Top 5 Holi Business ideas | होली में करे यह 5 बिज़नेस - Business Thought in hindi

Business Thought in Hindi
0

होली में करे यह 5 बिज़नेस कम लागत ज्यादा मुनाफा (Top 5 Holi Business ideas in hindi)


हम सब जानते हैं, कि बस और कुछ ही दिन में आने वाला हैं रंगों का त्योहार यानि की "Holi"। हमारे भारत के तो हर जगह होली को बड़ी धूम धाम से मनाया जाता हैं। तो होली के समय पर ऐसे कुछ Business ideas हैं, जिसे आप कम समय में और कम लागत के साथ शुरू कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। तो वह बिज़नेस कोनसी हैं? उनसे किया फायदे और नुक्सान हो सकते हैं आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं।

Top 5 Holi Business ideas

{tocify} $title={Table of Contents}

शीर्ष 5 होली बिज़नेस आइडिया (Top 5 Holi Business ideas in hindi)

होली के समय पर आसानी से किये जाने वाले कुछ बिज़नेस के बारे में निचे डिटेल्स में बताए गए हैं -

रंग, अबीर, गुलाल और पिचकारी का बिज़नेस

होली पर बच्चे से लेकर बूढ़े तक यानि घर के प्रति सदस्य को रंग, अबीर, गुलाल की तो जरुरत होती ही हैं। इसके अलाबा छोटे छोटे बच्चो से लेकर किशोर अबस्था के बच्चो को पिचकारी की भी जरुरत होती हैं। 

इसके अलाबा होली में रंग खेलने वालो की जब डोली निकलती हैं, तब उसमें बारे बारे लोग भी पिचकारी का इस्तेमाल करते हैं दिखाई देते हैं। यह पिचकारी बच्चों के पिचकारी से अलग होती हैं, यह अधिक दामों वाली होती हैं, इसलिए होली के समय पर यह बिज़नेस करना काफी फायदे वाले होते हैं।

इस बिजनेस को दो तरीके से किया जा सकता हैं -

पहला तरीका :

एक तो आप बड़े बड़े शहरों के होल सेल मार्केट की सामान ले कर गली, मोहल्ले और शहर के छोटे दुकान दरो को बेच सकते हैं जो इन मार्किट में नहीं जा सकते।

इन थोक मार्केट में रंग, अबीर, गुलाल, पिचकारी आदि सामान बहुत सस्ते में मिल जाता हैं और उसे ले कर बेचने में काफ़ी फ़ायदा मिल सकता हैं।

दूसरा तरीका :

दूसरा तरीका यह होता हैं की आप लोकल मार्किट से थोक माल लेकर अपने शहर या मोहल्ले में खुद्की दूकान खोलकर माल बेच सकते हैं, इसमें भी आपको काफी फ़ायदा होगा।

मिठाई - नमकीन के कच्चे सामान का बिज़नेस

होली के समय पे लगभग हर घर में नमकीन जैसे - भुजिया यह सब तो बनती ही हैं। इसके अलाबा महमानो की स्वागत करने के लिए अलग अलग प्रकार की मिठाइयां भी तैयार किया जाता हैं। इसी समय पर इनको तैयार करने की काम में आने वाले कच्चे माल का बिज़नेस किया जा सकता हैं। 

त्यौहार के कारण आम आदमी घर से दूर जाने के जगह पास में ही अगर अच्छी क्वालिटी वाला सामान मिलेगा तो वह उसी से खरीदना पसंद करते हैं। इसलिए इस समय पर मैदा, सूजी, बेसन, तेल, मसाले आदि का बिज़नेस किया जा सकता हैं। 

गुजिया और पापड़ का बिज़नेस

होली के समय पर आप गुजिया और पापड़ बेचने का काम कर सकते हैं। होली के समय पर आपको काफी सारे ग्राहक मिल जायेंगे और आपको इसमें अच्छी मुनाफ़े हो सकते हैं।

अपना माल घर ही तैयार कर लें या कारीगर बुलाकर तैयार करा लें। घर के सामने ही टेंट वालों के यहां से मनचाहा फर्नीचर किराये पर मंगा कर अस्थाई दुकान बनाकर बिजनेस कर सकते हैं। थोड़े दिनों के लिए दुकान खोलने पर आपको कोई लाइसेंस भी नहीं लेना होगा।

इसके अलावा होली के मौके पर आम तौर पर चलने वाले चावल के पापड़, आलू के पापड़, मैदे के पापड़, साबूदाना के पापड़, चिप्स, भुजिया बनाकर कच्चे ही बेचे जा सकते हैं। आपकी क्वालिटी अच्छी होगी तो हर कोई आपके प्रोडक्ट को लेने में रुचि दिखायेगा।

पूजा सामग्री का बिज़नेस

यह बिज़नेस बारे सोसाइटी में बहुमंजिला फ्लैट वाली जगाओ पर आसानी से चल सकता हैं। ऐसे में कही लोग होली के पारंपरिक पूजा और उसमे काम आने वाली सभी सामग्री के बारे में नहीं जानते। ऐसे लोगो को पूजा का सामान आसानी से बेचा जा सकता हैं। बेहतर यही होगा की आप पूजा के सामग्री का एक पैक बनाये उसमे पूजा के सरे सामग्री रखे। यह बिज़नेस होली के समय पर शहरों में अच्छा चलता हैं, इसमें बचने का सही जगह चुनना आपके लिए जरुरी हैं।

ट्रैन - प्लेन की टिकट की बुकिंग

होली के मौके पर अपने घरों से दूर रहने वाले काम काजी लोग त्योहारो पर घर आते हैं, काफी दूर से लोग अपने घर आने की तैयारी तो कर लेते हैं, लेकिन वह आने जाने का टिकट नहीं ले पाते हैं। 

इसके कहीं कारण भी होते हैं, जैसे कभी यह तय नहीं होता कि कब वह आएँगे और कब जायेंगे, छुट्टी मिलने की समस्या होती हैं। ऐसे लोग टिकट पाने के लिए थोड़ा ज्यादा पैसा खच करने को भी तैयार हो जाते हैं। इस समस्याको देखकर आप इसका बिज़नस कर सकते हैं, इसके लिए आपको पहले से ही तैयारी करनी होगी।


निष्कर्ष

तो दोस्तो हमने आपको बताया की किस तरह से आप Holi के दौरान कुछ बिज़नेस शुरू कर सकते हैं, जो आपको मुनाफा दे सकता हैं। इसमें कुछ ऐसे बिज़नेस हैं जिसे आप सिर्फ होली के समय पर ही कर सकते हैं। लेकिन कुछ बिज़नेस को पूरा साल भी किया जा सकता हैं। यह बिज़नेस उन लोगो के लिए भी बहुत अच्छे हैं जो लोग दूसरा कोई बिज़नस कर रहे हैं। तो ऐसे में उसके एक और कमाई के जरिए बनजाता हैं। अब फैसला आपके हाथ में हैं की इसे स्टार्टअप देना चाहते हैं की नहीं।

तो यह लिख Top 5 Holi Business ideas आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरुर बताये। और आपके फ्रैंड'स में जो भी Holi के समय पर इस बिज़नेस को करना चाहते हैं उसे शेयर करना न भूले। धन्यवाद...


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)