SSD बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे | SSD Manufacturing Business Plan in Hindi

Business Thought in Hindi
0

SSD Manufacturing Business Plan in Hindi (SSD बनाने का व्यवसाय के लिए कच्ची सामग्री, मशीन और भी अन्य सारे जानकारी)


कंप्यूटर या लैपटॉप आज इंसान के लिए सबसे जरूरी गैजेट में से एक हैं। जिसका इस्तेमाल हर ऑफिस, स्कूल, कॉलेज के साथ साथ हमारे घरों में भी हो रहा हैं। इनमे डाटा स्टोरेज के लिए दो तरह की स्टोरेज डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता हैं। जिसमे से एक हैं हार्ड डिस्क (Hard Disk) डिवाइस जो लगभग 50 साल के ज्यादा समय से कंप्यूटर में इस्तेमाल किये जा रहा हैं। और दूसरे हैं SSD डिवाइस जिसे (Solid State Drive) कहते हैं। यह हार्ड डिस्क की तरह ही एक प्रकार के सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस हैं, जो बड़ी मात्रा में डाटा को स्टोर करके रखता हैं।

SSD Manufacturing Business Plan in Hindi


{tocify} $title={Table of Contents}


SSD बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे (How to Start SSD Manufacturing Business in Hindi)

आजकल बाजार में जो SSD मौजूद हैं उनकी स्टोरेज कैपेसिटी 128 GB से लेकर 956 GB तक हैं। हार्ड डिस्क की तरह इसमें मूविंग पार्ट्स न होने के कारण इसमें कंपन नहीं होता और यह हार्ड डिस्क के मुकाबले कही गुना ज्यादा तेज प्रोसेसिंग स्पीड देती हैं।

और आज की बदलती हुई आधुनिक समय में या लोगो की पहली पसंद बनती जा रहा हैं। SSD निर्माण व्यवसाय को शुरू करना आपके लिए काफी मुनाफे दर साबित हो सकता हैं।

परन्तु आपके पास इसके बारे में विस्तार से जानकारी होना चाहिए और यह डिटेल जानकारी आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। तो आइए SSD निर्माण व्यवसाय के बारे में जानते हैं।


 SSD निर्माण व्यवसाय का कच्ची सामग्री (SSD Manufacturing Raw Material)

आइए अब जानते हैं SSD को बनाने का कच्ची सामग्री के बारे में।

  • Resistor (रेसिस्टर)
  • Capacitor (कपैसिटर)
  • Crystals (क्रिस्टल्स)
  • Chip Flash (चिप फ़्लैश)
  • SSD Controller (एसएसडी कंट्रोलर)
  • Bare PCB (बारे पीसीबी)
  • SSD Connector (एसएसडी कनेक्टर)
  • SSD Housing (एसएसडी हाउसिंग) 
  • Packaging materials (पैकेजिंग मैटेरियल्स)

SSD निर्माण व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको यह सारे कच्ची सामग्री का जरुरत परेगा। यह सब को आप ऑनलाइन से और आपके या दूसरा कोई बड़ा शहर के होलसेल मार्केट से भी खरीद सकते हैं।

SSD निर्माण के लिए मशीनरी और उपकरण (SSD Manufacturing Machine)

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए मशीनरी और उपकरण का तो जरुरत होता ही हैं। तो आइए अब SSD निर्माण के लिए जरुरी मशीनरी के बारे में जानते हैं।

मशीनरी :
  • SMT Line (एसएमटी लाइन)
  • Solder paste (सोल्डर पेस्ट)
  • Pick & paste (पिक & पेस्ट)
  • Reflow oven (रेफ्लो ओवन)
  • AOI (एओआई)
  • Sealing Machine (सीलिंग मशीन)

SSD निर्माण के लिए जो जो जरुरी उपकरण होता हैं उसके बारे में जानते हैं।

उपकरण :

  • Laser Marking (लेज़र मार्किंग)
  • Barcode Printer (बारकोड प्रिंटर)
  • Sticker Printer (स्टिकर प्रिंटर)

SSD निर्माण के लिए आपको यह सारे मशीनरी और उपकरण को खरीदना पड़ेगा। इस मशीनरी और उपकरण को आप बड़े मशीन निर्माता या बड़े ऑनलाइन साइट और होलसेल मार्केट से भी खरीद सकते हैं। लेकिन SSD निर्माण मशीनरी का कॉस्ट ज्यादा होता हैं इसलिए इसे सावधानी से ख़रीदे।

SSD निर्माण व्यवसाय की कुल लागत (SSD Manufacturing Business Cost)

आइए जानते हैं SSD निर्माण व्यवसाय की कुल लागत के बारे में -

छोटे स्तर पर :

SSD निर्माण व्यवसाय आप दो तरह से कर पाएंगे, पहले बात करते हैं छोटे स्तर के बारे में। इस बिज़नेस को छोटे स्तर पर करने के लिए आपको लगभग 2 से 3 करोड़ रूपये का जरुरत परेगा।

बड़े स्तर पर :

अब जानते हैं बड़े स्तर के बारे में। बड़े स्तर पर इस बिज़नेस को करने के लिए आपको लगभग 10 से 12 करोड़ रूपये का आवश्यकता पड़ेगा।

इस व्यवसाय की कच्ची सामग्री और मशीनरी की कॉस्ट ज्यादा होने के कारण इसकी कुल लागत भी ज्यादा हैं।

SSD निर्माण व्यवसाय की मुनाफ़ा (SSD Manufacturing Business Profit)

आप किसी भी व्यवसाय को करने के बाद उससे कितना मुनाफा कमा पाएंगे, इसके बारे में उस बिज़नेस को शुरू करने से पहले जानना जरुरी हैं।

अगर बात करे SSD निर्माण व्यवसाय की मुनाफ़ा के बारे में तो आप इस व्यवसाय से लगभग 10 से 12% तक का मुनाफा कमा सकते हैं।

आप मुनाफ़ा की इस परसेंटेज (%) को आपके स्ट्रेटेजी से और भी बढ़ा सकते हैं और आपकी एक ब्रांड बना सकते हैं।

SSD निर्माण व्यवसाय के लिए लाइसेंसb(SSD Manufacturing Business License)

किसी भी बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस का जरुरत परेगा। तो अब जानते हैं SSD निर्माण व्यवसाय की लाइसेंस के बारे में।

  • GST 
  • UDYAM
  • ISO
  • NOC from fire safety and pollution control board 

SSD निर्माण व्यवसाय के लिए आपको यह सारे लाइसेंस का जरुरत परेगा। इस व्यवसाय को शुरू करने से पहले आपको बताये गए सारे लाइसेंस करना पड़ेगा।

निष्कर्ष

उम्मीद करते हु SSD निर्माण व्यवसाय कैसे शुरू करे इसके बारे में आपको सही जानकारी दे पाया हूँ।  बताए गए तरीके को अच्छे से समाजके आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं।

SSD निर्माण व्यवसाय को करने के लिए आपको थोड़ा ज्यादा मुनाफा की जरुरत परेगा। आप इसके लिए सरकार द्वारा चलाये जाने बाला योजना का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।तो देर किस बात की जानिए सीखिए और आपका नया बिजनेस को शुरू कीजिए। पढ़ने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए हमें विजिट करते रहें।

और पढ़े :


FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

SSD निर्माण व्यवसाय के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न -

1. SSD निर्माण व्यवसाय के लिए कितनी जगह का जरुरत होते हैं?
बड़े स्तर पर SSD निर्माण व्यवसाय को करने के लिए आपको 4000 से 6000 वर्ग फुट और छोटे स्तर पर 1800 से 2000 जगह का जरुरत होगा।

2. SSD निर्माण व्यवसाय के लिए कितनी लेबर चाहिए?

बड़े स्तर पर SSD निर्माण व्यवसाय के लिए लगभग 30 से 35 लेबर और छोटे स्तर पर 15 से 18 लेबर चाहिए।

3. SSD निर्माण व्यवसाय में कितनी इलेक्ट्रिसिटी का जरुरत होते हैं?

SSD निर्माण व्यवसाय में लगभग 90 से 120 किलोवाट  इलेक्ट्रिसिटी का जरुरत होते हैं।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)