टी बैग बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें (How to Start Tea bag making business in hindi) टी बैग बिजनेस के प्रकार, कच्चे माल, मशीन, लाइसेंस, कुल लागत
भारत में सबसे लोकप्रिय चाय काली चाय है, जिसका सबसे बड़ा उत्पादक असम राज्य है। भारत में शायद ही कोई घर हो जहां दिन में एक बार भी चाय नहीं बनती हो। हर घर में शहरीकरण के कारण दिन की शुरुआत एक कप चाय से होती है। चाय का बाजार में विकास हर साल बढ़ता ही जाता है। और इसके साथ साथ आज के समय पर ज्यादा तर शहर में टी बैग का मांग भी बढ़ती ही जा रही है। आप भी टी बैग बनाने का व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं। कैसे करेंगे? आइए उसके बारे में पूरे विस्तार से जानते हैं।
शुरू करें टी बैग बनाने का व्यवसाय (Start Tea bag making business in hindi)
आप कैसे टी बैग बनाने का व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं उसके बारे में निचे बताये गए हैं -
टी बैग बनाने का कच्चा माल (Tea bag raw materials)
टी बैग बनाने के लिए ज्यादा कुछ कच्चा माल का आवश्यकता नहीं पड़ता। इस बिज़नेस में जो कच्ची सामग्री का जरुरत होती हैं वह हैं -
- चाय पत्ती (Tea leaf)
- फिल्टर पेपर (Filter paper)
- पैकेजिंग मैटेरियल (Packaging Material)
टी बैग बनाने में इस्तेमाल होने वाले फिल्टर पेपर 'अबका फाइबर' से बनाए जाते हैं। और यह फाइबर केलो की पत्ती से प्राप्त किया जाता हैं।
टी बैग बनाने का कच्चा माल कहा से ख़रीदे
चाय पत्ती को खरीदने के लिए आप आपके शहर या शहर के आस पास के किसी भी चाय पत्ती बेचने वाले ब्यापारी से थोक कीमत पर इसे खरीद सकते हैं।
और फिल्टर पेपर ,पैकेजिंग मैटेरियल जिसे चीज़ों को उसे बनाने वाली निर्माता से या फिर ऑनलाइन के जरिए भी खरीद सकते हैं। इस बिज़नेस की कच्ची सामग्री जैसे - चाय पत्ती,फिल्टर पेपर और पैकेजिंग मैटेरियल के दाम उसके क्वालिटी के आधार पर तय किया जाता हैं।
यानि की अगर आप अच्छे क्वालिटी के चाय पत्ती लेते हैं तो आपको 300 रूपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से मिल जाएगी, वही अगर आप थोड़ी कम क्वालिटी वाली चाय पत्ती लेते हैं तो वह आपको 100 से 150 रूपए में मिल जाएगी।
चाय पत्ती के प्रकार (Types of tea leaves)
अगर आप टी बैग बनाने का व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं, तो आपको चाय की विभिन्न प्रकार के बारे में जानकारी होनी चाहिए। मूल रूप से चाय चार से पांच प्रकार की होती हैं -
- सफेद चाय (White Tea)
- हरी चाय (Green Tea)
- ऊलोंग चाय (Oolong Tea)
- काली चाय (Black Tea)
- हर्बल चाय (Herbal Tea)
सफेद चाय : भारत,चीन और थाईलैंड देश में उगाई जाती हैं और यह चाय पत्ती चीनी कमीलया और सिनेसिस पौधो के पत्ते से बनाये जाते हैं।
हरी चाय : ग्रीन टी का सेबन काफी अधिक किया जाता हैं,क्यूंकि यह स्वस्त के लिए काफी अच्छी होती हैं।
ऊलोंग चाय : यह चाय चाइना सहित कही देशों में काफी प्रसिद्ध हैं लेकिन हमारे देश में इस प्रकार के चाय को जादातर नहीं पिया जाता हैं। अगर आप चाय का ब्यापार अन्यो देशो में करना छाते हैं तो आप ऊलोंग टी बैग बनाकर इसका एक्सपोर्ट उन देशों में कर सकते हैं।
काली चाय : ब्लैक टी का सेबन भारत में क्या जाता हैं और यह चाय पत्त्ति बाजार में बिकने वाली अन्यो प्रकार की चाय पत्तिओ में से स्वाद में काफी स्ट्रांग होती हैं।
हर्बल चाय : हर्बल टी में जड़ी बूटि, फूल और फल का मिश्रण होता हैं।
टी बैग बनाने की मशीन (Tea bag making machine)
इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको जिन मशीनों की आवश्यकता होगी वे हैं -
- टी बैग मशीन
- टी ब्लेंडिंग मशीन
- टी बैग फिलिंग मशीन
- पंच सीलिंग मशीन
- टी बैग पैकेजिंग मशीन
- वेगहिंग स्केल
इस बिज़नेस के लिए आपको यह सारे मशीनरी और कुछ अन्य उपकरण की जरुरत पड़ेगी। यह सारे मशीनरी को आप मशीन निर्माता या ऑनलाइन से खरीद सकते हैं।
टी बैग बनाने की प्रक्रिया (Tea bag making process)
टी बैग बनाने का प्रक्रिया बहुत ही आसान हैं, तो आइए अब उसके बारे में जानते हैं -
- सबसे पहले कच्चे माल और अन्य सभी जड़ी बूटियों को उचित मात्रा में मिलाया जाता है।
- फिर इसे टी बैग मशीन के हॉपर में डाल दिया जाता है।
- टी बैग मशीन की मदद से, चाय को छोटे टी बैग्स में पैक करने के बाद सीलिंग की जाती है।
- जिसके बाद उन्हें नालीदार बक्सों (Corrugated box) में पैक कर बाजार में बेचने के लिए भेज दिया जाता है।
आप चाहे तोह बल्क पैकेजिंग या 100 ग्राम से 500 ग्राम तक पैकेजिंग करके भी आपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं। जिसके लिए आपको पंच सीलिंग मशीन की आवश्यकता होगी।
टी बैग पैकेजिंग कैसे करे (Tea bag packaging)
टी बैग बनाने की बिज़नेस में पैकेजिंग एक जरुरी चीज़ होती हैं। पहले जानते हैं इस बिज़नेस में पैकेजिंग के लिए किस चीज़ का जरुरत होती हैं।
- फिल्टर पेपर
- नालीदार बक्सों
- प्लास्टिक के प्रिंटेड छोटे पैक्टेड
बनाये हुए टी बैग के पैकेजिंग के लिए दो तरह के मशीन की आवश्यकता पड़ती है वह है - पैकेजिंग मशीन और पंच सीलिंग मशीन। इस मशीनो की मदद से आप आसानी से टी बैग की पैकिंग कर पाएंगे।
टी बैग व्यवसाय के लिए आवश्यक जगह और लेबर (Area & man power)
जगह : टी बैग व्यवसाय को आप छोटे स्तर पर 600 से 900 वर्ग फुट जगह पर भी कर सकते हो। और बड़े स्तर पर करने के लिए लगभग 1000 से 1500 वर्ग फुट जगह की जरुरत पड़ेगी।
लेबर : और बात किया जाये इस बिज़नेस की लेबर के बारे में तो बड़े स्तर पर आपको 6 से 10 लेबर चाहिए। जिसमे 2 से 3 कुशल और 3 से 4 अकुशल लेबर होना चाहिए और दूसरी तरफ छोटे स्तर पर आप 2 से 3 लेबर के साथ भी शुरू कर सकते हो।
टी बैग व्यवसाय के लिए लाइसेंस (licence)
हर कोई बिज़नेस शुरू करने के लिए उस बिज़नेस की कुछ पंजीकरण करबाना जरुरी होता हैं। टी बैग व्यवसाय के लिए जो जो पंजीकरण करबाना आवश्यक होती है वह हैं -
- Fssai लाइसेंस (Fssai license)
- जीएसटी नंबर (GST number)
- उद्योग अधार (Udyog adhar)
- भारत का चाय बोर्ड से लाइसेंस (Tea board of india)
- ट्रेडमार्क (Trademark)
यह सारे पंजीकरण को करवाने के बाद आप आपके बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं।
टी बैग व्यवसाय का मार्केटिंग और मार्किट रिसर्च (marketing or market research)
मार्किट रिसर्च : टी बैग बनाने की बिज़नेस को शुरू करने से पहले आप इस बिज़नस से जुड़ी मार्किट की अच्छे से रिसर्च कर ले। मार्किट रिसर्च की मदद से आपको पता चल सकेगा कि आपके द्वारा बनाए जाने वाली टी बैग का कहा ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं, और किन जगहों पर आप इन्हें बेच सकते हैं।
साथ ही आप टी बैग बना कर बेचने वाली कंपनी से जुड़ी हुए रिसर्च भी कर ले ताकि आपको पता चल सके की आप आपके किन् प्रतिस्पर्धा कंपनी से हैं। और इन कंपनी द्वारा इस उत्पाद के कितने मूल्य हैं, कितना मूल्य में इसे बनाया जाता हैं और किनता मूल्य में बेचा जाता हैं।
मार्केटिंग : बिज़नेस में अच्छा खासा मुनाफा कमाने के लिए आपको अधिक से अधिक टी बैग बेचने होंगे। और इसके लिए आपको अच्छे से मार्केटिंग भी आना चाहिए।
बनाये हुए टी बैग को बाजार में थोक ब्यापारी के जरिए बेचने के अलाबा आप चाहे तोह सीधे तोर पर किसी रेस्टोरेंट, होटल या ऑफिस वालों से संपर्क करे। उन्हें बल्क में भी टी बैग बेच सकते हैं।
टी बैग को और भी कही जगह पर बेच सकते हैं, जैसे - होल सेल मार्केट, खुदरा विक्रेता, सुपरमार्केट, मॉल, स्थानीय दुकान।
और इसके साथ आप ऑनलाइन पर भी अमेज़न, फिल्पकार्ड जैसे और भी बड़े बड़े ई-कॉमर्स साइट्स पर अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं। इसके अलाबा अपना एक वेबसाइट और इंस्टाग्राम पेज भी बना सकते हैं।
टी बैग व्यवसाय की कुल लागत (Tea bag business investment)
अब बात करते हैं टी बैग व्यवसाय की कुल लागत के बारे में। टी बैग व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको लगभग 6 से 10 लाख रूपए की आवश्यकता पड़ेगी।जिसमे लाइसेंस कॉस्ट,मशीनरी का कॉस्ट,कच्चा माल का कॉस्ट और कुछ अन्य खर्चे भी शामिल हैं। अगर आप छोटे स्तर से शुरू करना चाहते हो तो आपको इससे भी कम लागत की जरुरत होगी।
4 किलो चाय की पत्तियों का एक बैग 1 किलो चाय पाउडर पैदा करता है। ब्लैक टी करीब 200 रुपये प्रति किलो में बिकती है (निर्माताओं के लिए)। इसलिए, 50 रुपये विनिर्माण लागत के रूप में देखते हुए (30-60 रुपये प्रति किलो से भिन्न हो सकता है) लाभ अच्छा है।
और पढ़े :
- ग्रीन टी प्रसंस्करण व्यवसाय
- चाई पैकेजिंग व्यवसाय शुरू करें
- ब्रेड बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
- काली मिर्च पाउडर बनाने का व्यवसाय कैसे करें
निष्कर्ष
आशा करता हु की आपको टी बैग बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें इसके बारे में सभी जानकारी दे पाया हु।बताए गए तरीके से और अच्छे से मार्किट रिसर्च करनेके बाद आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हो।
आप अच्छे से मार्केटिंग करेंगे तो इसेसे और भी ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं और आपका एक ब्रांड भी बना सकते हैं। ऐसे ही नए बिज़नेस आइडियाज के बारे में जानने के लिए हमे विजिट करते रहिये। धन्यवाद
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों)
1/ टी बैग का प्राइस कितना हैं ?
टी बैग का प्राइस उसके क्वालिटी पर निर्भर करता हैं मार्किट में अलग दाम के टी बैग मिल जाता हैं,क्वालिटी के हिसाब से इसके दाम तय किया जाता है।
2/ आप टी बैग का व्यवसाय कैसे शुरू करे ?
टी बैग का व्यवसाय शुरू करने के लिए पहले आपको इसके मार्केट रिसर्च करने हैं। फिर इसमें इन्वेस्ट करना हैं कच्चा माल,मचिनार्य खरीदना हैं और बिज़नेस की लाइसेंस करवाना हैं।
3/ टी बैग के लिए प्रयुक्त सामग्री क्या है?
टी बैग के लिए प्रयुक्त सामग्री मैं से आपको चाय पत्ती ,फिल्टर पेपर और पैकेजिंग मैटेरियल की आवश्यकता पड़ेगी।