Agarbatti Making Business Plan in Hindi (अगरबत्ती बनाने का बिजनेस के लिए कच्ची सामग्री, मशीन, लागत और भी अन्य जानकारी)
अगरबत्ती की महक को बंद आँखों से भी पहचाना जा सकता है। अगरबत्ती की मांग पूरी साल रहती है और त्योहारों के मौसम पर इसकी मांग और भी बढ़ जाती है। लगभग हम सभी जानते हैं कि अगरबत्ती का उपयोग ना केवल पूजा पाठ या धार्मिक अनुष्ठानों में होता हैं बल्कि घर की सुगंध बढ़ाने के लिए भी किया जाता है। अगर भारत के पारंपरिक उद्योगों की बात करे तो अगरबत्ती निर्माण उनमें से एक है। इस उद्योग को लगाने में आपको बहुत बड़े रकम नहीं निवेश करना है। और साथ ही यह उद्योग आसानी से और कम जगह में शुरू हो सकते हैं।
{tocify} $title={Table of Contents}
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे (How to Start Agarbatti Making Business in Hindi)
दोस्तों अगरबत्ती बनाने का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस हैं जिसे आप छोटे या बड़े दोनों स्तर पर कर सकते हैं। इसमें भी आप दो तारिका से बिजनेस को कर सकते हैं -
पहला तरीका : पहला आप कच्ची अगरबत्ती खरीद के उसमे परफ्यूम दालकर अच्छे से पैकिंग करके भी बेच सकते हैं।
दूसरा तरीका : और दूसरा तरीका हैं, आप अगरबत्ती बनाने का सभी कच्ची सामग्री खरीद के कच्ची अगरबत्ती बनाने के बाद उसमे परफ्यूम दालकर अच्छे से पैकिंग करके भी बेच सकते हैं।
तो चलिए अगरबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे, कोनसा तरीके से करने से अच्छा होगा, इसकी प्रक्रिया क्या हैं और आप किनता मुनाफा कमा सकते हैं, यह सब के बारे में डिटेल्स के साथ क्रमशः जानते हैं।
अगरबत्ती बनाने का कच्ची सामग्री (Agarbatti Making Raw Material)
आप अगरबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आपको यह भी जानना पड़ेगा की अगरबत्ती बनाने के लिए क्या क्या कच्ची सामग्री का जरूरत पड़ता है।
अगरबत्ती बनाने के लिए बहुत सारे कच्ची सामग्री का जरूरत होता है। अगरबत्ती बनाने के लिए जो जो कच्ची सामग्री का जरूरत होता है, वह है -
कच्ची सामग्री | परिमाण | लागत |
---|---|---|
चारकोल पाउडर | 1 किलोग्राम | 12 रुपए |
काला पाउडर | 1 किलोग्राम | 8 रुपए |
जिगत पाउडर | 1 किलोग्राम | 50 रुपए |
बांस की छड़ें | 1 किलोग्राम | 100-150 रुपए |
परफ्यूम (जैसे : गुलाब, चंदन, मोगरा) | 1 लीटर | 300-3000 रुपए |
डीईपी (Diethyl phthalate) | 1 किलोग्राम | 103 रुपए |
पॉली प्रोपाइलीन बैग | 1 किलोग्राम | 120 रुपए |
कार्डबोर्ड का डिब्बा | प्रति कार्ड बोर्ड का | 3-9 रुपए |
अगरबत्ती बनाने के लिए आपको इन सभी कच्चे माल की आवश्यकता होगी। इसके साथ साथ कच्ची अगरबत्ती को बांधने के लिए धागा और कार्डबोर्ड का पैकेट को सील करने के लिए सेलो टेप का भी जरुरत पड़ेगा।
अगरबत्ती बनाने का कच्ची सामग्री कहाँ से मिले
अगरबत्ती बनाने के लिए बहुत सारे कच्ची सामग्री का जरूरत पड़ता हैं। लेकिन बात आता हैं कि अगरबत्ती बनाने के लिए आप यह कच्ची सामग्री को ख़रीदेंगे कहा से।
अगरबत्ती बनाने का कच्ची सामग्री आमतौर पर होल सेल मार्केट में मौजूद होता हैं। जहां से आप बहुत ही कम कीमत में सभी कच्ची सामग्री को खरीद सकते हैं।
यह कच्ची सामग्री ऑनलाइन में भी मिल जाता है,आप ऑनलाइन से भी बहुत ही कम कीमत में इसे खरीद सकते हैं।ऑनलाइन से कच्ची अगरबत्ती कम कीमत में खरीदने के लिए यह लिंक पर क्लिक करें।
अगरबत्ती बनाने की मशीन (Agarbatti Making Machine)
अगर आप अगरबत्ती बनाने का बिजनेस में कच्ची अगरबत्ती बनाकर फिर उसमे परफ्यूम डालके पैकिंग करके बेचना चाहते हैं तो आपको अगरबत्ती बनाने की मशीन का जरुरत परेगा।मार्किट में अगरबत्ती बनाने की मैनुअल और ऑटोमेटिक दो तरह की ही मशीन मिल जाता है।
ऑटोमेटिक मशीन :-
अगरबत्ती बनाने के लिए ऑटोमेटिक मशीन ज्यादा अच्छा होता है। यह मशीन 1 घंटे में 6 से 10 केजी अगरबत्ती प्रोडक्शन कर सकता है। और यह ऑटोमेटिक काम करता हैं इस लिए लेबर कॉस्ट भी कम होता है। लेकिन इस मशीन का कॉस्ट थोड़ा ज्यादा होता है। आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसा है तो आप इस मशीन को खरीद सकते हैं।
मैनुअल मशीन :-अगर आप अगरबत्ती बनाने का बिजनेस कम लागत में शुरू करना चाहते हैं, तो आप यह मैनुअल मशीन यूज कर सकते हैं। यह मशीन थोड़ा धीरे काम करता है, इस मशीन को चलाने के लिए लेबर की जरूरत होता है। लेकिन आप इस मशीन को बहुत ही कम कीमत में खरीद के इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
अगरबत्ती बनाने की मशीन कहाँ से मिले
अगरबत्ती बनाने की कच्ची सामग्री (यानी कि: चारकोल पाउडर,काला पाउडर,जिगत पाउडर) सारे कुछ मिला कर बांस की छड़ें के ऊपर पेस्ट करके कच्ची अगरबत्ती बनाने के लिए आपको एक अगरबत्ती बनाने की मशीन की जरुरत परेगा।
अगरबत्ती बनाने की मशीन आमतौर पर होल सेल मार्केट में मौजूद होता हैं। जहां से आप बहुत ही कम कीमत में इस मशीन को खरीद सकते हैं।
यह मशीन ऑनलाइन में भी मिल जाता है,आप ऑनलाइन से भी बहुत ही कम कीमत में इसे खरीद सकते हैं। ऑनलाइन से अगरबत्ती बनाने की मशीन कम कीमत में खरीदने के लिए यह लिंक पर क्लिक करें।
अगरबत्ती बनाने की प्रक्रिया (Agarbatti Making Process)
अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए अगरबत्ती बनाने की प्रक्रिया जानना बहुत जरूरी है। अगरबत्ती बनाने का प्रक्रिया बहुत ही आसान है। तो चलिए अगरबत्ती बनाने की प्रक्रिया को पूरी डिटेल्स के साथ स्टेप बय स्टेप जानते हैं -
- पहले कोयला का प्रीमिक्स पाउडर और जिगत पाउडर एक निश्चित मात्रा में तैयार किया जाता है। जिसमे 5 किलो कोयले काला पाउडर और 1 किलो जिगत लिया जाता है।
- जिगत गोंद का काम करता है इससे अगरबत्ती चिपक जाती हैं और इससे बाइंडिंग भी हो जाती है। और प्रीमिक्स पाउडर सूखने की काम करती है।
- इन तीनों मिश्रण को एक साथ में पहले जाना जाता है। फिर 1 किलो पाउडर में 600 ग्राम पानी मिलाया जाता है। यानि की कोयला का प्रीमिक्स पाउडर और जगत की 6 किलो मिश्रण में 3600 ग्राम पानी की मात्रा मिलाया जाएगी।
- फिर अगरबत्ती के पाउडर को मिक्स करने के लिए मिक्सर में डालते है और 5 से 7 मिनट तक मिक्सर चलाते हैं। अब इस मिक्स पाउडर को अगरबत्ती बनाने की मशीन में डालते हैं, जिसमें कच्ची अगरबत्ती तैयार होती है। और फिर अगरबत्ती के ट्रीमिंग की जाती है।
- अब खुशबू के लिए परफ्यूम का इस्तेमाल किया जाता है। 1 किलो परफ्यूम में 4 किलो डीईपी (Diethyl phthalate) को मिलाया जाता है। फिर इसको कम से कम 72 घंटों के लिए रख दिया जाता है।
- अब इस खुशबूदार परफ्यूम में अगरबत्ती को डाला जाता है। डालने से पहले और बाद में अगरबत्ती का वजन क्या जाता है, ताकि पता चल सके कि अगरबत्ती ने कितने परफ्यूम को सोख लिया है। 1 किलो अगरबत्ती कम से कम 250 ग्राम परफ्यूम सोखता है।
- अब इन सुगंधित अगरबत्ती यों को।दो से तिन दिन सुखाया जाता है। सूखने के बाद अगरबत्ती को छांट लिया जाता है।इसके बाद इसकी पैकिंग की जाती है। काउंटिंग के लिए आप इनसेंस काउंटिंग मशीन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- पैकिंग करने के लिए पॉली प्रोपाइलीन बैग और कार्डबोर्ड का डिब्बा का इस्तेमाल किया जाता है।
यह बहुत ही आसान प्रोसेस होता है इसलिए वह ज्यादा श्रमिक की जरूरत नहीं होता है। एक ऑपरेटर और प्रोडक्ट की हिसाब से लेबर रखा जा सकता है।
अगरबत्ती की पैकेजिंग कैसे करें (Agarbatti Packaging)
अगरबत्ती बनाने के बाद उस अगरबत्ती का अच्छे से पैकेजिंग करना बहुत जरूरी है। अगरबत्ती का पैकेजिंग बहुत तरह से करा जा सकता है।अगरबत्ती को पैकिंग करने के लिए आपको लेबर का जरूरत पड़ेगा।
तो चलिए अगरबत्ती का पैकेजिंग कैसे करें उसके बारे में जानते हैं -
- अगरबत्ती का पैकेजिंग करने के लिए पहले आपको पॉली प्रोपाइलीन का बैग में काउंटिंग करके या वज़न के थ्रू बनाए हुए अगरबत्ती को डालना पड़ेगा।
- बेहतर यही होगा कि मार्केट में पॉली प्रोपाइलीन बैग में जितना अगरबत्ती को डाल रहे हैं आप भी उतना ही क्वांटिटी (जैसे 10,12 या 14 अगरबत्ती का स्टिक) में अगरबत्ती को डालें।
- पॉली प्रोपाइलीन बैग में अगरबत्ती को डालकर तैयार होने के बाद, अब इनको कार्डबोर्ड का डिब्बा में डालना पड़ेगा।
- एक कार्डबोर्ड का डिब्बा में आप कितना पॉली प्रोपाइलीन का बैग को रखेंगे यह आपके ऊपर डिपेंड करता हैं,आप मार्केट के हिसाब से भी यह कर सकते हैं।
- कार्डबोर्ड का डिब्बा में पॉली प्रोपाइलीन बैग को डालने के बाद अब इस डिब्बा को सील करना पड़ेगा। कार्डबोर्ड का डिब्बा को सील करने के लिए आप सेलो टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- कार्डबोर्ड का डिब्बा सील करके रेडी होने के बाद अब इसे पॉलीथिन का आउटर बैग में डालना पड़ेगा। एक पॉलीथिन का आउटर बैग में 12 कार्डबोर्ड का डिब्बा होता है।
आउटर बैग को सील करने के बाद यह बाजार में बिकने के लिए तैयार हो जाएगा। इस तरीका से आप आसानी से अगरबत्ती का पैकेजिंग कर पाएंगे।
अगरबत्ती बनाने के बिजनेस की कुल लागत (Agarbatti Making Business Cost)
अगरबत्ती बनाने के बिजनेस आप कम लागत में भी शुरू कर सकते हैं और थोड़ा अच्छे से ज्यादा लागत देकर भी कर सकते हैं। अगर आप कच्ची अगरबत्ती खरीद के उसमें परफ्यूम डालकर पैकेजिंग करके बेचना चाहते हैं तो आपको मशीन खरीदने का जरूरत नहीं हैं। और आप कच्ची अगरबत्ती बनाकर यह सब करना चाहेंगे तो आपको मशीन खरीदना पड़ेगा।
तो चलिए जानते हैं अगरबत्ती बनाने के बिजनेस की कुल लागत कितनी चाहिए।
अगरबत्ती बनाने की मशीन का लागत -
ऑटोमेटिक मशीन : यह मशीन 65,000 से शुरू होता हैं।
मैनुअल मशीन : यह मशीन 19,000 से शुरू होता हैं।
अगर सरे कुछ मिलकर अगरबत्ती बनाने के बिजनेस की कुल लागत की बात करे तो इस बिजनेस को आप छोटे स्तर से शुरू करेंगे तो लगभग 50,000 रुपए से शुरू कर सकते हैं।और अगर आप बड़े स्तर से शुरू करना चाहते हैं तो लगभग 100,000 से 150,000 रुपए में शुरू कर सकते हैं।
अगरबत्ती बनाने के बिजनेस की मुनाफ़ा (Agarbatti Making Business Profit)
अब बात आता है की आप अगरबत्ती बनाने के बिजनेस को शुरू तो करेंगे लेकिन इससे आपकी मुनाफ़ा कितना होगा। इस बिजनेस के मुनाफ़ा की बात करे तो आप जितना अच्छा मार्केटिंग कर पाएंगे उतना ही अच्छा कमा पाएंगे।
अगर आप 50,000 रुपए इन्वेस्ट कर के इस बिजनेस को शुरू कर रहे हैं तो आप लगभग 150,000 रुपए तक कमा सकते है। यह आपके ऊपर डिपेंड करता हैं की आप कितना अच्छा बिजनेस का मार्केटिंग करते हैं। और आप जितना ज्यादा प्रोडक्शन कर पाएंगे उतना ही अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे।
अगरबत्ती बनाने के बिजनेस की मार्केटिंग (Agarbatti Making Business Marketing)
आमतौर पर आप बनाया हुए कपूर को होलसेल मार्केट में बेच सकते हैं। इसके अलावा भी आप बनाया हुए अगरबत्ती को किराना दुकानों में,फैंसी स्टोर में,मंदिर के बाहर पूजा सामग्री बेचने वालों को या फिर साप्ताहिक बाजारों में,स्थानीय बाजार में,गांव के दुकान में या शहर के दुकान में दे सकता हैं।
और इसके आलावा भी आप एक काम कर सकते हैं आप होलसेल मार्केट में ना बेचकर रिटेलर दुकानों में थोड़ा कम रेट पर बचेंगे तो बिकनेका चांस ज्यादा बार जाता हैं।
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस के लिए लाइसेंस (Agarbatti Making Business License)
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ लाइसेंस का भी आवश्यकता पड़ेगी। अगरबत्ती बनाने का बिजनेस को शुरू करने से पहले कंपनी रजिस्ट्रार में (Registrar of companies) अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी हैं।
इसके साथ ही लोकल अथॉरिटी से बिजनेस लाइसेंस होना भी जरूरी हैं। और कोई भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उस बिजनेस से जुड़ी सारी जानकारी लेना अबसक हैं।
और पढ़ें :
- कपूर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
- पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
- पेपर कप बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
- माचिस बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
निष्कर्ष
दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि अगरबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें इसके बारे में आपको सही जानकारी दे पाया हूँ। हम हमेशा कोशिश करते हैं की बिजनेस के बारे में सही जानकारी आपको देने की।
और आप ऐसे अगरबत्ती बनाने का बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। यह एक कम इन्वेस्ट में ज्यादा मुनाफा लाने वाला बिजनेस हैं। आप भी अगरबत्ती बनाने का व्यापार को शुरू करके ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। तो देर किस बात की जानिए सीखिए और आपका नया बिजनेस को शुरू कीजिए।
पढ़ने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए हमें विजिट करते रहें। अपने बहुमूल्य विचार या सुझाव नीचे कमेंट सेक्शन में दें और उस सोशल शेयरिंग बटन को हिट करना ना भूले।
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न कुछ -
1. अगरबत्ती बनाने के लिए क्या क्या सामग्री चाहिए?
अगरबत्ती बनाने के लिए चारकोल पाउडर, काला पाउडर, जिगत पाउडर, बांस की छड़ें, परफ्यूम, डीईपी, पॉली प्रोपाइलीन बैग, कार्डबोर्ड का डिब्बा और अगरबत्ती बनाने का मशीन चाहिए।
2. अगरबत्ती बनाने की मशीन कितने में आती है?
अगरबत्ती बनाने की मशीन 65,000 से शुरू होता हैं।
3. अगरबत्ती बनाने की मशीन कहाँ मिलेगी?
अगरबत्ती बनाने की मशीन आप होलसेल मार्केट या ऑनलाइन से भी खरीद सकते हैं।
4. अगरबत्ती का बिजनेस कैसे करे?
अगरबत्ती का बिजनेस आप छोटे या बड़े दोनों स्तर पर कर सकते हैं। अगर आपके पास 50000 रुपए भी है तो भी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते।
5. अगरबत्ती कौन सी लकड़ी की बनती है?
अगरबत्ती बांस की छड़ें के लकड़ी से बनती है।
6. इंग्लिश में अगरबत्ती को क्या बोलते हैं?
इंग्लिश में अगरबत्ती को incense stick बोलते हैं।
7. अगरबत्ती कितने प्रकार के होते हैं?
अगरबत्ती का सुगंध और साइज के अनुसार इसकी प्रकार किया जाता है।
8. अगरबत्ती बनाने का मटेरियल (सामान)कहां मिलता है?
अगरबत्ती बनाने का मटेरियल (सामान) आप होलसेल मार्केट या ऑनलाइन से भी खरीद सकते हैं।
9. अगरबत्ती परफ्यूम फार्मूला इन हिंदी?
अगरबत्ती का परफ्यूम फार्मूला हैं 1 किलो परफ्यूम में 4 किलो डीईपी (Diethyl phthalate) को मिलाया जाता है।
अगरबत्ती बनाने के लिए 500 - 1000 वर्ग फुट का घर जैसी जगह चाहिए। आप एक छोटा घर में भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।