से और भी कुछ नए ट्रिक लगाकर आप इस बिज़नेस को काफी ग्रो कर सकते हैं जिससे आपके प्रॉफिट भी बढ़ेगा।