LPG गैस पाइप का व्यवसाय शुरू करे | Start LPG Gas Pipe Making Business in hindi

Business Thought in Hindi
0

शुरू करे LPG गैस पाइप बनाने का व्यवसाय (Start LPG Gas Pipe Making Business in Hindi) LPG गैस पाइप बनाने का कच्चे माल ,मशीन ,कुल लागत ,लाइसेंस सारे जानकारी


एक समय था जब मिट्टी के चूल्हे पर बनाये जाने वाला खाना पेट भरने के साथ-साथ आराम का एहसास देता था। जिसके बाद हम चूल्हे से एलपीजी (LPG) के उपयोग में आए हैं और अब पीएनजी (PNG) के उपयोग में आ गए हैं। सिलेंडर द्वारा एलपीजी का उपयोग करने के लिए, गैस स्टोव को पाइप से जोड़ा जाता है। जिसके लिए बड़ी संख्या में LPG Gas pipe का उपयोग किया जाता है। कोई भी रिसाव और क्षतिग्रस्त पाइप जीवन के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकते हैं। इसलिए उनका निर्माण उनके गुणवत्ता मानकों को ध्यान में रखकर किया जाता है। तो आइए आज हम जानते हैं की आप कैसे LPG गैस पाइप बनाने का व्यवसाय को बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते हैं और सफलता पा सकते हैं।

LPG Gas Pipe Making Business

{tocify} $title={Table of Contents}


LPG गैस पाइप बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे (How to Start LPG Gas Pipe Making Business in Hindi)

LPG गैस पाइप बनाने का व्यवसाय को निचे बताया गए तरीके से क्या जा सकता हैं -

LPG गैस पाइप बनाने का सामग्री (Raw material) 

LPG गैस पाइप बनाने के लिए काफी सारे कच्चे सामग्री का जरुरत होता हैं। जैसे -                          

संख्याकच्चा माल कीमत
1.Rubber (रबर) -
2.PVC Mandrel (पीवीसी मांडरेल) -
3.Wire (वायर) -
4.Carbon (कार्बन) -
5.Calcium (कैल्शियम) -
6.Zinc (जिंक) -
7.Silica (सिलिका) -
8.Colour (रंग) -

बताया गए सारे कच्चे सामग्री के इस्तेमाल से आप गैस पाइप बना सकते हैं। गैस पाइप बनाने का यह सारे कच्चे माल को आप होल सेल मार्केट, मैन्युफैक्चरर या ऑनलाइन से भी खरीद सकते हैं। आपको जहां पर यह सामग्री कम कीमत पर मिले आप वहा से इसे ख़रीदे।

LPG गैस पाइप बनाने की मशीन (LPG Gas Pipe Making Machine)

अब जानते हैं LPG गैस पाइप बनाने की मशीन के बारे में। एक गैस पाइप बनाने का प्लांट को शुरू करने के लिए कही सारे मशीन का आवश्यकता पड़ता है। जैसे -

  • Mixing Mill (मिक्सिंग मिल)
  • Extruder (एक्सट्रूडर)
  • Dispersion Kneader (डिस्पेरशन कनैडेर)
  • Braiding Machine (ब्रेडिंग मशीन)
  • Steam Vulcanizer Machine (स्टीम वल्केनाइज़र मशीन)
  • Wrapping Machine (रैपिंग मशीन)
  • Film Sealing Machine (फिल्म सीलिंग मशीन)
  • Compressor (कंप्रेसर)

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको बताये गए सारे मशीनरी का जरुरत परेगा। यह भी दो तरह के होते हैं आटोमेटिक और सेमी आटोमेटिक मशीन, आप आपके बजट के हिसाब से कोई भी मशीनरी को मैन्युफैक्चरर या ऑनलाइन से खरीद सकते हैं।

LPG गैस पाइप बिजनेस जगह (LPG Gas pipe business Area)

LPG गैस पाइप बनाने का बिज़नेस में आपको लगभग 4000 से 5000 स्क्वायर फीट जगह की जरुरत होगी। जिसमे प्रोडक्शन एरिया 2500 से 2800 स्क्वायर फीट,कच्चे माल स्टोरेज 500 से 800 स्क्वायर फीट और तैयार माल स्टोरेज 800 से 1000 स्क्वायर फीट भी शामिल हैं। 

लेकिन छोटे स्तर पर आप इस बिज़नेस को 2000 स्क्वायर फीट जगह पर भी कर सकते हो।

LPG गैस पाइप बनाने का तरीका (LPG gas pipe making process)

अब हम जानते हैं LPG गैस पाइप बनाने की पुरे प्रक्रिया के बारे में -

  • स्टेप/1 : सबसे पहले LPG पाइप बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल को खरीद कर रखा जाता है। इसे पहले चरण में बनाने के लिए कच्चे माल का रासायनिक सूत्रीकरण तय करना होता है।
  • स्टेप/2 : फिर इसे मनचाहे मिश्रण में डिस्पेरशन कनैडेर मशीन में डाल दिया जाएगा। जहां यह अच्छी तरह मिक्स होकर आटे के रूप में आ जाएगा।

आमतौर पर दो रंग के आटे का आटा बनाया जाता है -

  1. काला (Black)
  2. नारंगी (Orenge)

आप अपने अनुसार रंग भी तय कर सकते हैं।

  • स्टेप/3 : अब इसे मिक्सिंग मिल में डाला जाएगा ताकि रबर शीट के रूप में आ जाए। काली चादरें को फिर एक्सट्रूडर में डाली जाती हैं। जहां से यह रबर मैंड्रेल के ऊपर लपेटता है।
  • स्टेप/4 : अब इस ट्यूब पर ब्रेडिंग मशीन की मदद से तारों की रैपिंग की जाती है। और फिर इसे रोल फॉर्म में स्टोर किया जाता है।
  • स्टेप/5 : अब इस रोले को दुबारा एक्सट्रूडर से पास करते हुए उस पर नारंगी रबर की चादर लपेट दी जाती है।
  • स्टेप/6 : अब उस पर कपड़ा लपेट दिया जाता है जिसके बाद सारी तैयार सामग्री वल्केनाइजेशन के लिए वल्केनाइजर में जाता है।
  • स्टेप/7 : उसके बाद कपड़ा खोल दिया जाता है और भीतरी पीवीसी मांडरेल को उच्च दबाव से निकाला जाता है।
  • स्टेप/8 : अब आपका पाइप तैयार है जिसके बाद इन पाइपों को आवश्यक लंबाई के अनुसार काट दिया जाता है। अब गुणवत्ता जांच के बाद तैयार एलपीजी पाइपों को पैक कर बाजार में बिक्री के लिए भेजा जाता है।

LPG गैस पाइप की पैकिंग (LPG gas pipe packing)

गैस पाइप बनानेके बाद इसकी पैकिंग करना बहुत ही आसान हैं। गैस पाइप का पैकिंग के लिए दो चीज़ों का जरुरत होता हैं एक हैं पैकेजिंग मशीन और दूसरे हैं प्लास्टिक पैकेट। इसे पैक करने का पैकेजिंग मशीन तथा पैकेजिंग सामग्री आपको बाजार में कम कीमत पर मिल जायेगा।

आप पैकेजिंग सामग्री को बाजार से थोक खरीद के भी ला सकते हैं। और इसे आपके ब्रांड का लोगो और डिटेल्स के साथ प्रिंट भी कर सकते हैं, यह आपके ऊपर डिपेंड करता हैं।

आप जब भी आपके प्रोडक्ट का पैकिंग करे, मार्केट की डिमांड को देखते हुए करे। बाजार में उस प्रोडक्ट का जिस तरह से पैकिंग किया जाता हैं उसी हिसाब से करे।

LPG गैस पाइप बिजनेस के लिए पंजीकरण (License)

आपको पता हैं की हर बिज़नेस की लाइसेंस का आवश्यकता होती हैं। ऐसे ही LPG गैस पाइप बिजनेस में भी कही सारे लाइसेंस या पंजीकरण का जरुरत होता हैं। जैसे -

  1. UDYAM
  2. Goods and Services Tax
  3. Nov from fire Department
  4. Bureau of Indian Standards
  5. International Organization for Standardization
  6. Indian Oil Corporation Limited
  7. Bharat Petroleum Corporation

गैस पाइप बनाने का बिज़नेस में कुकी आप एलपीजी गैस का प्रोडक्ट बना रहे हो और यह एक सेफ्टी चीज़ होता हैं। इसी लिए आपको लाइसेंस में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन का भी पंजीकरण करबाना परता हैं।

LPG गैस पाइप बिजनेस की कुल कीमत और प्रॉफिट (LPG Gas Pipe Business cost & profit)

आइए अब सबसे महत्वपूर्ण जानकारी पर आते हैं और जानते हैं कि LPG गैस पाइप व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको कितने निवेश की आवश्यकता होगी और उससे आप कितना प्रॉफिट कमा सकते हैं।

निवेश :

निवेश की बात करें तो LPG गैस पाइप व्यवसाय के लिए लगभग 20-से 22 लाख रुपये निवेश करना होगा।

प्रॉफिट :

और प्रॉफिट की बात करे तो आप इस बिज़नेस में 10 से 12% का प्रॉफिट कमा सकते हैं।

इस बिज़नेस की कच्चे माल और मशीनरी का कीमत ज्यादा होता हैं। जिसके कारण आपका इन्वेस्टमेंट भी ज्यादा हैं, लेकिन सही से मार्केटिंग करके आप और भी ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।

LPG गैस पाइप बिजनेस का मार्केटिंग (Marketing)

कोई भी बिज़नेस का मार्केटिंग एक इम्पोर्टेन्ट चीज़ होती हैं, इसके ऊपर ही आपके प्रॉफिट निर्भर करता हैं। LPG गैस पाइप बिजनेस का मार्केटिंग आप कुछ इस तरह से कर सकते हैं।

शुरुआत में आप आपके शहर के छोटे-बड़े हार्डवेयर स्टोर या एलपीजी गैस डीलर को भी रेकमेंड कर सकते हैं।

इससे साथ साथ शुरुआत में आपको मार्किट से थोड़ा कम कीमत पर प्रोडक्ट को बेचना होगा। और आपके प्रोडक्ट अच्छा हैं तो वह आप से फिर खरीदेगा। जिससे धीरे धीरे मार्किट में आप अपना एक जगह बना सकते हैं।

इसके अलाबा आप आपके प्रोडक्ट को ऑनलाइन साइट्स और होल सेल मार्केट पर भी बेच सकते हैं। अगर आप मार्केटिंग नहीं कर पा रहे हैं तो आप प्रोडक्ट पे ध्यान दे और मार्केटिंग के लिए कोई दूसरा बंदा रखें जो आपके मार्केटिंग को संभालेगा।

LPG गैस पाइप बनाते समय सावधानियां (Precautions)

यह न केवल घरों पर बल्कि रेस्तरां, ढाबों में बल्कि उद्योगों में भी किसी भी अन्य जरूरतों के लिए खाना पकाने जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करता है। इसलिए LPG गैस पाइप बनाते समय कुछ बात ध्यान में रखना चाहिए।

LPG गैस पाइप एक सेफ्टी चीज़ होने के कारण इसे बनाने में कोई उल्टा सीधा न करे, इसके पूरे प्रोसेस को समझ कर और लेबर को भी समझा फेर इसे बनाये।

इसे बनाते समय कही सारे रासायनिक का इस्तेमाल किया जाता हैं। इसी लिए गैस पाइप बनाते समय सावधाणी से बनाये। ताकि कोई लेबर का नुकसान न हो।

और पढ़े


निष्कर्ष

आशा करता हु की आपको LPG गैस पाइप बनाने का व्यवसाय से जुडी सारी जानकारी दे पाया हूँ। अगर आपको इस बिज़नेस को लेके कोई संशय हैं तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

तो बताया गया तरीका से और आपके खुदकी स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल करके आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हो। इसे स्टार्ट करने में ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत होती हैं लेकिन बाद में आप इससे अच्छा प्रॉफिट भी कमा सकते हैं।

ऐसे नए नए बिज़नेस थॉट के बारे में जानने के लिए हमे विजिट करते रहिये, धन्यवाद।


FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

LPG गैस पाइप बनाने का व्यवसाय के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न -

1. LPG गैस पाइप बनाने के लिए कितना लेबर चाहिए ?

LPG गैस पाइप बनाने के लिए आपको 10 से 15 की लेबर जरुरत होगी। जिसमे 4 से 5 कुशल और 6 से 8 अकुशल लेबर भी शामिल हैं।

2. LPG गैस पाइप बिजनेस में कितना इलेक्ट्रिसिटी का जरुरत होता हैं ?

LPG गैस पाइप बिजनेस में 30 से 35 किलोवाट्ट इलेक्ट्रिसिटी का जरुरत होता हैं। जिस पर आप इस बिज़नेस से जुडी सारे मशीनरी को चला सकते हैं।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)