फ्लोर वाइपर बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे | Start Floor wiper making business in hindi

Business Thought in Hindi
0
फ्लोर वाइपर बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे (How to start floor wiper making business in hindi) फ्लोर वाइपर बिज़नेस का कुल लागत, सामग्री,मशीन, लाइसेंस


पहले हमारे घरों को साफ करने के लिए कपड़े के लत्ता का इस्तेमाल किया जाता था आज आधुनिक समय में वाइपर की जरूरत होता है। और स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरूकता फैलाने से बाजार में सफाई उपकरणों की मांग भी बढ़ गई है। इन्हीं में से एक है फ्लोर वाइपर जिसका इस्तेमाल हर कोई करता है। चाहे बाथरूम में, रसोई में, ड्राइववे के लिए हर जगह फ्लोर वाइपर की जरूरत होती है।  इसलिए फ्लोर वाइपर निर्माण व्यवसाय आपके लिए एक बहुत ही लाभदायक व्यवसाय साबित हो सकता है। तो आज हम इस लिख में आपको फ्लोर वाइपर बिजनेस के बारे पूरी जानकारी देंगे।


{tocify} $title={Table of Contents}

फ्लोर वाइपर बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे (How to start floor wiper making business in hindi)

फ्लोर वाइपर बनाने का बिज़नेस के बारे में निचे पूरे बिस्तार से जानकारी दी गयी हैं।

फ्लोर वाइपर बनाने के लिए सामग्री (Raw Material)

सबसे पहले जानते हैं इस बिज़नेस के लिए आवश्यक कच्चे माल के बारे में। जो हैं -
  • पीपी कणिकाओं (PP granules)
  • लोहे के पाइप (iron pipe)
  • ईवा रबर शीट (EVA rubber sheets)
  • पीवीसी स्लीव (PVC sleeve)
  • प्लास्टिक कीलक (Plastic rivets)
  • लोहे की ब्रशिंग (iron brushing)

और पैकिंग के लिए - पीई फिल्म रोल (PE film roll) और डिब्बों (Cartons) आदि की जरूरत होती है।

फ्लोर वाइपर बनाने के लिए सामग्री कहा से ख़रीदे (From where to buy Raw Material)

फ्लोर वाइपर बनाने के लिए बताये गए सारे सामग्री को आप इसे बनाने वाली मैन्युफैक्चरर या होल सेल मार्केट से भी खरीद सकते हैं। इसके अलाबा आप चाहे तोह यह को ऑनलाइन से भी खरीद सकते हैं। आपको जहा से भी कम कीमत पर मिलता हैं आप वहा से ही इस सामग्री को खरीद सकते हैं।

फ्लोर वाइपर बनाने की प्रक्रिया (Floor wiper Making Process)

  • प्रोसेस की बात करे तो फ्लोर वाइपर बनाने के लिए सबसे पहले वाइपर बेस के बाहरी प्लास्टिक का निर्माण किया जाता है।
  • इसके लिए प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन का उपयोग किया जाता है। इस मशीन में सबसे पहले वांछित प्रोफ़ाइल डाई को मशीन में सटीक स्थान पर लगाया जाता है।
  • अब पीपी कणिकाओं को इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन के हॉपर में डाला जाता है। जहां यह पिघलता है और मोल्ड द्वारा मशीन में अंतःक्षिप्त हो जाता है।
  • ठंडा करने के बाद इसे मशीन से निकाल लिया जाता है।अब प्लास्टिक बॉडी के आयाम के अनुसार, ईवा शीट को वांछित लंबाई और चौड़ाई में काट दिया जाता है। जो रिवेट्स की मदद से प्लास्टिक बेस में मैन्युअल रूप से फिट किए जाते हैं।
  • इसके साथ ही स्क्रू प्रेस मशीन की मदद से झाड़ियों को लोहे के पाइप में फिट किया जाता है।
  • अब लोहे के पाइपों को पीवीसी स्लीव से ढक दिया जाता है और हीट सिकोड़ने वाली पैकेजिंग मशीन(shrink packaging machine) में डाला जाता है। ताकि पीवीसी स्लीव को इस लोहे के पाइप पर लपेटा जा सके।
  • अब इस लोहे के पाइप और वाइपर बेस को पैक कर बाजार में सप्लाई किया जाता है।

फ्लोर वाइपर बनाने के ब्यापार में कुल लागत (Floor Wiper Business Total Cost)

फ्लोर वाइपर बनाने के ब्यापार को बड़े स्तर पर करने के लिए 55 लाख रुपये से 60 लाख रुपये तक के निवेश की जरूरत होगी। बड़े स्तर पर ऑटोमेटिक मशीन का इस्तेमाल होता हैं जिसके कारण इस में इन्वेस्ट भी जादा करना होता हैं।

लेकिन शुरुआती स्तर पर सिंगल इंजेक्शन मशीन और अन्य उपकरणों से आप इस व्यवसाय को 15 लाख से 20 लाख रुपये के निवेश से शुरू कर सकते हैं। 

फ्लोर वाइपर बनाने का मशीन (Floor wiper Making Machine)

फ्लोर वाइपर बनाने का इस पूरी प्रक्रिया में प्रयुक्त मशीन और उपकरण इस प्रकार हैं -                                                                                                
संख्यामशीनरी
1.इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन (injection molding machine)
2.हाथ पेंच प्रेस (hand screw press)
3.ऊर्ध्वाधर फोम काटने की मशीन (vertical foam cutting machine)
4.हीट श्रिंक पैकेजिंग मशीन (heat shrink packaging machine)
5.पाउच सीलिंग मशीन (pouch sealing machine)
6.हथौड़ा (hammer)

फ्लोर वाइपर बिज़नेस के लिए जगह (Area)

फ्लोर वाइपर व्यवसाय को शुरू करने के लिए लगभग 3500 वर्ग फुट से 4000 वर्ग फुट के क्षेत्र की आवश्यकता होती है।

इस व्यवसाय को प्रारंभिक स्तर पर शुरू करने के लिए लगभग 1500 वर्ग फुट से 1800 वर्ग फुट के क्षेत्र की आवश्यकता होगी। यह जगह आपके बिज़नेस के ऊपर भी निर्भर करता हैं आप जितने बड़े स्तर पर करेंगे आपको जगह भी उतना ही ज्यादा लगेगा।

फ्लोर वाइपर बनाने का लेबर और इलेक्ट्रिसिटी (Labour & Electricity)


लेबर : इस पूरी प्रक्रिया को करने के लिए आपको लगभग 12 से 15 कर्मचारियों की आवश्यकता होगी। आप इसे प्रारंभिक स्तर पर 6 से 8 श्रमिकों के साथ शुरू कर सकते हैं।

इलेक्ट्रिसिटी : बड़े स्तर पर इस प्रकार के प्लांट को चलाने के लिए आवश्यक बिजली लोड कनेक्शन 45 किलोवाट से 50 किलोवाट तक है।

और यदि आप इस व्यवसाय को प्रारंभिक स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो 15 किलोवाट से 20 किलोवाट के विद्युत भार की आवश्यकता होगी।

फ्लोर वाइपर बनाने का ब्यापार की लाइसेंस (License)

फ्लोर वाइपर व्यवसाय के लिए जरुरी लाइसेंस की बात करे तो -

  • एनओसी आग, सुरक्षा और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जीएसटी GST
  • उद्यम (UDYAM) की जरूरत होगी।

इसके अलाबा आप चाहे तोह इस बिज़नेस के लिए सरकार द्वारा चलाये जाने वाला योजनाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।

फ्लोर वाइपर बिज़नेस की लाभ (Floor wiper business profit)

बताए गए तरीके से आप फ्लोर वाइपर बिज़नेस को शुरू करते हैं तो आप इस व्यवसाय के माध्यम से आसानी से 10% से 12% का लाभ मार्जिन अर्जित कर सकते हैं। आप इस बिज़नेस में अच्छे से मार्किट रिसर्च और मार्केटिंग करगे तो इससे भी ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं।


और पढ़े :

निष्कर्ष

दोस्तों आशा करता हु की फ्लोर वाइपर बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे इसके बारे में आपको सारे जानकारी दे पाया हु।बताए गए तरीके से और आप खुद इस बिज़नेस की अच्छे से मार्किट रिसर्च करके इसे शुरू कर सकते हैं।

तो ऐसे ही नए नए बिज़नेस आइडियाज के बारे में जानने के लिए हुमा विजिट करते रहिये। और इस बिज़नस से जुड़ी कोई भी क्वेश्चन हैं तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछिए। धन्यवाद



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)