मोबाइल बैक कवर बनाने का बिज़नेस शुरू करें | Mobile Back Cover Manufacturing Business Ideas in Hindi

Business Thought in Hindi
0

Mobile Back Cover banane ka business kaise Shuru kare (मोबाइल बैक कवर बिज़नेस के सारे जानकारी आसानी में जानिए) Mobile Back Cover Manufacturing Business Plan in Hindi


दोस्तों आज के समय पर लगभग हर किसी के पास एक स्मार्ट फ़ोन तो होता ही हैं। और उस मोबाइल फ़ोन का लुक अच्छा दिखने के लिए हम अलग अलग डिज़ाइन के Mobile Back Cover का भी इस्तेमाल करते हैं। आज के समय में तो कोई फ़ोन मार्केट में लांच होने के पहले से ही उसका बैक कवर तैयार होकर मार्केट में आ जाता हैं। आज कल तो फ़ोन बनाने की कंपनियां फ़ोन के साथ बैक कवर भी नहीं देते हैं। जिसके कारण आपको अलग से इसे खरीदना पड़ता हैं और इसी बजह से मार्किट में इसका डिमांड बहुत ज्यादा हैं। अगर आप नहीं जानते कि मोबाइल बैक कवर कैसे बनते हैं? या फिर मोबाइल बैक कवर बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे? तो यह लिख के साथ अंत तक जुड़े रहे।

Mobile Back Cover Manufacturing Business Ideas in Hindi

{tocify} $title={Table of Contents}

मोबाइल बैक कवर बनाने का बिज़नेस शुरू करें (How to Start Mobile Back Cover Manufacturing Business in Hindi)

मोबाइल बैक कवर बनाने का बिज़नेस लघु उद्योग में आता हैं। क्यूंकि इसे शुरू करने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं करना पड़ेगा। और छोटे स्तर पर आप बिना किसी लेबर के सहायता से भी आसानी से इस बिज़नेस को मैनेज कर सकते हैं। साथ में पहले से ही अगर आपके कोई बिज़नेस हैं तो उसके साइड बिज़नेस के तोर पर भी इसे शुरू किया जा सकता हैं।

तो पहले इस बिज़नेस को शुरू करने का प्रारंभिक स्टेप्स के बारे में जानते हैं - 

  • पहले बिज़नेस का मार्किट रिसर्च करे
  • बिज़नेस से जुड़े सारे लाइसेंस ले
  • जगह तय करे और सारे सेटअप करे
  • जरुरी मशीन - कच्चा माल ख़रीदे
  • जरुरत के हिसाब से लेबर नियुक्त करे
  • बिजली कनेक्शन का सेटअप करे
  • अब प्रोडक्ट बनाना शुरू करे
  • और साथ ही में मार्केटिंग और सेल पर भी ध्यान दे

नीचे यह सारे स्टेप्स और भी अन्य कुछ जानकारी के बारे में डिटेल्स में बताए गए हैं -

मोबाइल बैक कवर के प्रकार (Types of Mobile Back Covers)

मार्केट में आपको अलग अलग कही सारे तरह के मोबाइल बैक कवर मिल जायेंगे, लेकिन इसमें से आप किस तरह का मोबाइल बैक कवर बनना चाहेंगे यह आपके ऊपर निर्भर करता हैं। इसमें से सबसे ज्यादा चलने वाले कुछ बैक कवर हैं -

  1. सिलिकॉन / जेल बैक कवर
  2. प्लास्टिक बैक कवर
  3. हाइब्रिड बैक कवर
  4. रबर बैक कवर
  5. फ़्लिप बैक कवर
  6. मेटल बैक कवर
  7. फैब्रिक बैक कवर
  8. बम्पर बैक कवर
  9. वॉलेट बैक कवर, आदि।

इसके अलाबा भी कही सारे तरह के मोबाइल बैक कवर मार्केट में मिलते हैं, इसमें से सबसे लोकप्रिय कुछ बैक कवर को चुन कर आप इसे बनना शुरू कर सकते हैं या फिर सिर्फ किसी एक तरह के ही बैक कवर बना सकते हैं।

मोबाइल बैक कवर बिज़नेस के मार्किट रिसर्च (Mobile Back Cover Manufacturing Business Research)

मोबाइल बैक कवर बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको इसका अच्छे से मार्किट रिसर्च करना होगा। अगर आपको इस बिज़नेस के बारे कोई भी ज्ञान नहीं हैं तो आप शुरुआत में कुछ दिन कोई फैक्ट्री में काम कर सकते हैं, जिससे आपको इस बिज़नेस के पुरे मॉडल अच्छे से पता चल जायेगा। 

इसके अलाबा आप इसके होलसेल मार्किट विजिट कर सकते हैं और इसका कॉस्ट, मुनाफा यह सारे चीज़ों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

मोबाइल बैक कवर बनाने का कच्चा माल (Mobile Back Cover Manufacturing Raw Material)

बैसे तो मोबाइल बैक कवर बनाने के लिए एक ही कच्चा माल का जरुरत होता हैं, लेकिन यह सामग्री बैक कवर के प्रकार के हिसाब से अलग अलग होता हैं। इसे बनाने में पॉली कार्बोनेट कार्बन फाइबर, सिलिकॉन पॉली कार्बोनेट, टीपीयू (थर्माप्लास्टिक पॉलीयूरेथेन), प्लास्टिक शीट जैसे चीज़ो का जरुरत होता हैं।

मार्किट में गुणवत्ता के हिसाब से यह शीट अलग अलग कीमत पर मिलता हैं, बैक कवर शीट का थोक कीमत लगभग 9 से 35 रूपए के बीच में होता हैं। इसे आप होलसेल मार्किट से या किसी निर्माता से और ऑनलाइन पर इंडियामार्ट, अमेज़न जैसी साइट्स से खरीद सकते हैं।

मोबाइल बैक कवर बनाने का मशीन (Mobile Back Cover Manufacturing Machine)

मोबाइल बैक कवर बनाने में आपको सिर्फ एक ही मशीन की जरुरत होगी, जिसका नाम हैं लेज़र कटाई मशीन (Co² Laser Cutting Machine)। इस एक ही मशीन के माध्यम से आप मोबाइल बैक कवर से लेकर टेम्पर गिलास तक सारे चीज़ काट सकते हैं।

इस मशीन में एक सॉफ्टवेयर लगे होते हैं जिसमे 5 हज़ार से भी ज्यादा मोबाइल के मॉडल रहते हैं जो समय अंतर अपडेट भी होते रहते हैं। आपको सिर्फ मशीन में कच्चा माल को सेट करना हैं और कंप्यूटर या लैपटॉप की माद्यम से कवर के साइज सेलेक्ट करना हैं और 1 मिनट के अंदर अपने आप बैक कवर तैयार हो जायेगा।

इस मशीन का लागत (Machine Cost) लगभग 50 हज़ार रूपए से शुरू होता हैं। इस मशीन को चलाना, सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना सारे कुछ मशीन निर्माता ही आपको बता देगा। इसके अलाबा मार्किट में सेमी आटोमेटिक केस मेकिंग मशीन भी मिलता हैं, जिसके लिए लगभग 7 से 10 लाख रूपए का जरुरत होता हैं।

मोबाइल बैक कवर बनाने का प्रक्रिया (Mobile Back Cover Manufacturing Process)

लेज़र कटाई मशीन के साथ एक मोबाइल बैक कवर बनाने का प्रक्रिया काफी आसान हैं। तो अब इसके प्रक्रिया के बारे में जानते हैं -

स्टेप - 1 : पहले लैपटॉप या कंप्यूटर को मशीन से सेट किया जाता हैं और जिस साइज का बैक कवर बनना चाहते हैं उस मॉडल को सेलेक्ट किया जाता हैं।

स्टेप - 2 : अब मशीन में कच्चे बैक कवर शीट को सेट किया जाता हैं और लैपटॉप या कंप्यूटर से आउटपुट पर क्लिक करना होता हैं और अपने आप से कच्चे बैक कवर शीट को साइज के अनुसार काटना चालू हो जाता हैं।

स्टेप - 3 : फिर 1 से 2 मिनट में देखेंगे एक बैक कवर बनकर तैयार हो चूका हैं, जिसे आप साइज के अनुसार पैक करके मार्केट में सेल कर सकते हैं।

मोबाइल बैक कवर बिज़नेस का कुछ जरुरी चीजे (Mobile Back Cover Manufacturing Business important things)

इस बिज़नेस के लिए और भी कुछ जरुरी चीजे हैं जिसका आपको जरुरत हो सकता हैं। जैसे - 

जगह : छोटे स्तर पर इस बिज़नेस के मशीन का साइज काफी छोटा होता हैं और सारे चीज़े सेट करके आप इसे घरके एक बड़े कमरे से भी शुरू कर सकते हैं। लेकिन बड़े बजट के बिज़नेस के लिए 500 से 700 वर्ग फुट जगह का जरुरत होता हैं।

लेबर : इस बिज़नेस के लेबर की बात करे तो इसे शुरुआत में आप घरके सदस्य का सहायता लेकर या फिर 1 से 2 लेबर भी ले सकते हैं। लेकिन बड़े स्तर पर आपको न्यूनतम 5 से 6 लेबर की जरुरत हो सकता हैं, यह आपके बिज़नेस के साइज पर निर्भर करता हैं।

बिजली : मोबाइल बैक कवर बनाने में इस्तेमाल होने वाला लेज़र कटाई मशीन को चलने में ज्यादा बिजली की जरुरत नहीं होती। इसे आप घरके 220 वाल्ट बिजली के साथ भी चला सकते हैं और इसे चलाने में घरके दो तीन पंखे चलने जैसा बिजली का खर्चा आता हैं।

मोबाइल बैक कवर बिज़नेस का कुल लागत (Mobile Back Cover Manufacturing Business Cost)

मोबाइल बैक कवर बिज़नेस का लागत आपके इन्वेस्टमेंट, कच्चे सामान, मशीन और कुछ अन्य चीज़ों पर निर्भर करता हैं। इसके लेज़र कटाई मशीन का लागत (Machine Cost) लगभग 50 हज़ार रूपए से शुरू होता हैं। शुरुआत में छोटे स्तर पर यह मशीन और आवश्यक कच्चे माल के साथ आप इस बिज़नेस को लगभग 1 से 1.50 लाख रूपए में कर सकते हैं।

लेकिन दूसरे मशीनरी जैसे - सेमी आटोमेटिक केस मेकिंग मशीन के साथ आपको बड़े बजट की जरुरत होगी, लगभग 4 से 6 लाख रूपए। साथ में अगर आप कोई जमीन किराए पर लेकर शुरू करते हैं तो आपको इसमें उसका लागत भी जोड़ना पड़ेगा।

मोबाइल बैक कवर बिज़नेस का मार्केटिंग (Mobile Back Cover Manufacturing Business Marketing)

मोबाइल बैक कवर बिज़नेस के एक सबसे जरूरी पार्ट हैं मार्केटिंग, जिसे आपको अच्छे से करना आना चाहिए। आप इसे जितने अनोखे तरीके से करेंगे आपके बिज़नेस में उतना ही फ़ायदा होगा। इसका मार्केटिंग आप दो तरीखा से कर सकते हैं, जैसे -

ऑफ़लाइन मार्केटिंग : इसके लिए आप आपके बनाए हुए प्रोडक्ट को होलसेल मार्केट में बेच सकते हैं, बड़े मोबाइल की दूकान पर बेच सकते हैं, अगर बिना प्रिंट के बना रहे हैं तो प्रिंटिंग करके बेचने का काफी सारे कस्टमर आपको मिल जायेगा।

ऑनलाइन मार्केटिंग : इसके अलाबा जो दूसरा ऑप्शन हैं ऑनलाइन मार्केटिंग करके बेचने का, वह आज के समय पर आपके लिए काफी फायदे मंद हो सकता हैं। इसमें आप अमेज़न जैसे ई कॉमर्स साइट्स पर प्रोडक्ट बेच सकते हैं, अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पेज बना सकते हैं और वहा पर डायरेक्ट कस्टमर को प्रोडक्ट बेच सकते हैं। बैसे तो मोबाइल बैक कवर का इंस्टाग्राम पेज काफी अच्छा चलता हैं। 

लेकिन इसमें आपको थोड़ा समय भी लगेगा और अगर आप विज्ञापन लगाकर बिज़नेस को प्रमोट करते हैं तो इसका तेजी से बढ़ने का चांस काफी ज्यादा बढ़ जाता हैं। साथ में आप एक वेबसाइट भी बना सकते हैं सिर्फ़ मोबाइल बैक कवर का।

मोबाइल बैक कवर बिज़नेस के लिए लाइसेंस (Mobile Back Cover Manufacturing Business License)

मोबाइल बैक कवर बिज़नेस शुरू करने के लिए कुछ जरुरी कागजातों की आवश्यकता होती है, जो किसी भी बिजनेस के शुरू करने के लिए जरूरी होते हैं। जैसे इसमें आपको कुछ लाइसेंस और व्यक्तिगत दस्तावेज की जरूरत परेगी।

लाइसेंस : इस बिज़नेस के लिए एमएसएमई आधार पंजीकरण, आपके कंपनी का रजिस्ट्रेशन करना जरुरी हैं और बाद में जीएसटी नंबर का भी आवश्यकता हो सकता हैं।

व्यक्तिगत दस्तावेज : इसके अलाबा व्यक्तिगत दस्तावेज में से निवास प्रमाण पत्र और आईडी प्रूफ का जरुरत होता हैं।

  • निवास प्रमाण पत्र : इसमें आपके फैक्ट्री के जगह का दस्तावेज, राशन कार्ड, बिजली बिल, बैंक अकाउंट जैसे चीज़ो का जरुरत होता हैं।
  • आईडी प्रूफ : और आईडी प्रूफ में पर्सनल डॉक्यूमेंट जैसे - पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, फोटोग्राफ, फ़ोन नंबर, ईमेल आईडी आदि की जरुरत होगी।


मोबाइल बैक कवर बिज़नेस का फायदा (Mobile Back Cover Manufacturing Business Benefits)

  • इसमें जरुरी सामान की लागत बहुत सस्ती है और थोक में खरीदने से लागत में और कमी आ सकती है।
  • यह एक ऐसे बिज़नेस मॉडल हैं, जिसे साइड बिज़नेस के तौर पर काफी आसानी से किया जा सकता हैं। इसे आप अपना पार्ट टाइम बिजनेस भी मान सकते हैं।
  • इस बिज़नेस में ही आपको प्रत्येक नए फ़ोन लॉन्च होने के साथ, आपके ग्राहक आधार को बढ़ाने का अवसर मिलता है।
  • इस व्यवसाय में एक अच्छा लाभ मार्जिन है और इसके लिए कम प्रारंभिक निवेश की आवश्यकता होती है।


और भी अन्य बिज़नेस आइडियाज : 


निष्कर्ष

बैसे देखा जाये तो अन्य व्यवसायों की तुलना में मोबाइल बैक कवर बनाने का बिज़नेस में निवेश बहुत कम है। आप बिना किसी सहायक के इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं और आसानी से इसको मैनेज कर सकते हैं। यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस व्यवसाय मॉडल का उपयोग करते हैं और आप उत्पादों को अपने लक्षित उपभोक्ता तक कैसे ले जाते हैं।

दोस्तों आशा करता हु की Mobile Back Cover Manufacturing Business के बारे में आपको सारे जानकारी दे पाया हु। ऐसे ही और बिज़नेस आइडियाज पाने के लिए हमे विजिट करते रहे, इसके बारे में और भी जानकारी के लिए निचे कमेंट करे। धन्यवाद...


FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों)

मोबाइल बैक कवर बनाने का बिज़नेस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्नों -

1. मोबाइल बैक कवर बिज़नेस शुरू करने में कितना खर्च होता है?

इस बिज़नस का कॉस्ट इसके लिए जरुरी मशीन और अन्य सारे सामान, आपकी मार्केटिंग लागत के कॉस्ट पर निर्भर करता हैं। अगर इसकी न्यूनतम इन्वेस्टमेंट की बात करे तो वह लगभग 1 से 1.50 लाख रूपए होना चाहिए।

2. क्या मोबाइल बैक कवर बिजनेस लाभदायक है?

आपके द्वारा बेचे जाने वाले बैक कवर के मॉडल, डिज़ाइन और लक्षित बाज़ार के आधार पर, आप अपने बनाये हुए बैक कवर के लागत पर एक अच्छा मार्जिन रख सकते हैं। अक्सर इस बिज़नेस से जुड़े व्यवसायों ने अपने फ़ोन केस बिजनेस में 30 से 50% लाभ देखा है।

3. कौन सा बिज़नेस अच्छा है बैक कवर बनाने का बिज़नेस या बैक कवर प्रिंटिंग बिज़नेस?

बैसे तो दोनों ही बिज़नेस आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हैं, आप एकसाथ दोनों बिज़नेस को ही कर सकते हैं। लेकिन इन्वेस्टमेंट की बात करे तो आप बैक कवर प्रिंटिंग बिज़नेस को और भी काम कीमत पर शुरू कर सकते हैं।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)