टूथब्रश बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे | How to start Toothbrush making business in hindi

Business Thought in Hindi
0

शुरू करे टूथब्रश बनाने का व्यवसाय (Start Toothbrush making business in hindi) टूथब्रश व्यवसाय की मशीन, कच्चा माल, मार्कटिंग, लाइसेंस सारे जानकारी


सुबह के शुरुआत होते ही सबसे पहले जो याद आता हैं वह हैं 'टूथब्रश'। जिसके बिना हम आपने दिन की शुरुआत नहीं करते। यह एक ऐसा प्रोडक्ट हैं जिसकी मांग कभी कम नहीं होने वाली, साल का कोई भी महीना हो टूथब्रश की मांग हमेशा एक रहनी वाली हैं। इसी कारण लोग इस बिज़नस से लगातार और तेजी से जुड़ रहे हैं। चाहे वह गांव, कस्बा और शहर हो हर जगह इस बिज़नेस की खूब डिमांड हैं। मार्किट में भी यह अपना अच्छा खासा दबदबा बनाकर रखा हैं, क्यूंकि सभी जानते हैं कि इसके आवश्यकता कभी कम नहीं होने वाली। भले ही मार्किट में अलग अलग क्वालिटी में ब्रश आ जाये लेकिन टूथब्रश मौजूद रहेंगे। तो चलिये जानते हैं अगर आप टूथब्रश बनाने का व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं तो किस तरह से कर सकते हैं।

Toothbrush making business in hindi

{tocify} $title={Table of Contents}

टूथब्रश बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे (How to start Toothbrush making business in hindi)

टूथब्रश बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे इसके बारे में निचे पूरे डिटेल्स के साथ बताये गए हैं।

टूथब्रश बनाने के लिए कच्चा माल (Raw material for making Toothbrush)

पहले जानते हैं इस बिज़नेस की कच्चा माल के बारे में टूथब्रश बनाने के लिए बहुत ही कम कच्चे सामग्री का आवश्यकता पड़ती हैं। जैसे -

  1. प्लास्टिक (Plastic)
  2. नायलॉन के तार (Nylon wire)
  3. कार्डबोर्ड (Cardboard)
  4. प्लास्टिक कवर (Plastic cover)

कच्चा माल में पहले प्लास्टिक का जरुरत होता हैं जिससे ब्रश की बॉडी को बनाया जाता हैं, फिर नायलॉन के तार चाहिए होता हैं जिससे आप दांत को क्लीन करते हैं। इसके अलाबा पैकेजिंग के लिए कार्डबोर्ड और प्लास्टिक कवर का जरुरत होता हैं। और यह सारे कच्चे माल को आप होल सेल मार्केट या ऑनलाइन से भी खरीद सकते हो।

टूथब्रश के प्रकार (Types of Toothbrush)

टूथब्रश लगभग तीन प्रकार के होते हैं। जैसे -

  • सॉफ्ट ब्रिस्टल (Soft Bristle)
  • मध्यम ब्रिस्टल (Medium Bristle)
  • हार्ड ब्रिस्टल (Hard Bristle)

आप इसे में से किसी एक तरह की या फिर हर तरह की टूथब्रश भी बना सकते हैं। इसके लिए आप अच्छे से इस बिज़नेस की मार्किट रिसर्च करिए, फिर मार्किट में जिस तरह के ब्रश की डिमांड ज्यादा हैं उसे बनाना शुरू करिये।

टूथब्रश बनाने की मशीन (Toothbrush making machine)

टूथब्रश बनाने के लिए जो मशीनरी का जरुरत होता हैं वह हैं।

  • टूथब्रश टफ्टिंग मशीन (Toothbrush Tufting machine)
  • मिक्सर (Mixer)
  • क्रेशर (Crusher)
  • इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन (Injection Moulding Machine)
  • हूपर ड्रायर (Hopper Dryer)

इसमें टूथब्रश टफ्टिंग मशीन एक ऑटोमेटिक मशीन होती हैं जिससे आपके काम और भी आसान हो जाता हैं। इसके साथ साथ आपको मिक्सर, क्रेशर, इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन और हूपर ड्रायर का भी जरुरत होती हैं।और यह सारे मशीन के किमत हैं लगभग 6 से 9 लाख रूपए। यह मचिनो को आप मनुफक्चरर या ऑनलाइन से भी खरीद सकते हैं।

टूथब्रश बनाने का व्यवसाय के लिए लोन (loan for toothbrush making business)

इस बिज़नेस को करने के लिए अगर आपके पास पूंजी की कमी हैं तो आप आसानी से लोन ले सकते हैं। इस काम के लिए कही तरह के फाइनेंसियल इंस्टिट्यूट लोन प्रदान कर रहे हैं। 

सर्कार भी छोटे छोटे ब्यापार को बढ़ावा देने के लिए बहुत ही कम ब्याज पर लोन दे रही हैं। तो आप सरकारी मदद लेकर या फिर फाइनेंसियल इंस्टिट्यूट के माध्यम से लोन प्राप्त कर इस बिज़नेस को कर सकते हैं। आप चाहे तो किशोर लोन और तरुण लोन योजना का भी लाभ उठा सकते हैं।

टूथब्रश व्यवसाय का मार्कटिंग (Marketing)

इस बिज़नेस के लिए आपको अच्छे से मार्केटिंग करना पड़ेगा क्यूंकि पहले सी ही मार्किट में बड़े बड़े कंपनी मौजूद हैं। इस काम को अच्छे से चालाने के लिए और आगे बढ़ाने के लिए आपको इस बिज़नस से जुड़ी मार्किट के बारे में अच्छी समझ रखनी होगी।

बिज़नेस की प्रॉपर रिसर्च करना होगा जिससे आप टारगेट कस्टमर तक सीधे पाउच सके। अपना ब्रांड का नाम रखे उसका प्रचार प्रसार करे और घर घर प्रचलित करने के लिए इसकी कीमतों को कम रखें।

टूथब्रश व्यवसाय में आपके टारगेट कस्टमर (Target customers)

टूथब्रश व्यवसाय में जो-जो आपके टारगेट कस्टमर हो सकता हैं। वह हैं -

  • होलसेलर (Wholesalers)
  • डिस्ट्रीब्यूटर्स (Distributors)
  • स्टोर (Stores)
  • सुपरमार्केट (Supermarkets)
  • स्थानीय दुकानें (Local shops)
  • मॉल (Malls)
  • मेडिकल शॉप (Medical shop)
  • दंत चिकित्सालय (Dental clinic)

इसके अलाबा आप बनाये हुए टूथब्रश को ऑनलाइन पर भी बेच सकते हैं। इसके लिए एक अलग ईकॉमर्स वेबसाइट भी बना सकते हो।

टूथब्रश बनाने का व्यवसाय के लिए लाइसेंस (license for toothbrush making business)

दोस्तों आप जानते हैं कि बिज़नेस शुरू करने के लिए कम या ज्यादा लाइसेंस का जरुरत होता हैं। इस बिज़नेस में भी कही सारे लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती हैं। जैसे -

  • व्यापार पंजीकरण (Business registration)
  • जीएसटी (GST)
  • ट्रेड लाइसेंस (Trade license)
  • आईईसी कोड (IEC code)
  • एमएसएमई पंजीकरण (MSME registration)

यह सारे लाइसेंस करने के बाद आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं।

टूथब्रश बनाने का व्यवसाय के लिए जगह (Area)

इस काम को करने के लिए आपको बहुत अधिक जगह की जरुरत नहीं हैं, इस व्यवसाय को आप चाहे तो घर में भी शुरू कर सकते हैं।

और अगर आप बड़े स्तर पर करना चाहते हैं तो आपको लगभग 1000 से 1500 वर्ग फुट जगह की जरुरत होगी। जिसमे कच्चा माल रखने का जगह, मशीन, बनाये हुए सामान रखने का जगह सरे कुछ शामिल हैं।

टूथब्रश बिज़नेस का कुल लागत (Total cost)

कुल लागत : इसमें कच्चा माल, मशीनरी, पैकिंग मटेरियल सरे कुछ खरीदके इस बिज़नेस को करने में आपको लगभग 8 से 10 लाख रूपए की जरुरत होगी।इसमें ज्यादा लागत लगने की मूल कारन हैं इस बिज़नेस की मशीन, क्यूंकि पहले तो यह मशीन आटोमेटिक हैं और दूसरी तरफ इसके कॉस्ट भी ज्यादा हैं।

लेकिन इसमें आपके बिज़नेस की कुल लागत और भी कम हो सकती हैं अगर आप कम प्रोडक्शन वाला मशीन लेते हैं तो, यह आपके ऊपर डिपेंड करते हैं।

और पढ़े


निष्कर्ष

आशा करता हु की आपको टूथब्रश बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे इसके बारे में पूरी जानकारी दे पाये हुन, इस बिज़नस से जुड़ी आपकी ओर कोई भी प्रश्न हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

तो आप बताए गए तरीके से और पहले इस बिज़नेस की अच्छे से मार्किट रिसर्च करके शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको थोड़ा मार्केटिंग का ज्ञान होना चाहिए जिससे आप आपके एक ब्रांड बना सके। धन्यवाद...


FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों)

टूथब्रश बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे इसके बारे में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्नों - 

1/ टूथब्रश किस चीज से बनते हैं?

टूथब्रश बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री ज्यादातर प्लास्टिक की होती है।  मुख्य सामग्री पॉलीप्रोपाइलीन, पॉलिथीन और नायलॉन हैं।  पॉलीप्रोपाइलीन और पॉलिथीन का उपयोग आमतौर पर हैंडल बनाने के लिए किया जाता है।

2/ टूथब्रश बिज़नेस में कितने लेबर चाहिए ?

टूथब्रश बिज़नेस में लगभग 4 से 5 लेबर की जरुरत होती हैं। बड़े स्तर पर आपको और भी ज्यादा लेबर की होती हैं।

3/ क्या टूथब्रश रिसाइकिल किया जा सकता है?

टूथब्रश को रिसाइकिल नहीं किया जा सकता क्योंकि इसके छोटे हिस्से मशीन में फंस जाते हैं।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)