Grease Making Business Ideas in Hindi (जानिए ग्रीस बनाने का बिजनेस के कच्चा माल, लागत, मशीनरी, प्रक्रिया, लाइसेंस और भी अन्य जानकारी के बारे में)
जैसे स्वस्थ शरीर को पुष्टिकर खाना की आवश्यकता होती है। इसी प्रकार मशीनों और उपकरणों को भी सुचारू रूप से चलाने के लिए ग्रीस की आवश्यकता होती है। ग्रीस भी एक प्रकार का स्नेहक यानि lubricant है, जिसके उपयोग से यांत्रिक पार्ट्स को चलाने में घर्षण और टूट-फूट कम होती है। इससे मेंटेनेंस कॉस्ट में कमी होने के साथ साथ मशीन पार्ट्स की लाइफ बार जाती हैं। मशीन को लंबे समय तक सुचारू रूप से चलाने में Grease एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अगर आप भी ग्रीस बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके सारे जानकारी प्राप्त करने के लिए यह लिख को अंत तक पढ़िए।
{tocify} $title={Table of Contents}
ग्रीस बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें (How to Start Grease Making Business in Hindi)
ग्रीस का इस्तेमाल मशीनरी, गाड़ी जैसे इंडस्ट्री में मशीन को सुचारू रखने के लिए किया जाता हैं। इसलिए मशीनरी, गाड़ी जैसे इंडस्ट्री में इसकी मांग ज्यादा हैं। आप भी इस बिज़नेस को शुरू करके अच्छे मुनाफा कमा सकते हैं। कैसे करेंगें? तो चलिए पहले इसके कुछ शुरुआती स्टेप्स के बारे में जानते हैं -
- पहले इसकी मार्केट रिसर्च करे।
- फिर एक अच्छा जगह तय करे।
- फैक्ट्री का सेट अप करवाए।
- बिज़नेस का पंजीकरण करे।
- बिज़नेस में लेबर नियुक्त करे।
- बिजली का कनेक्शन ले।
- सभी कच्चा माल और मशीनरी ख़रीदे।
- अब प्रोडक्शन शूरू करे और प्रोडक्ट सेल करे।
अब यह सारे स्टेप्स के बारे में डिटेल्स में जाने -
ग्रीस बनाने का कच्ची सामग्री (Grease Making Raw material)
कच्ची सामग्री | परिमाण | लागत |
---|---|---|
बेस आयल (Base Oil) | प्रति लीटर | 100 से 200 रूपए |
लिथियम हाइड्रोक्साइड (Lithium Hydroxide) | प्रति किलोग्राम | 1000 से 2500 रूपए |
स्टीरिक एसिड (Stearic Acid) | प्रति किलोग्राम | 50 से 200 रूपए |
अद्दितीवस (Additives) | प्रति किलोग्राम | 200 से 300 रूपए |
डायोक्टाइल डिफेनिलमाइन (Dioctyl Diphenylamine) | प्रति किलोग्राम | 150 से 300 रूपए |
ग्रीस बनाने का कच्चा माल आपको आसानी से मिल जायेगा, इसके लिए आप आपके शहर के होलसेल मार्केट में विजिट कर सकते हैं। इसके अलाबा आप ऑनलाइन पर और डायरेक्ट मैन्युफैक्चरर से भी खरीद सकते हैं।
ग्रीस बनाने की मशीन (Grease Making Machine)
मशीनरी को सुचारु रुप से चलाने में इस्तेमाल होने वाली इस ग्रीस को बनाने में भी काफी सारे मशीनरी का आवश्यक होना हैं। ग्रीस बनाने के लिए काफी सारे मशीनरी और एकिपमेंट का भी जरुरत होता हैं। बह मशीनरी और एकिपमेंट हैं -
- बेस ऑयल हीटिंग वेसल (Base Oil Heating Vessel)
- स्क्रैपर केटल (Scrapper Kettle)
- स्क्रू पंप (Screw Pump)
- सेंट्रीफ्यूगल पंप (Centrifugal Pump)
- फिलिंग मशीन (Filling Machine)
- टैम्पिंग मशीन (Taping Machine)
- बैच कोडिंग मशीन (Batch Coding Machine)
ग्रीस बनाने की मशीनरी और एकिपमेंट को आप आपके शहर के होलसेल मार्केट या बड़ी मशीन निर्माता और ऑनलाइन से भी खरीद सकते हैं। लेकिन यह सारे मशीन को जहां से भी खरीदें इस मशीन के बारे में पूरी डिटेल्स में जानने के बाद ही खरीदें, क्योंकि इस मशीन की कॉस्ट ज्यादा होता है।
ग्रीस बनाने की प्रक्रिया (Grease Making Process)
ग्रीस बनाने की बिजनेस करने के लिए आपको पहले इसे बनाने का पूरे प्रोसेस के बारे में जानना होगा। तो आइये अब इसे बनाने का प्रोसेस के बारे में जानते हैं -
स्टेप्स - 1
- पहले ग्रीस बनाने का संघटक सामग्री प्रोडक्ट आवश्यकता के अनुसार निर्धारित किया जाती है।
- फिर लिथियम हाइड्रॉक्साइड को इन्वेंट्री से उत्पादन क्षेत्र में लाने के बाद, इसे एक निश्चित अनुपात में कुकिंग केतली में डाला जाता है।
- इसके बाद, आवश्यक प्रवाह दर पर एक पंप की मदद से बेस ऑयल को कुकिंग केतली में डाला जाता है।
- फिर केतली को वांछित तापमान पर गरम किया जाता है और साथ में मास्स को आंदोलनकारी (Agitator) के मदद से मिलाया जाता है।
- इसके समान मिश्रण के लिए पायसीकारी (Emulsifiers) का भी उपयोग किया जाता है।
- जिसे घुमाकर एक समान गति से आंदोलनकारी (Agitator) की मदद से एक गाढ़ा चिपचिपा द्रव तैयार किया जाता है।
- इसके बाद कोलिंग केतली में वांछित संरचना में एडिटिव्स और आवश्यक रंगाई रंग जोड़े जाते हैं। जिससे अर्ध तैयार ग्रीस बनाया जाता है।
- फिर इसके गुणवत्ता परीक्षण के बाद भरने वाली मशीन का उपयोग करके उत्पाद के वजन के अनुसार बाल्टी में ग्रीस भरा जाता है।
- फिर उन्हें डिब्बों में पैक किया जाता है कुछ उत्पादों के लिए आवश्यकता के अनुसार ड्रम में पैकेजिंग किया जाता है।
ग्रीस बनाने की बिजनेस के लिए जगह (Grease Making Business Location)
अब बात करते हैं ग्रीस बनाने की बिजनेस के लिए कितनी जगह का आवश्यकता होती है।
अगर आप छोटा पैमाना पर ग्रीस बनाने की बिजनेस को शुरू करेंगे तो आपको थोड़ा कम जगह की आवश्यकता पड़ेगी लगभग 5000 से 5500 स्क्वायर फीट।
लेकिन आप अगर ग्रीस बनाने की बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू कर रहे हैं तो आपको बहुत ज्यादा जगह की आवश्यकता पड़ेगी लगभग 48,000 से 50,000 स्क्वायर फीट।
जिसमें अलग से कच्चा माल रखने का जगह, बनाये हुए प्रोडक्ट रखने का जगह, मशीन के लिए जगह, ऑफिस और भी अन्य जगह शामिल हैं।
ग्रीस बनाने की बिजनेस के लिए लेबर (Grease Making Business labour)
ग्रीस बनाने में, सभी मशीनरी चलने में और भी कही सारे अन्य काम करने के लिए इस बिज़नेस में काफी सारे लेबर की भी जरुरत होती हैं।
आप छोटा पैमाना पर आसानी से 10 से 20 लेबर के साथ शुरू कर सकते हैं। और अगर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर करना चाहते हैं तो आपको लगभग 100 से 110 लेबर की आवश्यकता पड़ेगी।
जिसमे ग्रीस बनाने में और सभी मशीनरी चलने में कुछ कुशल लेबर और बाकि अन्य काम करने के लिए अकुशल लेबर की जरुरत होती हैं। इसके साथ इस बिज़नेस के बड़े स्तर पर एक एडमिन और सेल्स मैनेजर भी शामिल होता हैं।
ग्रीस बनाने की बिजनेस के लिए इलेक्ट्रिसिटी (Grease Making Business Electricity)
जैसे आपको पहले भी बताये हैं की इस बिज़नेस में काफी सारे मशीनरी की आवश्यकता होती हैं और जिसे चलने में आपको काफी सारे इलेक्ट्रिसिटी की भी जरुरत होगी।
ग्रीस बनाने के लिए इलेक्ट्रिसिटी लोड की बात करे तो छोटा स्तर पर ग्रीस बनाने की बिजनेस को करने के लिए आपको लगभग 35 से 40 किलो वाट बिजली की जरूरत पड़ेगी।
और अगर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करेंगे तो आपको लगभग 200 से 220 किलो वाट बिजली की जरूरत पड़ेगी।
इसके साथ आप जिस भी स्तर पर इस बिज़नेस को शुरू करे आपको सभी स्तर पर ही बिजली विभाग से अलग से एक कमर्शियल बिजली कनेक्शन लेना पड़ेगा।
ग्रीस की पैकेजिंग कैसे करें (Grease Packaging)
ग्रीस बनाने के बाद आप इसकी पैकिंग बहुत ही आसानी से पार पाएंगे, इसके पैकिंग के लिए आपको फिलिंग मशीन की जरुरत होगी। और साथ में पैकिंग सामग्री के रूप में प्लास्टिक के बाल्टी, बड़ा या छोटा ड्रम, छोटे डिब्बे की जरुरत होगी।
जिसे आप मार्किट से थोक के हिसाब से खरीद सकते हैं या फिर निर्माता (Manufacturer) से बना भी सकते हैं। लेकिन ध्यान दें, उस बाल्टी और ड्रम या डिब्बे के ऊपर आपके ब्रांड के नाम और सारे डिटेल्स होना जरुरी हैं।
ग्रीस बनाने के बाद उसके पैकिंग के प्रोसेस भी काफी आसान हैं, इसके लिए पहले बनाये हुए ग्रीस को फिलिंग मशीन की मदद से बाल्टी या ड्रम में भरा जाता हैं। फिर इसे सील करके पैक कर दिया जाता हैं।
ग्रीस बनाने के बिजनेस की कुल लागत (Grease Making Business Cost)
ग्रीस बनाने के बिजनेस को आप छोटे या बड़े दोनों स्तर पर ही कर सकते हैं। तो चलिए कौन सी स्तर में कितनी लागत चाहिए उसके बारे में जानते हैं।
छोटे स्तर पर :
इस बिजनेस को आप अगर छोटे स्तर पर शुरू करेंगे तो आपको लगभग 45 से 50 लाख रुपए का आवश्यकता पड़ेगा। इससे भी छोटे स्केल पर करने के लिए आपको लगभग 15 से 20 लाख रुपए का जरूरत पड़ेगी।
बड़े स्तर पर :
और यदि आप बड़े स्केल पर ग्रीस बनाने के बिजनेस को शुरू करेंगे तो आपको लगभग 2.5 से 3 करोड़ रुपए का आवश्यकता पड़ेगी।
ग्रीस बनाने के लिए बहुत सारे मशीनरी और कच्ची सामग्री की जरूरत होती है और इस मशीन और कच्ची सामग्री की लागत भी बहुत ज्यादा होता है। इसलिए इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्ट करना पड़ेगा।
ग्रीस बनाने के बिजनेस की मुनाफ़ा (Grease Making Business Profit)
ग्रीस का इस्तेमाल मशीन को सुचारू रखने के लिए किया जाता हैं, इसलिए इसकी मांग भी ज्यादा हैं। आपके प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छा होने पर आप इससे ज्यादा सेल और प्रॉफिट कमा सकते हैं।
अगर बात करें इस बिजनेस की मुनाफा के बारे में। तो आप ग्रीस बनाने के बिजनेस से लगभग 12 से 15% तक का मुनाफा कमा सकते है।
लेकिन यह भी निर्भर करता है कि आप कितने सेल कर पा रहे हैं, आपका प्रोडक्ट,आपके योजना साइज और मार्केट एरिया के ऊपर।
ग्रीस बनाने के बिजनेस की मार्केटिंग (Grease Making Business Marketing)
ग्रीस बनाने के बाद उसके मार्केटिंग आप बहुत सारे तरीका से कर सकते हैं। ग्रीस की मांग मार्केट में ज्यादा है, इसलिए इसे बेचने के लिए आपको परेशानी नहीं होगा।
शुरुआती दिनों में आप आपके शहर के जो दुकानों में ग्रीस की जरूरत होता है, पहले आप उसको बेचने की कोशिश करेंगे।इसके साथ साथ आप शहर के बड़े गेराज, मशीनरी, कार जैसे इंडस्ट्री में भी बेच सकते है। और धीरे धीरे शहर के बाहर भी बेचने के कौशिश करेंगे।
इसके अलावा आप बनाए हुए ग्रीस को होलसेल मार्केट में और ऑनलाइन पर भी बेच सकते हैं। दोस्तों आपको शुरुआती दिनों में प्रॉब्लम होगा लेकिन आप काम करते करते इसकी पूरी मार्केटिंग के बारे में समझ जायेंगे।
ग्रीस बनाने के बिजनेस के लिए लाइसेंस (Grease Making Business License)
- GST (जीएसटी)
- Factory License (फैक्टरी लाइसेंस)
- UDYAM (उद्यम)
- NOC Fire Safety (एनओसी अग्नि सुरक्षा)
- NOC Pollution Control Board(एनओसी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड)
यह सभी लाइसेंस की मदद से आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। आप ग्रीस बनाने का बिजनेस को शुरू करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलाए जाने वाले अनुदान योजना का भी लाभ उठा सकते। लेकिन ध्यान दें, यह योजना आपकी प्रोजेक्ट और कितनी इन्वेस्ट कर रहे हैं इसके ऊपर डिपेंड करता हैं।
और भी कुछ बिज़नेस के बारे में जाने : -
- टॉयलेट क्लीनर बनाने का व्यवसाय करें
- अंडे की ट्रे बनाने का व्यवसाय कैसे करें
- मिनरल वाटर प्लांट का बिजनेस शुरू करें
- प्लास्टिक सुतली बनाने का बिजनेस शुरू करे
निष्कर्ष
दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि ग्रीस बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें इसके बारे में आपको सारे जानकारी दे पाया हूँ। हम हमेशा कोशिश करते हैं की सभी बिजनेस आइडियाज के बारे में सारे जानकारी आपको देने की। इस बिज़नेस को करने में शुरुआती दिनों में आपको थोड़ा परेशानी होगा, लेकिन आप सही से इस बिजनेस को कर पाएंगे तो यह बिजनेस आपको अच्छा खासा मुनाफा कमा कर दे सकता है।
और यह बिजनेस आइडियाज Grease Making Business Ideas in Hindi आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और उस सोशल शेयरिंग बटन को हिट करना ना भूले। धन्यवाद...
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)
1. ग्रीस बनाने का बिजनेस कैसे करे?
ग्रीस बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास इस बिज़नेस के बारे में सठिक ज्ञान और विशेषज्ञता की आवश्यकता है। जिससे आप अच्छी क्वालिटी का प्रोडक्ट बना पाए और उसे सेल कर पाये। साथ में आपके बिज़नेस बड़ा और ग्रो होने पर आपको एक एक्सपर्ट को भी नियुक्त करना होगा।
2. क्या ग्रीस बनाने का बिजनेस लाभदायक है?
ग्रीस बनाने का बिजनेस में आप लगभग 12 से 15% का मुनाफा कमा सकते है। और बड़े स्तर पर अच्छे से मार्केटिंग करने पर यह संख्या 20% से ज्यादा हो सकता हैं।
3. क्या ग्रीस एक अच्छा व्यवसाय है?
जो लोग पेट्रोकेमिकल उद्योग में व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, उसके लिए यह ग्रीस बनाने का बिजनेस एक अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं। ग्रीस एक व्यापक रूप से बिकने वाला उत्पाद है, इसका उपयोग मशीनरी, वाहन जैसे इंडस्ट्री में किया जाता हैं।