T-Shirt Printing Business kaise kare (टी शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस का फायदा, नुकसान, मशीन, लागत और भी कही सारे जानकारी) T-Shirt Printing Business Plan in Hindi
दोस्तों चाहे वह घर में हो या पार्टी, ट्रेवलिंग और भी अन्य समय में हमारे रोज़मर्रा की ज़िंदगी में अक्सर ही टी शर्ट पहनते रहते हैं। आज के समय में लड़का हो या लड़की पोशाक की तरह टी शर्ट पहनना एक आम बात हैं। बैसे भी आज कल बड़े बड़े कंपनी ब्रांडिंग और स्पेशल कैंपियन के लिए अपने टी शर्ट ही छपवाते हैं। इसके अलावा काफी लोग भी अपनी टी शर्ट मन मुताबिक डिज़ाइन के छपवाके पहन रहे हैं। और आज कल का युवा ऐसे ही चीज़े पहनना ज्यादा पसंद करते हैं। जिसके कारण इसके डिमांड दिन प्रति दिन बरते ही जा रहा हैं, ऑनलाइन में भी टी शर्ट प्रिंटिंग बिज़नेस काफी ग्रो कर रहा हैं। अगर आप भी एक टी शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इस लिख के साथ अंत तक जुड़े रहे।
{tocify} $title={Table of Contents}
टी शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें (How to Start T-Shirt Printing Business in Hindi)
ऐसे देखा जाये तो टी शर्ट प्रिंटिंग इंडस्ट्री साल 2018 में 3.35 बिलियन डॉलर का था, जो आज भी बढ़ता ही जा रहा हैं। दुनिया भर में हर साल लगभग 200 करोड़ टी शर्ट बिकते हैं। जिसमे 87 % टी शर्ट का मार्किट लड़के का और बाकि 13% टी शर्ट मार्किट लड़की का होता हैं।
टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस क्या है? (What is T-Shirt Printing Business?)
टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिज़नेस मॉडल काफी आसान हैं, इसमें आपको अच्छे क्वालिटी का थोक टी शर्ट खरीदना होता हैं और फिर उसपर प्रिंटिंग मशीन से अलग अलग डिज़ाइन का प्रिंट किया जाता हैं। और फिर उसे पैक करके मार्किट में सेल कर दिए जाते हैं।
इस बिज़नेस को आप दो तरह से शुरू कर सकते हैं, एक हैं पहले खाली टी शर्ट थोक खरीदके उसपर प्रिंट करके बेचना और दूसरे हैं खुद टी शर्ट बनाके उसपर प्रिंट करके बेचना। आज हम बात करेंगे पहले तरीके के बिज़नेस के बारे में, क्यूंकि यह काफी आसान और फायदेमंद हैं।
टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस की कच्चा माल (T-Shirt Printing Business Raw Material)
टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस में टी-शर्ट के ऊपर प्रिंट करने के लिए कुछ प्रिंटिंग सामग्री का जरुरत होता हैं। जैसे -
- खाली टी-शर्ट (Blank T-shirts)
- टेफ्लॉन शीट्स (Teflon Sheets)
- स्याही (Printer Ink)
- सेलो टेप (Cello Tape)
- सब्लिमेशन पेपर (Sublimation Paper)
कौनसी कच्चा माल का इस्तेमाल कहा कहा किया जाता है?
खाली टी-शर्ट : टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस में खाली टी-शर्ट ही मूल उपकरण हैं। इसपर ही अलग अलग डिज़ाइन प्रिंट किया जाता हैं, इसलिए खाली टी-शर्ट अच्छे क्वालिटी का होना जरूरी हैं।
टेफ्लॉन शीट्स : प्रिंटिंग के समय कपड़े पर हीट परते हैं, इसलिए टेफ्लॉन शीट्स का इस्तेमाल करने से कपड़े हीट से खराप नहीं होता हैं।
स्याही : टी-शर्ट पर प्रिंट किये जाने वाला डिज़ाइन कौनसा कलर का होगा इसके लिए ही Ink यानि स्याही कि जरुरत होता हैं। जितना बड़ा डिज़ाइन होगा उतना ही ज्यादा स्याही की जरुरत होगी।
सेलो टेप : प्रिंटिंग के समय पेपर पर छपे हुए डिजाईन इधर उधर न चले जाये इसी लिए सेलो टेप का इस्तेमाल किया जाता हैं।
सब्लिमेशन पेपर : इस पर अलग अलग तरह के डिजाईन प्रिंट किया जाता हैं, जिसे हीट देकर टी-शर्ट के ऊपर प्रिंट कर दिया जाता हैं।
टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस की कच्चा माल का लागत
खाली टी-शर्ट : आम तौर पर खाली टी-शर्ट (Blank T-shirts) मार्केट में लगभग 40 से 100 रुपए में मिल जाता हैं।
टेफ्लॉन शीट्स : टेफ्लॉन शीट्स के एक रोल का कीमत लगभग 800 से 1000 रुपए होता हैं।
स्याही : टी-शर्ट प्रिंटिंग के लिए कही तरह के स्याही उपलब्ध होता हैं और क्वालिटी के हिसाब से इसकी कॉस्ट भी अलग अलग हैं। अभी के समय पर मार्केट में 1 लीटर टी शर्ट प्रिंटिंग Ink का कीमत लगभग 3500 रुपए हैं।
सब्लिमेशन पेपर : मार्किट में कही तरह के सब्लिमेशन पेपर मिलते हैं, जिसके 100 मीटर साइज के एक रोल का कीमत लगभग 300 से 550 रुपए हैं।
टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस की कच्चा माल कहा से ख़रीदे?
दूसरे बिजनेस के तुलना में टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस के लिए काफी काम कच्चा माल का जरुरत होता हैं, आप यह सारे कच्चे माल काम कीमत पर कही सारे जगह से खरीद सकते हैं।
इसके लिए आप लोकल मैन्युफैक्चरर से कांटेक्ट करिये, बड़े शहर के होलसेल मार्किट विजिट करिये। या फिर अगर आप गुजरात या दिल्ली से हैं तो गुजरात के गांधीनगर और दिल्ली का गारमेंट्स का मार्किट विजिट कर सकते हैं, यहाँ पर आपको काफी सारे मैन्युफैक्चरर और काम कीमत पर अच्छी क्वालिटी का टी-शर्ट भी मिल जायेगा।
ऑनलाइन पर भी आपको यह सारे कच्चे माल आसानी से मिल सकता हैं। इसके लिए आप इंडिया मार्ट और अमेज़न जैसी साइट्स पर विजिट कर सकते हैं और वहा पर आपको डायरेक्ट सप्लायर भी मिल जाएगा।
टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस की मशीन (T-Shirt Printing Business Machine)
टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस की मशीन क्षमता, गुणवत्ता, उत्पाद के गुणवत्ता पर निर्भर करता हैं। टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला मशीन की कॉस्ट ज्यादा नहीं होता हैं। आपको मार्किट अलग अलग लागत के कही तरह के मशीन मिल जायेगा, जैसे -
मैनुअल मशीन : सिंगल हैंड मैनुअल टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन (जिसे - सब्लिमेशन मशीन कहा जाता हैं) जिसमे एक बार में एक ही टी शर्ट प्रिंट होते हैं, उसका कॉस्ट लगभग 15 से 25 हज़ार रूपए होता हैं।
सेमी ऑटोमेटिक : और सेमी ऑटोमेटिक डार्क टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन बहुत अच्छी क्वालिटी का होता हैं, जिसका कीमत लगभग 35 से 40 हज़ार रूपए होता हैं।
मल्टी प्रिंटर मशीन : इसके अलाबा अगर आप मल्टी प्रिंटर मशीन खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए हाई क्वालिटी टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमे एक साथ कही सारे टी शर्ट बनाया जा सकता हैं, इसका कीमत लगभग 1 लाख रूपए से शुरू होता हैं। और इसके जो ऑटोमेटिक मशीन होता हैं, उसका कीमत हैं लगभग 2 से 3 लाख रूपए।
टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस की मशीन कहा से ख़रीदे?
बताये गए टी-शर्ट प्रिंटिंग क़े मशीन को आप लोकल डिस्ट्रीब्यूटर से खरीद सकते हैं या फिर डायरेक्ट मैन्युफैक्चरर से भी कांटेक्ट कर सकते हैं। ऑनलाइन पर इंडिया मार्ट जैसे साइट्स पर आपको आसानी से कही सारे मैन्युफैक्चरर मिल सकते हैं। आप उस से डायरेक्ट कांटेक्ट करके मशीनरी चेक करके आपके इन्वेस्टमेंट के हिसाब से मशीन खरीद सकते हैं।
टी-शर्ट प्रिंटिंग के प्रक्रिया (T-Shirt Printing Process)
टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस शुरू करने से पहले टी-शर्ट पर कैसे प्रिंटिंग की जाती यानि कि इसके प्रक्रिया के बारे में जानना बेहद जरुरी हैं। इसका प्रोसेस काफी आसान हैं आप इसे आसनी से कर पाएंगे।
स्टेप - 1
डिज़ाइन बनाना : सबसे पहले आपको प्रिंट करने के लिए डिज़ाइन बनाना होगा, फिर उस डिज़ाइन को प्रिंटर की मदद से सब्लिमेशन पेपर के ऊपर प्रिंट करना होगा। जिसके लिए आपको अच्छे क्वालिटी का स्याही की जरुरत होगी।
स्टेप - 2
सेट अप करना : अब सब्लिमेशन मशीन में एक खाली टी-शर्ट को सेट करना हैं, और उस खाली टी-शर्ट के जहा पर आप प्रिंट करना चाहते हैं वहा पर सब्लिमेशन पेपर को उल्टा करके रख देना हैं। सब्लिमेशन पेपर इधर उदार न हो जाये इसलिए आप इसके चारो तरफ सेलो टेप लगा सकते हैं।
स्टेप - 3
समय-तापमान सेट करना : अब उसके ऊपर टेफ्लॉन शीट्स को रखा जाता हैं और समय, तापमान सेट किया जाता हैं बैसे तो इसका प्रोसेस 1 मिनट में ही हो जाता हैं। लेकिन कुछ मशीन का सिस्टम अलग होता हैं इसीलिए आप जिससे मशीन खरीदेंगे वही आपको सारी जानकारी बता देगा।
स्टेप - 4
प्रिंट टी शर्ट तैयार : फिर आपको इस मशीन को प्रेस करना होगा। और आप जितना समय सेट किये हैं वह पूरा होने के बाद मशीन में एक साउंड होता हैं, अब आपको मशीन को ओपन करना हैं। उसके ऊपर के टेफ्लॉन शीट्स और सब्लिमेशन पेपर को निकल लेना हैं, जिसके बाद आप देखेंगे की टी शर्ट पर प्रिंट हो चूका हैं।
अब यह टी शर्ट रेडी हो चुके हैं अब इसको पैक करके मार्किट में सेल कर दिया जाता हैं। आप निचे दिए गए वीडियो से टी शर्ट प्रिंटिंग प्रोसेस के बारे में और भी अच्छे से समझ सकते हैं।
टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस के लिए जगह (T-Shirt Printing Business Space)
अगर आप टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस को छोटे स्तर पर सब्लिमेशन मशीन के साथ शुरू कर रहे हैं तो आपके घरके एक बड़े कमरे से भी शुरू कर सकते हैं। यह मशीन काफी छोटे होते हैं इसलिए आपको ज्यादा जगह की जरुरत नहीं पड़ेगी।
लेकिन अगर आप घर से शुरू नहीं करना चाहते हैं अलग से जगह लेकर मल्टी प्रिंटर मशीन से शुरू कर रहे हैं तो इसमें लगभग 150 से 300 वर्ग फुट जगह की आवश्यकता होगी। जिसमें मशीनरी के साथ सारे कच्चे माल रखने का जगह और बनाये हुए प्रिंटेड टी शर्ट रखने का जगह भी शामिल हैं।
जहां से भी आप यह बिज़नस शुरू करे उसके सेटअप में मशीन रखने के लिए एक टेबल की जरुरत होगी और बनाए प्रिंटेड टी शर्ट रखने के लिए आप आयरन या फिर लकड़ी की रेक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस के लिए लेबर (T-Shirt Printing Business Labour)
सब्लिमेशन मशीन के साथ छोटे पैमाने पर इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको लेबर की जरुरत नहीं पड़ेगी, आप चाहे तो घरके ही एक या दो सदस्य का सहायता ले सकते हैं।
लेकिन बड़े स्तर पर दो से तीन मशीनरी के साथ इसमें आपको 3 से 5 लेबर की आवश्यकता हो सकते हैं। जिसमे कुछ कुशल लेबर और एक या दो सेल्स मैनेजर भी शामिल हैं।
टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस के लिए इलेक्ट्रिसिटी (T-Shirt Printing Business Electricity)
अगर आप सब्लिमेशन मशीन के साथ घर से ही टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस कर रहे हैं, तो इस मशीन को चलाने में ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी की जरुरत नहीं होती और इसे घरके बिजली से भी चलाया जा सकता है।
लेकिन मल्टी प्रिंटर मशीन के लिए ऐसा नहीं हैं, यह सारे मशीनरी को चलने में काफी सारे इलेक्ट्रिसिटी लोड की जरुरत होता हैं। इसके लिए आपको अलग से बिजली बिभाग से कमर्शियल बिजली का कनेक्शन लेना होगा।
टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस की लागत (T-Shirt Printing Business Cost)
टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस को शुरू करने का लागत काफी अलग अलग होता हैं। बैसे तो आप इस बिज़नेस को छोटे स्तर पर घर से ही लगभग 50 हज़ार रूपए इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं। लेकिन अच्छे क्वालिटी और कैपेसिटी वाले मल्टी प्रिंटिंग मशीन के साथ बड़े स्तर पर इसको करने में लगभग 3 से 4 लाख रूपए का आवश्यकता होता हैं।
एक बार की इन्वेस्टमेंट | लागत | कार्यकारी पूंजी | लागत |
---|---|---|---|
मशीन | 15 हज़ार से 3 लाख रुपए | थोक टी-शर्ट | 30 से 50 हज़ार रुपए |
फर्नीचर | लगभग 10 हज़ार रुपए | बाकि कच्चा माल | 10 से 20 हज़ार रुपए |
इसके साथ अगर आप किराए पर किसी जगह लेकर इसे शुरू करते हैं तो आपको उसका भी कॉस्ट हर महीने देना होगा और लेबर, इलेक्ट्रिसिटी का भी कॉस्ट लगेगा। और जैसे जैसे आपके बिज़नेस ग्रो करेगा आपको और भी इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी।
टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस की मुनाफा (T-Shirt Printing Business Profit)
मार्किट में प्रिंटेड टी-शर्ट का डिमांड तो लगे ही रहते हैं और इस बिज़नेस में जितना इन्वेस्ट करना होता हैं उतना ही अच्छा प्रॉफिट भी मिलता हैं वह भी लगभग 30 से 50%।
अगर आप थोक के कीमत में मार्केट से प्रति खाली टी-शर्ट 40 रुपए में खरीद के प्रिंट करते हैं तो एक टी-शर्ट के प्रिंट का खर्चा लगभग 15 से 20 रुपए होता हैं। तो टी-शर्ट और प्रिंट का खर्चा मिलकर हो जाता हैं 60 रुपए। उसके साथ आप आपके 30% प्रॉफिट जोड़ देंगे तो वह होता हैं 78 रुपए। तो आपके प्रॉफिट जोड़ कर एक प्रिंटेड टी-शर्ट का कॉस्ट हो जायेगा 78 रुपए, आप यही कीमत पर चाहे रिटेलर हो या ऑनलाइन सभी जगह पर बेच सकते हैं।
टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस के लिए लाइसेंस (T-Shirt Printing Business License)
टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस को आप किस तरह से शुरू कर रहे हैं उसपर निर्भर करके लाइसेंस की जरुरत होती हैं। अगर आप एक छोटी मशीन के साथ शुरू करते हैं और लोकल मार्किट में ही सेल करते हैं तो शुरुआत मे आपको लाइसेंस लेने की जरुरत नहीं हैं। आपके बिज़नेस जब अच्छा चलने लगे तब आप लाइसेंस ले सकते हैं।
लेकिन अगर आप बड़े मशीन के साथ बड़े पैमाने पर ब्रांड बनाकार शुरू करते हैं और ऑनलाइन में भी सेल करते हैं तो आपको कुछ लाइसेंस की जरुरत होगी। जैसे -
- जीएसटी नंबर (GST Number)
- व्यापार लाइसेंस (Trade License)
- आयात निर्यात कोड (Import Export Code)
बैसे भी अगर आप इस बिज़नेस के शुरुआत से ही कानूनी औपचारिकताएं के साथ चलेंगे तो बाद में आपको कोई कानूनी झमेले में पड़ना नहीं पड़ेगा।
और भी कुछ नए बिज़नेस के बारे में जाने : -
- 7 Best Instagram बिजनेस आइडिया
- टॉप 15 ऑनलाइन बिजनेस आइडिया
- टिफ़िन सर्विस बिज़नेस कैसे शुरू करे
- सबवे की फ्रेंचाइजी कैसे ले
निष्कर्ष
दोस्तों आशा करता हु की टी शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें इसके बारे में आपको सारे जानकारी दे पाया हु। ऐसे देखा जाये तोह यह एक आसान बिज़नेस मॉडल हैं, अगर आप इस बिज़नेस को शुरू से ही ब्रांड की तरह स्टार्ट करे तोह बाद में जा करके आपको ज्यादा बिज़नेस इन्क्वायरी और इन्वेस्टर्स मिल सकते हैं या फिर आपके बिज़नेस का फ्रैंचाइज़ी भी दे सकते हैं।
T-Shirt Printing Business Plan in Hindi यह लिख आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और सोशल शेयरिंग बटन पर हिट करना न भूले। धन्यवाद..
FAQ (अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल)
टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस के बारे में अधिकतर पूछे जाने वाले कुछ सवाल -
1. टी-शर्ट का कॉस्ट कितना होता है?
भारत में ठीक ठाक क्वालिटी वाले टी शर्ट का साधारण दाम 199 रूपए से शुरू होता हैं। और अच्छे क्वालिटी वाला टी शर्ट का कॉस्ट 499 से 999 रूपए तक होता हैं। इसके अलाबा ब्रांडेड टी शर्ट का कॉस्ट लगभग 1000 से 2500 रूपए के बीच में होता हैं।
2. टी-शर्ट प्रिंटिंग मशीन की कॉस्ट कितना हैं?
टी-शर्ट प्रिंटिंग मशीन की कॉस्ट उस मशीन की क्वालिटी, कैपेसिटी और प्रोडक्शन कैपेसिटी पर डिपेंड करते हैं, इसके मशीन का कॉस्ट न्यूनतम 15 हज़ार से 3 लाख रुपए तक होता हैं।
3. क्या टी शर्ट प्रिंटिंग व्यवसाय लाभदायक है?
हाँ, टी शर्ट प्रिंटिंग व्यवसाय लाभदायक तोह हैं और दूसरे बिज़नेस के तुलना में इसमें ज्यादा मुनाफा कमाने का चांस भी रहते हैं। आप इस बिज़नस से न्यूनतम 30 से 50% का प्रॉफिट कमा सकते हैं।