दवाइयां बनाने का बिजनेस शुरू करें (How to start Medicine Tablet Manufacturing Business) टेबलेट बनाने की बिज़नेस के कच्चा माल, मशीन, लागत, लाइसेंस सारी जानकारी
क्या अपने कभी सोचा हैं की हमारे जीबन में सबसे कीमती चीज किया हैं - हमारे हेल्थ, और कही बार कही कारणों से हमारे तबियत बिगड़ने लगती हैं, तब हमे जरुरत पड़ती हैं दबायोकि। दवाइयां हमारे लाइफ की बेसिक जरुरत बन चुकी हैं। चाहे शर्दी हो या कोई बड़ी शल्य चिकित्सा, दबाइयो की जरुरत तो पड़ती ही हैं। और यही कारण हैं की आज इंडियन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री का नेट वर्थ 42 बिलियन डॉलर आ के गई है। जो की आने वाले कुछ सालों में इससे भी ज्यादा तक पाउच सकता हैं, हमारे शरीर हर बीमारी से लड़ने का स्खमता रखते हैं,लेकिन उन बीमारी से लड़ने के लिए हमें कोनसी टेबलेट खाने हैं और कितने खाने हैं यह हमें डॉक्टर्स बताते हैं। लेकिन किया आप जानते हैं - इन Tablet को कैसे बनाया जाता हैं ? इन Tablet का मनुफैक्टर कैसे होता हैं ? शायद नहीं, तो आज हम आपको इस Medicine Tablet Manufacturing Business के बारे में पूरी डिटेल्स में बताएँगे।
दवाइयां बनाने का बिजनेस शुरू करें (How to start Medicine Tablet Manufacturing Business)
दबाइयो का बिज़नेस में सबसे जरुरी चीज़ होता हैं 'स्वच्छता'। एक फार्मा इंडस्ट्री में हमें कई पहलुओं का ध्यान रखना होता है, इससे आने के समय और जाने के समय हमें स्वच्छता के लिए सिर की टोपी, जूते की टोपी पहनना होता हैं। ताकि हमारे सिर और जूतों से गंदगी के कण अंदर के रसायनों के साथ न मिलें। दवाइयां बनाने का बिजनेस के बारे में निचे और भी डिटेल्स में बताए गए हैं -
दवाइयां बनाने का कच्चा माल (Medicine Tablet manufacturing Raw material)
दवाइयां बनाने के लिए मशीन के साथ साथ बहुत सरे कच्चा माल का भी जरुरत होता हैं, जैसे -
- सोडियम क्लोराइड (Sodium Chloride) [NaCl]
- विलायक (Solvents)
- कार्बोहाइड्रेट (carbohydrates)
- डिटर्जेंट (detergents)
- फ्लॉरेरिंग एजेंट्स (flarering agents)
- पॉलीथीन ग्लाइकोल (polyethylene glyceels)
- रंग और पैकिंग सामग्री आदि (dyes and packing material etc)
दवाइयां बनाने का मशीन (Medicine Tablet manufacturing machine)
दवाइयां बनाने का बिज़नेस में काफी सारे मशीनो की जरुरत होती हैं, जैसे -
- ब्लिस्टर मशीन (Blister Machine)
- एएलयू मशीन (ALU Machine)
- ड्राइंग मशीन (Drawing machine)
- हमर मिल (Hummer Mill)
- सिफ्टर मशीन (Sifter)
- रिबन ब्लेंडर्स (Ribbon Blenders)
- परिक्रमा स्क्रू मिक्सर (Orbiting Screw Mixars)
- हाई स्पीड रोटरी टैबलेट मशीन (High Speed retary tablet machine)
- टैबलेट कोटिंग मशीन (Tablet Coating Machine)
- स्ट्रिप पैकिंग मशीन और अन्य उपकरण (Strip Packing Machine and other equipments)
इस बिज़नेस को शुरू करने में आपको यह सारे मशीनरी और भी कुछ अन्य उपकरण की जरुरत पड़ेगी। इसमें आपको लगभग तीन तरह के लागत का मशीन मिलेगी, जैसे - छोटे पैमाने पर मध्यम पैमाने पर बड़े पैमाने पर।
दवाइयां बनाने का मशीन की लागत (Medicine Tablet manufacturing machine Cost)
स्तर | लागत | क्षमता |
---|---|---|
छोटे स्तर | 10 - 15 लाख | 45 से 48 हज़ार टेबलेट प्रति दिन |
मध्यम स्तर | 25 - 30 लाख | 90 से 95 हज़ार टेबलेट प्रति दिन |
बड़े स्टर | 45 - 50 लाख | 1.5 लाख टेबलेट प्रति दिन |
दवाइयां बनाने का प्रक्रिया (Medicine Tablet Manufacturing Process)
दवाइयां बनाने के प्रक्रिया काफी जटिल होता हैं, तो आइये इसके बारे में बेसिक से एन्ड तक पूरा प्रोसेस के बारे में जानते हैं -
प्राप्त करना : पहले जानते हैं दवाइयां बनाने का सामग्री कैसे प्राप्त होती है? अनलोड प्रक्रिया, सफाई प्रक्रिया?इसके बारे में। सबसे पहले जब कच्छे सामग्री प्राप्त होगी, तो इसके लिए रक्खा गया लेबर इसे अपलोड करके कच्चा माल के स्टोर पर लाएगा। फिर इसे चेक किया जाता हैं की कोई सामग्री डैमेज तो नहीं हैं, इसके बाद यह सब सामग्री को एक दिन के लिए स्टोर पर रखा जाता हैं, फिर इसे परिक्षण के लिए भेजा जाता हैं।
नमूना लेना : कच्चा माल प्राप्त करने के बाद फिर उसके आगे वाले प्रोसेस के लिए एक अलग लैब पर इसे लाया जाता हैं।यहाँ पर सामग्री का नमूना लिया जाता हैं, नमूना लेने के बाद सामग्री को अंडर टेस्ट के लेबोरेटरी में रखा जाता हैं। सब कुछ सही होने के बाद इसे फेर एप्रूव्ड एरिया में स्टोर जाता हैं।
वितरण करना : यहां पर इसके वितरण शुरू किया जाता हैं, वितरण के बाद इसे एक बड़े पॉली बैग या कैरी बैग में स्थानांतरित कर दिया जाता है और पास बॉक्स में रखा जाता है। जिसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होती है।
चेक करना : फिर इस सामग्री को केमिस्ट के द्वारा चेक किया जाता हैं। जिसके बाद इसे फार्मूला के अनुसार स्टेप बय स्टेप प्रोसेस किया जाता हैं। इसमें पहला होता हैं शिफ्टिंग, जब भी मेश की आवश्यकता होती है तो शिफ्टर पर उसी के अनुसार शिफ्टिंग की जाती है।
मिक्सिंग करना : शिफ्टिंग के बाद इसे मिश्रण के लिए बड़े पैमाने पर मिक्सर में ले जाया जाता है। मिक्सिंग का समय 10 से 30 मिनट्स तक होता हैं, मिक्सिंग के बाद अब ग्रनुलेशन किया जाता हैं।
ड्राइंग करना : फिर इसे दानेदार बनाने के बाद इसकी ड्राइंग की जाती है। ड्राइंग करने के बाद फिर इसकी लुब्रिकेशन ऑक्टागोनल ब्लेंडर में की जाती है, लुब्रिकेशन के बाद इसे एक पॉलिथीन लाइन वाले ड्रम में संग्रहित किया जाता है। और इसकी सैंपल को टेस्टिंग के लिए भेजा जाता हैं।
कम्प्रेशन प्रोसेस : इसके बाद कम्प्रेशन का प्रोसेस शुरू किया जाता हैं। जब कम्प्रेशन शुरू होता है, लुब्रिकेटेड ग्रेन्युल दोनों हॉपर को भेजे जाते हैं। फिर इसके टेम्परेचर सेट किया जाता है, सरे चीज़ सेट करने के बात यह टेबलेट के शेप में निकट हैं।
कोटिंग : इसके बाद कोटिंग किया जाता हैं, अब कंप्रेस्ड टैबलेट पर उल्लिखित रंगों के अनुसार उसके रंग किया जाता हैं। कोटिंग के बाद यह टेबलेट फिर से एक बार टेस्टिंग के लिए जाता हैं, और टेस्टिंग सफल होने के बाद इसे पैकिंग के लिए भेजा जाता हैं।
पैकिंग : अब इस बनाये हुए टेबलेट को पैक किया जाता हैं, पैकिंग करने के लिए टेबलेट को एएलयू (ALU) मशीन में डाला जाता हैं, इसमें टेबलेट की स्त्रिप्पिंग किया जाता हैं। और इसके साथ एक नाइट्रोजन फ्लशिंग नोजल को बहाया जाता है ताकि गोली खराब न हो। यह सब करने के बाद इसे कागज के बॉक्स में पैक करके मार्किट में भेज दिया जाता हैं।
दवाइयां बनाने का बिजनेस के लिए आवश्यक चीजें (Medicine Tablet manufacturing business requirements)
दवाइयां बनाने का बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ जरूरी चीज़ों का आवश्यकता परेगा, जिसके बिना आप इसको शुरू नहीं कर सकते हैं,वह हैं -
जगह : दवाइयां का बिजनेस में कही सारे अलग अलग घर की जरुरत होती हैं, जिसकी बजह से इसमें जगह की भी थोरा ज्यादा आवश्यकता होता हैं। इसको छोटे स्तर पर करने से लगभग 2500 से 3000 वर्ग फुट जगह, मध्यम स्तर के लिए लगभग 4500 से 5000 वर्ग फुट और बड़े स्टर के लिए लगभग 6000 वर्ग फुट या फिर उससे भी ज्यादा जगह की जरुरत होता हैं।
लेबर : इस बिज़नेस में कच्चा माल ले आने से लेकर बनाये हुए प्रोडक्ट मार्केट में पहुंचाने तक इसमें कही सारे लेबर की जरुरत होती हैं, इसमें छोटे स्तर पर 10 से 15, मध्यम स्तर पर 15 से 30 और बड़े स्टर के लिए 35 से भी अधिक लेबर की आवश्यकता होगी।
बिजली : दवाइयां बनाने के लिए कही सारे मशीनों की जरुरत होती हैं और यह सारे मशीन और यह पुरे बिज़नेस को चलने के लिए अच्छे इलेक्ट्रिसिटी लोड की जरुरत होती हैं, जिसमे छोटे स्तर पर लगभग 25 से 30 किलोवाट, मध्यम स्तर पर लगभग 55 से 65 किलोवाट और बड़े स्टर के लिए लगभग 80 किलोवाट से भी अधिक इलेक्ट्रिसिटी लोड की जरुरत होगी।
दवाइयां बनाने का प्लांट की लागत (Medicine Tablet manufacturing plant cost in india)
आइये अब जानते हैं दवाइयां बनाने का प्लांट की कुल लागत के बारे में, इसको आप तीन स्तर पर शुरू कर सकते हैं जिसमे आपको अलग अलग लागत की आवश्यकता होती हैं, जैसे -
छोटे स्तर पर : दवाइयां बनाने का प्लांट को छोटे स्तर पर करने में थोड़ा कम लागत की जरुरत परता हैं, क्यूंकि इसमें काफी कम मचिनार्य की जरुरत होती हैं, इसको आप लगभग 15 से 25 लाख के इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं।
मध्यम स्तर पर : मध्यम स्तर पर आपको इससे भी ज्यादा लागत की जरुरत होगी, लगभग 35 से 45 लाख रूपए।
बड़े स्टर पर : बड़े स्टर पर इसकी कुल लागत और बढ़ जाता हैं क्यूंकि इसमें कही सारे ऑटोमेटिक मशीन की जरुरत होती हैं, अगर आप शुरुआत बड़े स्तर पर करना चाहते हैं तो इसमें आपको 65 से 75 लाख रूपए की जरुरत होगी।
दवाइयां बनाने का बिजनेस की प्रॉफिट (Medicine Tablet Manufacturing business profit)
हमारे दैनिक जीवन में दवाइयां का जरुरत तो होता ही हैं, जिसके कारन दवाइयां का डिमांड बढ़ता ही जा रहा हैं लेकिन इस इंडस्ट्री में पहले से ही कही सारे बारे बारे कंपनी मौजूद हैं। अभी के समय पर इसको शुरू करने पर आपको कही अच्छे से इस बिज़नेस की मार्केटिंग करनी होगी, तभी आपको बिज़नेस में अच्छी प्रॉफिट देखने को मिलेगा। इस बिज़नेस में आप लगभग वार्षिक 20 से 25 % का लाभ कमा सकते हैं।
दवाइयां का बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी लाइसेंस (Medicine Tablet Manufacturing business License)
दवाइयां बनाने का बिज़नेस में काफी सारे जरुरी लाइसेंस का जरुरत होती हैं, जिसे लेने के बाद ही आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं, वह हैं -
- ड्रग लाइसेंस (Drug lisence from Drug department)
- जीएसटी नंबर (GST Number)
- जीएमपी प्रमाणपत्र (GMP Certificate)
- प्रदूषण संबंधी प्रमाणपत्र (Pollution related Certificate) आदि।
Medicine Tablet Manufacturing Business Project Report Download
{getButton} $text={Download} $icon={download} $color={Hex Color}
और पढ़े
- टॉयलेट क्लीनर बनाने का बिज़नेस शुरू करे
- मिनरल वाटर प्लांट का व्यवसाय कैसे शुरू करें
- तकिया बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे
- फ्लोर वाइपर बनाने का बिज़नेस शुरू करे
निष्कर्ष
आशा करता हु की आपको दवाइयां बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें इससे जुडी सारी जानकारी दे पाया हूँ। तो बताया गया तरीका से और आपके खुदकी स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल करके आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हो। लेकिन इस बिज़नेस में आपको साफ सफाई पर बहुत अच्छे से ध्यान देना हैं, और मार्किट में दवाइयां का डिमांड तो हर समय रहता हैं, आप सही से इसे करेंगे तो आपको अच्छा खासा मुनाफा हो सकता हैं। अगर आपको इस Medicine Tablet Manufacturing Business को लेके कोई संशय हैं तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे नए नए बिज़नेस थॉट के बारे में जानने के लिए हमे विजिट करते रहिये, धन्यवाद।