कम खर्चे में शुरू करे यह बिजनेस [Top 10] Small Business Ideas in Hindi 2022

Business Thought in Hindi
0

शीर्ष 10 लघु उद्योग [कम लागत का बिजनेस] (Top 10 Small Business Ideas in Hindi) जानिए 10 लघु उद्योग बिज़नेस आइडियाज के बारे में


दोस्तों हम सबको ऐसे छोटे बिजनेस आईडिया की मांग रहती हैं, जिसको हम कम लागत में या बिना कुछ इन्वेस्टमेंट किये घर बैठे बैठे शुरू कर सके। और इसके साथ जिसमें अधिक संभाव्यता हो और ग्रोथ भी अच्छा हो। मतलब छोटे से शुरू करके बाद में अगर आपको उस बिज़नेस को बढ़ाना हैं तो आप उसे बड़े स्तर पर भी कर सकते हो।

तो आज हम आपको कुछ ऐसे लघु उद्योग बिजनेस आइडियाज के बताएँगे जिसको आप बिना कुछ निबेश किये या कम इन्वेस्ट करके अपने घर से ही शुरू कर सकते हो। और बाद में जाकर उसे बड़े स्तर का स्टार्टअप या फिर उसका एक बड़ा बिज़नेस बना सकते हो।

Top 10 small business ideas in hindi

{tocify} $title={Table of Contents}


Top 10 Small Business Ideas in hindi (शीर्ष 10 लघु उद्योग बिज़नेस आइडियाज)

शीर्ष 10 कम लागत का बिजनेस आइडियाज के बारे में निचे पूरी डिटेल्स के साथ बताये गए हैं -

01/ डिलीवरी का बिजनेस (Delivary Business)

दोस्तों स्मॉल बिजनेस आइडियाज में सबसे पहले नाम आता हैं डिलीवरी बिजनेस का। इस बिज़नेस में अपने देखा होगा ZomatoSwiggy जैसे कंपनी आलरेडी मार्किट में हैं।

लेकिन क्या आपको पता हैं जो लोकल शॉप होती हैं आज भी उनको प्रोडक्ट शहर में ही डिलीवर करने में बहुत प्रॉब्लम आती हैं।

बड़े शहर में इन चीज़ों के लिए कही सारे स्टार्टअप हैं जैसे wefast, Dunzo। लेकिन आज भी छोटे शहर में इसके प्रॉब्लम आती हैं। 

अगर आप खुद्की एक डिलीवरी कंपनी बना रहे हो जो कि सिर्फ शहर के अंदर ही डिलीवर करेगी तो वह कंपनी बहुत तेज़ी से ग्रो कर सकती हैं।

आप पर डिलीवरी का 40 से 50 रूपए का चार्ज कर सकते हो। अब इस बिज़नेस की सबसे बरिआ बात यह हैं की आप जब इसे शुरू करेंगे तो बहुत सारे रेस्टोरेंट्स वाले वह भी आपसे कनेक्ट हो जायेंगे। क्यूंकि जो भी रेस्टोरेन्ट्स अभी जोमैटो, स्विगी में है उनको बार बार कमीशन पे करना पड़ता हैं जोमैटो या स्विगी वालो को। तो वह डायरेक्ट आपसे कनेक्ट हो जायेंगे और अपने कस्टमर का आर्डर फ़ोन कॉल पर लेंगे और आप की सर्विस को यूज़ करेंगे प्रोडक्ट डिलीवर करने के लिए।

और जो डिलीवर का चार्ज हैं यह तो कस्टमर का लगेगा। तो जितने भी रेस्टूरेंट, छोटे दुकान वाले हैं यह सब आपसे कनेक्ट होंगे और एकदम बेसिक इन्वेस्टमेंट से खुद ही एक गाड़ी के साथ अपनी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हो। 

आपका बिज़नेस एकबार पॉपुलर होने पर आप आपके साथ बहुत सारे डिलीवरी बॉयज को रख सकते हो और साथ ही साथ अपना एक वेबसाइट और ऍप भी बना सकते हो।

इसके अलाबा आप अमेज़न जैसे बड़े कंपनी के साथ जुड़कर अमेज़न डिलीवरी फ्रेंचाइजी लेकर भी यह बिज़नस कर सकते हैं।

02/ रेंट का बिजनेस (Rental Business)

दूसरा जो स्मॉल बिजनेस आइडियाज हैं वह हैं रेंट का बिजनेस। यानि कि आपने चल समपत्ति को रेंट पर देना। हमारे आस पास या हमारे घर में ही देखो बहुत सारे ऐसे चीज़ हैं जिसको आप रेंट पर दे सकते हो।

जैसे आप स्कूटर या बाइक होते हैं उनको रेंट पर दे सकते हो अभी के समय पे तो कंप्यूटर या लैपटॉप जैसे चीज़ो को भी रेंट पर देते हैं।

असलमे बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो कैमरा को भी रेंट पर देते हैं। और इस तरह से आप अपने चल समपत्ति से भी अच्छा खासा एक पैसिव इनकम कर सकते हो। अगर आप गोवा गए हो तो देखे होंगे की लोग अपने बाइक,स्कूटी को भी रेंट पर देते हैं और उससे भी पैसा कमाते हैं। 

और ऐसे कही सारे बारे बारे स्टार्टअप भी हैं जो इस रेंट के बिज़नेस के ऊपर अपना एक पूरा स्टार्टअप बनाये हैं। जैसे - 'Flyrobe' जहां से आप ड्रेस रेंट पर ले सकते हो और पहनने के बाद उसको वापस कर सकते हो।

एकबार रेंट का यह बिज़नेस अच्छा चला तो इससे सबसे बड़ी कमाई होती हैं, जब कोई भी इंसान आपके प्रोडक्ट को खराब करे तो।

आप अपना प्रोडक्ट जब भी किसी को देते हो तो आप उसे एक एग्रीमेंट सिग्न करबाते हो की इस प्रोडक्ट में कुछ भी डैमेज होने पर आप उनसे एक फी चार्ज करोगे।तो आप उस फी से भी अच्छा रेवेन्यू कमा सकते हो।

03/ इंडोर प्लांट बिजनेस (Indoor plants business)

दोस्तों तीसरा जो बिज़नेस मॉडल हैं यह आज के समय पर बहुत ट्रेंडिंग पर हैं। और यह बिज़नेस हैं इंडोर प्लांट सेल करने का बिज़नेस।

आज काल ज्यादा तर लोग खास करके शहर में अपने घर में,लिविंग रूम में इंडोर प्लांट्स को रखना चाहते हैं।इस प्लांट्स के काही सारे बेनिफिट्स भी हैं और साथ ही यह बालकनी,खिरकी जैसे जगह पर बहुत अच्छा दीखता हैं। और घर में ऑक्सीज़न लेवल भी मेन्टेन रखता हैं।

यह ऐसे एक प्रोडक्ट हैं जिसे अमेज़न जैसे कोई ई-कॉमर्स साइट्स से खरीद नहीं सकते। क्यूंकि अमेज़न, फ्लिपकार्ड वाले इस तरह के प्लांट्स को नहीं बेचती। तो आप अगर आपके लोकल एरिया में इसका काम शुरू कर रहे हैं तो आप बहुत तेजी से ग्रो कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके साथ साथ आप फ्लावर पॉट्स,गार्डनिंग उपकरण को भी सेल कर सकते हो।

04/ गिफ्ट डेकोरेट/गिफ्ट हैंपर बनाने का बिजनेस (Gift decorate/gift hamper Business)

अब चौथा जो बिज़नेस आइडियाज हैं जिसे आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हो वह हैं गिफ्ट डेकोरेट करना या गिफ्ट हैंपर बनाना। यह सर्विस आज कल सोशल मेदिए पर खास करके इंस्टाग्राम पे बहुत ज़ादा ट्रेंड पर हैं।

आप इंस्टाग्राम पर बहुत सारे ऐसे पेजेस देखे होंगे जो गिफ्ट को डेकोरेट करते हैं या गिफ्ट हैंपर बनाते हैं। इस तरह की बिज़नेस आप कम कीमत पर और घर से शुरू कर सकते हैं। इस बिज़नेस की मार्जिन भी काफी अच्छी हैं।

आप एक गिफ्ट हैंपर के अन्दर ज्यादा से ज्यादा क्या रखते हो चॉकलेट्स रखते हो,फोटो फ्रेम्स रखते हो,कोई खाने की चीज़ रखते हो,कैंडल्स रखते हो और थोड़ा कुछ डेकोरेशन का आइटम रखते हो। इसमें जो भी चीज़ हैं वह 500 से 1000 रूपए के अंदर आसानी से बन जाता हैं और जिससे आप 1000,2000,3000 रूपए पर भी सेल्ल कर सकते हो।

इस बिज़नस का प्रोसेस बहुत ही सिंपल हैं पहले खुद के गिफ्ट का दो चार सैंपल बना लो फिर उसकी अच्छे से फोटो लो और अपनी खुद का एक इंस्टाग्राम पेज बनाओ,थोड़े समय में आपको इंस्टाग्राम पर डीएम में आर्डर आना शुरू हो जायेंगे। 

इस बिज़नेस को आप बड़े स्तर पर भी कर सकते हो अगर आपके बिज़नेस अच्छा ग्रो करता हैं तो आप खुद्की एक ईकॉमर्स वेबसाइट भी बना सकते हो जो सिर्फ गिफ्ट की होगी। 

05/ एचआर रिक्रूटर बिजनेस (HR recruiter Business)

दोस्तों पाचवा जो बिज़नेस आइडियाज हैं इसको अगर आप थोड़ा दिमाग लगाकर करते हो तो आप इसेसे बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। और यह बिज़नेस हैं एचआर(HR) रिक्रूटर एजेंट की, एचआर(HR) मतलब ह्यूमन रिसोर्स (Human Resource)। 

एचआर रिक्रूटर वह होते हैं जो कंपनी के लिए लोगो को हायार करता हैं। बहुत सारे बारे कंपनी होती हैं जिनको लोगो को हायार करना होता हैं, तो यह एचआर रिक्रूटर (HR recruiter) के पास आता हैं कंपनी को जैसा बंदा चाहिए कंपनी के रेक्विरेमेंट को देखते हैं। जो भी कैंडिडेट्स हैं उनकी इंटरव्यू लेते हैं और उन कैंडिडेट्स को कंपनी से कनेक्ट करती हैं। 

अगर किसी भी कैंडिडेट्स की जॉब लगती हैं तो इन एचआर रिक्रूटर को दो तरफ से इनकम जनरेट होती हैं। कंपनी वाले तो सैलरी देते ही हैं उसके साथ जिस बन्दे की जॉब लगी हैं वह भी इस एचआर रिक्रूटर को पे करता हैं। 

इस तरह की बिज़नेस आप फ्रीलांसर (freelancer) बेसिस पर भी कर सकते हो यह जरुरी नहीं हैं की आपको किसी कंपनी में जॉब करना पड़ेगा। आप बारे कंपनी से कनेक्ट हो सकते हो और ऑनलाइन फेसबुक जॉब हैं, इनडीड जैसे साइट्स हैं यहाँ से आपको बहुत सारे ऐसे लोग मिल जायेंगे आज के समय पे जिनको नौकरी की जरुरत हैं। उनको अच्छी कंपनी में प्लेस करबाओ और बीच में दोनों से ही अपने सर्विस की फीस कमाओ।

06/ वॉयस ओवर सर्विस (Voice over service)

छठा जो बिज़नेस आइडियाज हैं यह आइडिया काफी कमाल की हैं, इसमें आपको कुछ करने की जरुरत नहीं हैं सिर्फ आपको बोलने की जरुरत हैं। अगर आपको  सिर्फ़ अच्छे से बोलना आता हैं कोई भी भाषा में तो आप अपनी ऑनलाइन इनकम कर सकते हो घर बैठे काम करके।

और इसकी इन्वेस्टमेंट में आपको सिर्फ 650 से 700 रूपए का ही जरुरत परेगा और वह है एक माइक खरीदने की, यह हैं की वॉयस ओवर सर्विस (Voice over service) प्रोवाइड करना।

दोस्तों ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनको वॉयस ओवर चाहिए होती हैं। और यह आप अपने घर में बैठ के स्क्रिप्ट को पढ़के वॉयस को रिकॉर्ड करके उनको एक ऑडियो फाइल भेज सकते हो और उस ऑडियो को बनाने के लिए आपको पैसे मिलेंगे।

आप आसानी से अमेज़न से एक बूयाह का माइक खरीद सकते हो और अपने फ़ोन से ही अपने वॉयस को रिकॉर्ड कर सकते हो। और एक मोबाइल एप्प हैं लेक्सिस ऑडियो एडिटर नाम का उसका यूज़ कर सकते हो अपने वौइस् को और भी अच्छा बनाने के लिए। और फिर आपके जो वॉयस ओवर हैं उसे सेल कर सकते हो। 

अब बात आता हैं सेल कहा करे? तो सेल करने के लिए आप फ्रीलान्स कर सकते हो। ऐसे ही एक वेबसाइट हैं fiverr.com करके यहाँ पर लोग अपने सर्विसेज बेचते हैं। तो आप यहाँ पर जा के रजिस्टर हो सकते हो फ्री में ही और fiverr पे आपको गिग बनाना होगा फिर आपको वॉयस ओवर का काम आना शुरू हो जायेगा।

आप उस वौइस् ओवर को कम्पलीट करेंगे तो आपको fiverr से पेमेंट मिल जायेगा। वौइस् ओवर का जो स्क्रिप्ट हैं वह आपको आपके क्लाइंट ही प्रोवाइड करेगा,आपका काम सिर्फ इतना ही रहेगा की आपको उस स्क्रिप्ट को पढ़ना हैं और उस रिकॉर्ड ऑडियो को आपके क्लाइंट को भेजना हैं।

07/ सब्जियों की डिलीवरी का बिजनेस (Processed Vegetables Delivery)

अब सातवीं जो बिज़नेस आइडियाज हैं यह बहुत प्रॉफिटेबल एक बिज़नेस हैं। और यह हैं सब्जियों की डिलीवरी (Processed Vegetables Delivery) करने का बिज़नेस।

यह चीज़ बड़े बड़े शहर में आलरेडी आ चुकी हैं अब यह छोटे शहर में आना शुरू हुआ हैं।

इस बिज़नेस में आप एक दिन पहले से ही अपने कस्टमर से सब्जियों का आर्डर ले लेते हो उसके बाद अगले दिन आप उस सब्जी को अपने कस्टमर के रेक्विरेमेंट के हिसाब से प्रोसेस्ड करते हो,और फिर पैक करके कस्टमर को डिलीवर करते हो।

इस बिज़नेस में सबसे बरिआ चीज़ यह हैं की आपको कोई भी सब्जी स्टॉक में नहीं रखना पड़ता। आपको आर्डर एक दिन पहले ही मिल जाता हैं,आर्डर मिलने के बाद आप उस चीज़ को सास्ते में डायरेक्ट मंडी में जाकर खरीद लेते हो। और फिर उसे आप प्रोसेस्ड करते हो,और उसको ज्यादा रेट मैं आपके क्लाइंट को बेचते हो। इस बिज़नेस को आप बहुत तेज़ी से ग्रो कर सकते हो और बाद में जा के खुद का एक वेबसाइट बना सकते हो ताकि आपके जो कस्टमर हैं जो बड़े बड़े सोसाइटी में रहते हैं वह डायरेक्ट आपके वेबसाइट पर आके आर्डर कर सकता हैं।

08/ पुनर्विक्रय का व्यवसाय (Reselling Business)

अब दोस्तों आठवां जो बिज़नेस हैं वह हैं रीसेल्लिंग (Reselling) यानि की पुनर्विक्रय का व्यवसाय

इस बिज़नेस में आप अपने प्रोडक्ट को होल सेलर से ले कर आगे अपने कस्टमर को बेचते हो। आप सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक में अपना खुदका एक बिज़नेस प्रोफाइल बना सकते हो। 

और उसके अंदर होल सेलर द्वारा दी गई प्रोडक्ट के फोटोज को रखते हो और उसे प्रमोट करते हो। और जब भी आपको आपके कस्टमर से ऑर्डर मिलता हैं तो आप उस प्रोडक्ट के आर्डर को वापस आपने होल सेलर को देते हो।

वह होल सेलर उस प्रोडक्ट को डायरेक्ट आपके कस्टमर के पास डिलीवर कर देता हैं। और बिच में आप एक कमीशन कमाते हो, इस बिज़नेस को आप फ्री में ही शुरू कर सकते हो फिर बाद में जब आपका बिज़नेस बड़ी लेवल का हो जाये तो आप खुदका एक वेबसाइट या मोबाइल एप्प भी बनबा सकते हैं।

09/ स्वस्थ भोजन डिलीवरी का बिजनेस (Healthy meal delivary business)

अब हमारे जो नौवां बिज़नेस आइडियाज हैं वह हैं स्वस्थ भोजन डिलीवरी का बिजनेस। आज के समय पे ज्यादा तर लोग अपने स्वास्त को अच्छा करने के लिए स्वस्थ भोजन के मांग में करती हैं। 

बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो हर दिन योग करते हैं,gym जाते हैं जो अपने स्वास्त को लेके बहुत ज्यादा सचेत हैं। 

ऐसे लोग हाई प्रोटीन,कम कैलोरी हो,जिसमे नमक-मिर्ची कम हो,ज्यादा तेल न हो इस तरह के स्वास्थ्य कर खाना प्रेफर करता हैं।

इस तरह के स्वास्थ्य कर खाना डिलीवरी का बिजनेस का बहुत तेज़ी से ग्रो हो सकती हैं।

और यह एक ऐसे आइडियाज हैं जिसमे आप अच्छा पैसा कमा सकते हो ,जिसमे आपको रेकरिंग पेमेंट मिलेगी। अगर कोई बक्ति आप से एकबार खाना ले रहे हैं और आपकी प्रोडक्ट क्वालिटी अच्छा हैं तो वह आपके पास बार बार आएगा।

इसके साथ आप gym वालो से,योग सेंटर से कांटेक्ट कर सकते हो आपने प्रोडक्ट को आसानी से सेल करने के लिए। और आपके यह बिज़नेस अच्छा चलने पर आप ख़ुदका एक अच्छा स्टार्टअप भी बना सकते हो।

10/ मार्केटिंग और प्रमोशन का बिजनेस (Marketing & promotions business)

दोस्तों अब जो आखरी बिज़नस आइडियाज हैं वह हैं मार्केटिंग और प्रमोशन का बिजनेस। यह एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस प्लान हैं जो दूसरे लोगो के बिज़नेस को चलाते हैं। 

आपने देखा होगा आपके आस पास जो लोकल बिज़नेस हैं वह आज भी पुराने तरीके से मार्केटिंग करते हैं। जैसे न्यूज़ पेपर में,बिल बोर्ड में या ख़ुदका फ्लेक्स लगाकर मार्केटिंग करते हैं। लेकिन अब समय के साथ साथ मार्टेटिंग में भी काफी बदलाव आया हैं।

अब ही के समय पे आपको बिज़नेस के मार्केटिंग के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।आज भी ज्यादा टार बिज़नेस के पास इतना समय नहीं रहता हैं की वह प्रॉपर मार्केटिंग कर सके। अगर आप बेसिक ऑनलाइन मार्केटिंग भी सीख गए तो आप अच्छा

खासा पैसा कमा सकते हो और खुदकी एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी शुरू कर सकते हो। और यह मार्केटिंग आप ऑनलाइन,ऑफलाइन दोनों तरह से ही कर सकते हो। 

और पढ़े :


निष्कर्ष

आसलमे दोस्तों आज के समय पे लोगो के पास समय नहीं हैं, तो आप जिस भी तरीके से लोगो की समय को बचा सकते हो आप वहां पर आपने कमाई कर सकते हो।

इस आर्टिकल में हमने आपको 10 ऐसे बिज़नेस आइडियाज (Top 10 Small Business ideas) के बारे में बताये जिसको आप घर बैठे काम इन्वेस्टमेंट या फ्री में शुरू कर सकते हो और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। और अगर आपका बिज़नेस अच्छा चलता हैं तो बाद में जा कर अपना एक बड़ा स्टर का स्टार्टअप भी बना सकते हो। 

आप अगर इन बिज़नेस आइडियाज को अपने लोकेशन पे इम्प्लीमेंट करते हो तो आपको काफी ज्यादा ग्रो देखने को मिल सकता हैं।

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों)

लघु उद्योग बिजनेस के बारे में आपके अक्सर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न -

1. आज के समय में कौन सा बिजनेस करें?

आज के समय पे आपको वही बिज़नेस करना चाहिए जिसको आप ऑनलाइन ले जा सकते हो। क्यूंकि आज के समय पे मार्केटिंग से ले कर बिज़नस के सारे चीज़ ऑनलाइन पर ही किया जाता हैं, और ऑनलाइन करने पर आपकी बिज़नस में काफी ग्रो हो सकता हैं।

2. शहर में कौन सा बिजनेस करें?

शहर में आपको थोड़ा स्मार्ट तरीके से बिज़नेस करना होता हैं। शहर में आप बहुत सारे बिज़नेस को कम इन्वेस्ट करके कर सकते हो। जैसे - फ़ूड डेलिवरी, गिफ्ट डेकोरेट, इंडोर प्लांट, रीसेल्लिंग बिजनेस इत्यादि।

3. बिजनेस की शुरुआत कैसे करें?

कोई भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए पहले आप कोनसी बिज़नेस करेंगे वह सेलेक्ट करना हैं,और उसके हिसाब से इन्वेस्ट करना हैं, फिर छोटे बिज़नेस हो तो खुदही और बड़े स्तर पर कुछ लेबर के साथ सब कुछ सेटअप करके शुरू करना हैं।

4. घर बैठे कौन सा बिजनेस करें?

घर बैठे बिजनेस करने के लिए ऑनलाइन बिजनेस ही सबसे अच्छा हैं। अब ऑनलाइन पर बहुत सारे बिज़नेस होता हैं, जैसे - यूटूबेर, डिजिटल मार्केटर,ब्लॉगगेर ,इंस्टग्रामेर इत्यादि। इसके अलाबा आप घर बैठे केक बनाने का बिज़नेस,गिफ्ट डेकोरेट जैसे बिज़नेस को कर सकते हो।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)