चाय पैकेजिंग व्यवसाय कैसे शुरू करें | How to Start Tea Packaging Business in hindi

Business Thought in Hindi
0

Tea Packaging Business Ideas in Hindi (चाय पैकेजिंग का बिजनेस के लिए कच्ची सामग्री, मशीन, लागत, प्रक्रिया, लाइसेंस और भी अन्य जानकारी)


भारत में ऐसा कोई घर नहीं होगा जहां दिन में एकबार भी चाय न बनता हो। अर्थात चाय पत्ती एक ऐसा उत्पाद है, जिसे हर घर में कहीं कम तो कहीं ज्यादा उपयोग में अवश्य लाया जाता है। लगभग हर भारतीय चाय पीना पसंद करते हैं। जिसके कारण भारत में तो इसकी मांग बहुत ही ज्यादा है। इसलिए किसी भी उद्यमी के लिए चाय पैकेजिंग का बिजनेस को शुरू करना काफी लाभकारी हो सकती है।

Tea packaging Business Ideas in Hindi


{tocify} $title={Table of Contents}


चाय पैकेजिंग व्यवसाय कैसे शुरू करें (How to Start Tea Packaging Business in Hindi)

चाय एक ऐसा पेय पदार्थ है जो लगभग हर कोई पीना पसंद करता है। इसलिए साल के हर समय इसकी मांग रहती है।आप भी चाय पैकेजिंग का बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। और मार्केट में एक ब्रांड बना सकते हैं और नाम भी कमा सकते हैं।

तो आइए चाय पैकेजिंग व्यवसाय कैसे शुरू करें इसके बारे में पूरी डिटेल्स के साथ स्टेप बाय स्टेप जानते है।

चाय पैकेजिंग बिजनेस की कच्ची सामग्री (Tea Packaging Business Raw Material)

चाय पैकेजिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको जिन कच्ची सामग्री की आवश्यकता होगी, वह है - 

कच्ची सामग्री परिमाण लागत
चाय (TEA)प्रति किलोग्रामलगभग 200 से 220 रूपए
एल्यूमिनियम रेडीमेड चाय पाउच प्रति किलोग्रामलगभग 220 रूपए
पेपर टी पैकेजिंग बॉक्स प्रति बॉक्सलगभग 0.95 पैसे

इसके साथ साथ अगर आप आपके ब्रांड बनकर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आपको पैकेजिंग मैटेरियल यानी कि रेडीमेड चाय पाउच,पेपर टी पैकेजिंग बॉक्स के ऊपर आपके ब्रांड के नाम की प्रिंट करबाना भी जरुरी हैं।

चाय पैकेजिंग का कच्ची सामग्री यानी कि चाय को आप आपके शहर के स्थानीय विक्रेता से या होलसेल मार्केट और ऑनलाइन से भी खरीद सकते हैं।

चाय पैकेजिंग बिजनेस की मशीन (Tea Packaging Business Machine)

अब जानते हैं चाय पैकेजिंग की मशीन के बारे में। चाय पैकेजिंग का बिजनेस को आप छोटे या बड़े दोनों स्केल पर ही शुरू कर सकते हैं।

सेमी ऑटोमेटिक मशीन :

चाय पैकेजिंग का बिजनेस छोटा स्तर पर सेमी ऑटोमेटिक मशीन के साथ करने के लिए आपको लगभग 1.50 लाख रुपए का आवश्यकता पड़ेगी। 

ऑटोमेटिक मशीन :

और अगर इस बिजनेस को छोटा स्तर पर ऑटोमेटिक प्लांट और मशीनरी के साथ शुरू करेंगे तो आपको लगभग 10 लाख रुपए का आवश्यकता पड़ेगी।

इस मशीनरी के साथ-साथ आपको कुछ अन्य उपकरण का भी जरूरत पड़ेगी, वह है विद्युत स्थापना, पावर पैनल।

चाय पैकेजिंग की मशीन को आप आपके शहर के होलसेल मार्केट या बड़ी मशीन निर्माता और ऑनलाइन से भी खरीद सकते हैं।

चाय पैकेजिंग की प्रक्रिया (Tea Packaging Process)

अब चाय पैकेजिंग कैसे क्या जाता हैं यानी कि चाय पैकेजिंग की प्रक्रिया के बारे में पूरी डिटेल्स के साथ जानते हैं।

स्टेप - 1

  • इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले चाय पत्ती को खरीदा जाता है। और फिर चाय पत्ती को प्रॉपर मेथड से टेस्टिंग की जाएगी।
स्टेप - 2

  • टेस्टिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चाय पत्ती को ड्राई जगह पर स्टोर करना होगा।
स्टेप - 3

  • और फिर मैनुअली चाय पत्ती का ब्लेंडिंग का काम किया जाएगा। ताकि चाय पत्ती की क्वालिटी साल भर के लिए अच्छी रह सके।
स्टेप - 4

  • और फिर पैकेजिंग मशीन की मदद से चाय पत्ती को पैकेजिंग का काम शुरू किया जाएगा।
स्टेप - 5

  • पैकेजिंग हो जाने के बाद ही आप का प्रोडक्ट पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।
स्टेप - 6
  • अब आप आपके ब्रांड नाम के साथ प्रोडक्ट को मार्केट में सप्लाई कर सकते हैं।

चाय पैकेजिंग की बिजनेस के लिए जगह (Tea Packaging Business Location)

अब जानते हैं चाय पैकेजिंग की बिजनेस के लिए कितनी जगह का आवश्यकता होती है।

अगर आप सेमी आटोमेटिक मशीन के साथ इस बिजनेस को  शुरू करेंगे तो आपको लगभग 500 स्क्वायर फीट जगह की आवश्यकता पड़ेगी।

और ऑटोमेटिक मशीन के साथ चाय पैकेजिंग बिजनेस को करने के लिए लगभग 1500 से 2000 स्क्वायर फीट जगह का जरूरत पड़ेगी। एरिया आप के प्रोजेक्ट के साइज और टाइप पर भी डिपेंड करता है।

चाय पैकेजिंग बिजनेस के लिए लेबर (Tea Packaging Business labour)

चाय पैकेजिंग बिज़नेस को आप आसानी से 7 से 8 लेबर के साथ शुरू कर सकते हैं। जिसमे कुशल, अकुशल लेबर और सेल्स मैनेजर भी शामिल हैं। और बड़े स्तर पर इस बिजनेस को करने के लिए आपको लगभग 20 लेबर की आवश्यकता पड़ेगी।

इसमें आपको ऐसा कुछ कुशल लेबर नियुक्त करना होगा, जिसे इस बिज़नेस की मशीनरी चलाना और पैकेजिंग करना अच्छे से आता हो।

चाय पैकेजिंग बिजनेस के लिए इलेक्ट्रिसिटी (Tea Packaging Business Electricity)

अगर बात करें इलेक्ट्रिसिटी लोड की तो छोटा स्तर पर चाय पैकेजिंग बिजनेस को करने के लिए आपको लगभग 5 किलो वाट बिजली की जरूरत पड़ेगी। 

और बड़े स्तर पर ऑटोमेटिक प्लांट और मशीनरी के लिए लगभग 30 से 35 किलोवाट बिजली की जरूरत हो सकता है। जिसके लिए आपको अलग से बिजली बिभाग से कमर्शियल बिजली कनेक्शन भी लेना पड़ेगा।

चाय की पैकेजिंग कैसे करें (Tea Packaging)

चाय पैकेजिंग बिजनेस की असली बात होता है पैकेजिंग करना। इस बिजनेस को करने के लिए आपको पैकेजिंग पर अच्छे के फोकस करना होगा। चाय पैकेजिंग करने के लिए आपको पैकेजिंग मशीन की आवश्यकता पड़ती हैं।

चाय पैकेजिंग करने के लिए आपको प्लास्टिक पैकेट, बड़े या छोटे कागज के डिब्बे, एल्यूमिनियम रेडीमेड चाय पाउच और पेपर टी पैकेजिंग बॉक्स का जरुरत पड़ेगी। लेकिन ध्यान दें,उस पैकेट और डिब्बे के ऊपर आपके ब्रांड के नाम और सारे डिटेल्स होना जरुरी हैं।

चाय पैकेजिंग बिजनेस की कुल लागत (Tea Packaging Business Cost)

चाय पैकेजिंग के बिजनेस को आप छोटे या बड़े दोनों स्तर पर ही कर सकते हैं। तो चलिए कौन सी स्तर में कितनी लागत चाहिए उसके बारे में जानते हैं।

छोटे स्तर पर :

इस बिजनेस को आप अगर छोटे स्तर पर सेमी ऑटोमेटिक मशीन के साथ शुरू करेंगे तो आपको लगभग 2 से 2.5 लाख रुपए का आवश्यकता पड़ेगा।

बड़े स्तर पर :

और यदि आप बड़े स्तर पर ऑटोमेटिक मशीन के साथ चाय पैकेजिंग के बिजनेस को शुरू करेंगे तो आपको लगभग 12 से 15 लाख रुपए का आवश्यकता पड़ेगा।

चाय पैकेजिंग बिजनेस की मुनाफ़ा (Tea Packaging Business Profits)

अब जानते हैं चाय पैकेजिंग बिजनेस की मुनाफा के बारे में।

अगर आप सौ परसेंट चपा सिटी के साथ दिल्ली 8 घंटे कम कर रहे हैं। तो इस हिसाब से आप लगभग 5 से 6 लाख महीने की सेल कर सकते हैं।

जिससे इस बिजनेस के सारे कोस्ट को डिटेक्ट करके आप  महीने में लगभग 50,000 से 60,000 रुपए तक का मुनाफा कमा सकते है।

लेकिन यह भी निर्भर करता है कि आप कितने सेल कर पा रहे हैं, आपका प्रोडक्ट,आपके योजना साइज और मार्केट एरिया के ऊपर।

चाय पैकेजिंग बिजनेस की मार्केटिंग (Tea Packaging Business Marketing)

चाय पैकेजिंग करने के बाद उसके मार्केटिंग आप बहुत सारे तरीका से कर सकते हैं। चाय की मांग मार्केट में ज्यादा है, इसलिए इसे बेचने के लिए आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगा।

शुरुआती दिनों में आप आपके शहर के जो दुकानों में चाय की जरूरत होता है, पहले आप उसको बेचने की कोशिश करेंगे।

इसके साथ साथ आप शहर के रेस्टोरेंट्स, होटल, चाय की बड़ी दुकान, किराने की दुकानों में ऐसे बड़ी दुकानों में और फूड इंडस्ट्री में भी बेच सकते है। 

इसके अलावा आप बनाए हुए पैकेजिंग चाय को होलसेल मार्केट में भी बेच सकते हैं। और इसके साथ बड़े-बड़े ऑनलाइन साइट पर भी पैकेजिंग चाय को बेच सकते हैं। शुरुआत में आपको थोड़ा प्रॉब्लम होगा, लेकिन आप धीरे-धीरे मार्केटिंग सीख जाएंगे तो आपके लिए यह करना आसान हो जाएगा।

चाय पैकेजिंग व्यवसाय के लिए लाइसेंस (Tea Packaging Business License)

चाय पैकेजिंग की बिजनेस के लिए जिन लाइसेंस की आपको आवश्यकता पड़ेगी,वह है -
  • GST (जीएसटी)
  • FSSAI (एफएसएसएआई)
  • TradeMark (ट्रेडमार्क)
चाय पैकेजिंग के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास यह सारे लाइसेंस होना जरुरी हैं। 

चाय पैकेजिंग व्यवसाय के लिए लोन (Tea Packaging Business Loan)

आप इस पैकेजिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलाए जाने वाले अनुदान योजना का भी लाभ उठा सकते। चाय पैकेजिंग  की बिजनेस के लिए जो लोन उपलब्ध है, वह है -
  • PMEGP (पीएमईजीपी)
  • STANDUP INDIA (स्टैंडअप इंडिया)
यह सभी लोन की मदद से आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। लेकिन ध्यान दें, यह लोन आपकी प्रोजेक्ट और इन्वेस्ट पर डिपेंड करता हैं। 


निष्कर्ष

दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि चाय पैकेजिंग व्यवसाय कैसे शुरू करें इसके बारे में आपको सारे सही जानकारी दे पाया हूँ। चाय की डिमांड ज्यादा होने के कारण शुरुआत में आपको इसे बेचने का काफी सारे ऑप्शन मिल जायेगा, लेकिन आपको प्रोडक्ट अच्छे क्वालिटी का भी बनना हैं। क्यूंकि मार्किट में आपके पहले से ही कुछ बड़े ब्रांड भी मौजूद हैं।

और Tea packaging Business Ideas in Hindi यह लिख आपको कैसा लगा जरूर कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए और उस सोशल शेयरिंग बटन को हिट करना ना भूले।

FAQ (अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल)

चाय पैकेजिंग व्यवसाय के बारे में अधिकतर पूछे जाने वाले कुछ सवाल -

1. अच्छे चाय पत्ती की पहचान कैसे करें?

चाय पत्ती का एक अलग ही सुगंद होता हैं, लेकिन मार्केट में नकली चायपत्ती भी आ चुकी हैं। इसमें से आप दो तरीके से असली चायपत्ती को पहचान सकते हैं, पहले ठंडे पानी में कुछ समय तक चायपत्ती को रखने से अगर उसका रंग उठ जाता हैं तो वह असली नहीं हैं। और दूसरा हैँ चायपत्ती को अगर गीले लिटमस या कागज पर घिसने से उसका रंग छोड़ती है तो वह भी नकली या मिलावटी चायपत्ती है।

2. भारत में सबसे ज्यादा चाय की खेती कहाँ होती है?

भारत में सबसे ज्यादा चाय की खेती पहाड़ी एरिया में होता हैं, जिसमे से सबसे महत्वपूर्ण कुछ जगह हैं असाम, उत्तराखंड, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश जैसे कही सारे राज्यों।

3. चाय पैकेजिंग बिजनेस की मशीनरी का लागत कितना हैं?

चाय पैकेजिंग बिजनेस की सेमी ऑटोमेटिक मशीन का लागत लगभग 1.50 लाख रुपए और ऑटोमेटिक मशीन का लागत लगभग 10 लाख रुपए होता हैं।




Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)