प्लास्टिक सुतली बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे (How to start Plastic Twine Making Business in hindi) प्लास्टिक सुतली बिज़नेस के बारे में सारी जानकारी
प्लास्टिक रोप यानि प्लास्टिक सुतली का उपयोग तो लगभग हम सभी ने ही कभी न कभी किया हैं। ज्यादातर इसका उपयोग पैकेजिंग करने के लिए या फिर किसानो द्वारा किया जाता हैं, हमने भी कभी किसी भी चीज़ को पैक करने के लिए प्लास्टिक रोप या सुतली का इस्तेमाल क्या करते थे। अगर देखा जाये तो प्लास्टिक सुतली कॉटन सुतली से ज्यादा मजबूत होता हैं और इसके एक अच्छी बात यह हैं कि यह बारिश में या धूप में खराप नहीं होगी। काफी सरे लोगो को इसके जरुरत होने के कारण मार्केट में इसका डिमांड हर समय रहता हैं। हर दिन यही प्लास्टिक सुतली का जरुरत पैकेजिंग इंडस्ट्री से लेकर और भी कितने सरे इंडस्ट्री में होता हैं। अगर आप भी इस तरह कोई बिज़नेस को शुरू करना चाहते हैं, तो आईये प्लास्टिक सुतली बनाने का बिजनेस के बारे में डिटेल्स में जानते हैं।
प्लास्टिक सुतली का बिजनेस शुरू करे (How to start Plastic Twine Making Business)
प्लास्टिक सुतली बनाने का बिज़नेस के बारे में निचे पूरी डिटेल्स में बताये गए हैं -
प्लास्टिक सुतली बनाने का कच्चे सामग्री (Raw material of plastic twine)
प्लास्टिक सुतली बनाने के लिए कच्चे सामग्री में आपको दूसरे बिज़नस की तुलना में काफी कम सामान की जरुरत होती हैं। इसमें कच्चे सामग्री के तोर पर आपको सिर्फ जो चीज़ की जरुरत पड़ेगी, वह हैं -
- संसाधित पीपी पेलेट्स (Processed PP Pellets)
इसके अलाबा इसमें आपको बनाये हुए सुतली को पैक करने के लिए कुछ पैकेजिंग सामग्री का भी जरुरत होगी।
प्लास्टिक सुतली बनाने की मशीन (Plastic twine making machine)
प्लास्टिक सुतली बनाने के लिए काफी सारे मशीन की जरुरत होती हैं। आमतौर पर आप इस बिज़नेस को दो तरह के मशीन के साथ कर सकते हो, एक हैं सेमी ऑटोमेटिक मशीन और दूसरे हैं ऑटोमेटिक मशीन। इससे साथ आपको और भी कुछ छोटे बड़े उपकरण की जरुरत पड़ेगी। प्लास्टिक सुतली बनाने के मशीन की कीमत की बात करे तो इसमें 60 किलो प्रोडक्शन कैपेसिटी के प्लांट और मशीनरी की कुल कीमत लगभग 14 से 15 लाख रूपए हैं, इसके ऊपर आपको GST भी देना पड़ेगा।
प्लास्टिक सुतली बनाने का प्रक्रिया (plastic twine making process)
प्लास्टिक सुतली बनाने का प्रक्रिया काफी आसान हैं आइये इसके बारे में जानते हैं -
- सबसे पहले पीपी पेलेट्स को एक्सट्रूडर में दिया जाता हैं और यह मशीन उसे एक निर्धारित टेम्परेचर पर हीट करके सेमी सॉलिड रूप में ला देते हैं।
- इसी के साथ एक्सट्रूडर इस सेमी सॉलिड पदार्थ को उसमें पहले से सेट किये हुआ डाई में सेट कर देते हैं, जो इसे पीपी फिल्म बनाकर तैयार कर देते हैं।
- इसके बाद जो पीपी फिल्म निकलते हैं उसे तुरन्त ठंडा किया जाता हैं, ठंडा होने के बाद इसे मशीन से स्ट्रेच कर लिया जाता हैं।
- और फिर इसे पीपी ट्वीने मेकिंग मशीन से ट्वीने के रुप में निकल लिया जाता हैं। इसके बाद प्लास्टिक सुटली को मल्टी स्टेशन रोप मशीन में खींच कर सेट कर देती हैं, जो इन्हें प्लास्टिक सुटली के रूप में तैयार कर देती हैं।
प्लास्टिक सुतली का बिजनेस के लिए जगह (Land of plastic twine business)
प्लास्टिक सुतली बनाने का बिज़नेस में काफी सारे मशीनरी की जरुरत पड़ती हैं और इस मशीनों को रखने के लिए कच्चे सामान के लिए और साथ में बनाये हुए प्लास्टिक सुतली को भी रखने के लिए काफी सारे जगह की आवश्यकता होती हैं। प्लास्टिक सुतली बिज़नेस में आपको लगभग 1500 से 2000 वर्ग फुट जगह की जरुरत पड़ेगी, जिसमे से ज्यादा जगह मशीनरी सेट करने में लग जायेगा।
प्लास्टिक सुतली का बिजनेस की कुल लागत (Total Cost of Plastic Twine making Business)
इस बिज़नेस में कच्चे सामग्री के तुलना में मशीनरी की खर्चा ज्यादा होता हैं, लेकिन यह मशीनरी भी तो आपको एक बार ही खरीदना हैं। प्लास्टिक सुतली का बिजनेस को आप लगभग 15 से 20 लाख रूपए से शुरू कर सकते हैं, छोटे स्तर पर इसे करने में आपको इससे काफी कम लागत की आवश्यकता होगी।
अगर आप इस बिज़नेस में प्रतिदिन 100% कैपेसिटी में 8 घंटे काम कर रहे हैं, इस हिसाब से देखा जाये तो आप इसमें 6 से 8 लाख के बीच में सेल् कर सकते हैं।
प्लास्टिक सुतली का बिजनेस की प्रॉफिट (Plastic Twine making business profit)
इसके अलाबा प्लास्टिक सुतली का बिज़नेस में सारे खर्चे को बद दे कर आपकी कुल मंथली प्रॉफिट की बात करे तो आपको ऊपर में बताये गए सेल के हिसाब से आप महीने में लगभग 90 हज़ार से 1 लाख का प्रॉफिट कमा सकता हैं। यह प्रॉफिट आपके मार्केटिंग के तरीके, इन्वेस्टमेंट, आपके बिज़नेस के साइज, आप कितना सेल कर पा रहे हैं इस पर भी निर्भर करता हैं।
प्लास्टिक सुतली का बिजनेस के लिए लाइसेंस (License for plastic twine making business)
किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए लाइसेंस लेना काफी जरूरी होता हैं, जिससे आपको बिज़नेस करने में बद में जा कर कोई कानूनी झमेला नहीं होता हैं। प्लास्टिक सुतली का बिजनेस में भी आपको आमतौर पर तीन लाइसेंस की जरुरत होती हैं, वह हैं -
- जीएसटी पंजीकरण (GST Registration)
- उद्यम: पंजीकरण (UDYAM Registration)
- ट्रेडमार्क (Trademark)
लाइसेंस के अलाबा यदि आपको इस बिज़नेस में कोई योजना की जरुरत होता हैं, तो इसमें वह भी उपलब्ध हैं, जैसे - 'पीएमईजीपी' या 'स्टैंड अप इंडिया'। आप इस बिज़नेस को करने में यह दो योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
और पढ़ें :
- टॉयलेट क्लीनर बनाने का व्यवसाय शुरू करे
- पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
- टी शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस शुरू करें
- टूथब्रश बनाने का व्यवसाय कैसे करे
निष्कर्ष
आशा करता हु की प्लास्टिक सुतली बनाने का बिजनेस आप कैसे शुरू कर सकते हैं और इसके बारे में सारी जानकारी आपको दे पाया हु। यह बिज़नेस करने के लिए आपको ज्यादा लागत का जरुरत पड़ेगा और जगह भी ज्यादा लगेगा, लेकिन इसमें प्रॉफिट भी काफी अच्छा हैं। अब आप चाहे तो यह बिज़नेस को कर सकते हैं। Plastic Twine Making Business यह लिख कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और भी कुछ जानना हैं आपको इस बिज़नेस के बारे में तो भी कमेंट करे।
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)
प्लास्टिक सुतली बनाने का बिजनेस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न -
Q/1 प्लास्टिक सुतली बिजनेस के लिए कितने इलेक्ट्रिसिटी की जरुरत होती हैं?
प्लास्टिक सुतली बनाने का बिज़नेस में आपको लगभग 14 किलोवाट इलेक्ट्रिसिटी लोड की जरुरत होगी, इसके साथ आपको डीजी सेट और पावर पैनल की भी जरुरत हो सकती हैं।
Q/2 प्लास्टिक सुतली बिजनेस के लिए कितनी लेबर चाहिए?
प्लास्टिक सुतली का बिजनेस को आप आसानी से 5 से 7 लेबर के साथ शुरू कर सकते हैं, ऑटोमेटिक मशीन के साथ करेंगे तो आपको कम लेबर की जरुरत होगी, आपके बिज़नेस बढ़ने पर यह संख्या और भी बढ़ सकती हैं।